Typhoon Ragasa: टाइफून रागासा ने चीन समेत इन देशों में मचाई तबाही, ताइवान में 17 लोगों की मौत

Typhoon Ragasa: टाइफून रागासा ने चीन, ताइवान समेत कई देशों में भारी तबाही मचाई है. इस तूफान में कई लोगों की जान चली गई है. जबकि सैकड़ों कारें और दर्जनों घर तबाह हो गए हैं. चीन में 20 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है.

Typhoon Ragasa: टाइफून रागासा ने चीन, ताइवान समेत कई देशों में भारी तबाही मचाई है. इस तूफान में कई लोगों की जान चली गई है. जबकि सैकड़ों कारें और दर्जनों घर तबाह हो गए हैं. चीन में 20 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Typhoon Ragasa

टाइफून रागासा ने मचाई तबाही, कई लोगों की मौत Photograph: (Social Media)

Typhoon Ragasa: टाइफून रागासा ने बुधवार को चीन में जमकर तबाही मचाई. इसके साथ ही हांगकांग में इस समुद्री तूफान ने हाहाकार मचा दिया. जहां सैरगाहों पर लैंपपोस्ट से भी ऊंची लहरें देखने को मिली. उधर ताइवान और फिलीपींस में टाइफून रागासा ने भारी तबाही मचाई है. भारी तबाही मचाने के बाद भी ये तूफान दक्षिणी चीनी तट पर समुद्र को खतरनाक बना हुआ है. ताइवान में एक काउंटी में बाढ़ से सड़कें जलमग्न हो गई हैं और दर्जनों वाहन पानी में बह गए हैं. ताइवान में अब तक 17 लोगों के मारे जाने की खबर है. जबकि उत्तरी फिलीपींस में 10 लोगों की मौत हुई है.

Advertisment

चीन में निकाले गए 20 लाख से ज्यादा लोग

रागासा टाइफून ने चीन में भारी तबाही मचाई है. चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, दक्षिणी चीन के आर्थिक केंद्र, ग्वांगडोंग प्रांत में 20 लाख से ज्यादा लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है. वहीं चुआनदाओ शहर के एक मौसम केंद्र ने दोपहर के समय अधिकतम 241 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार वाली तेज हवाएं दर्ज की हैं. जो जियांगमेन शहर में रिकॉर्ड रखने की शुरुआत के बाद से अब तक की सबसे तेज़ रफ़्तार बताई गई है. वहीं सरकारी प्रसारक सीसीटीवी ने बताया है कि तूफ़ान बुधवार शाम करीब 5 बजे यांगजियांग शहर के हेलिंग द्वीप के तट पर पहुंचा. इस दौरान केंद्र के पास अधिकतम 144 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चलीं.

तेज हवाओं से इमारत और पेड़ हुए तहस-नहस

इस समुद्री तूफान ने चीन, ताइवान, हांगकांग और फिलीपींस में जमकर तबाही मचाई है. तेज हवाओं के चलते सैकड़ों पेड़ और दर्जनों इमारतें तहस-नहस हो गई हैं. भारी बारिश के चलते कई इलाके जलमग्न हो गए हैं और बाढ़ आ गई है. माना जा रहा है टाइफून रागासा पश्चिम की ओर बढ़ता रहेगा, जिसके कारण गुरुवार को गुनाग्शी क्षेत्र में कुछ रेल सेवाएं स्थगित की गई हैं. चीनी अधिकारियों ने राहत कार्यों के लिए करोड़ों डॉलर आवंटित किए हैं. तूफान के बाद से एक दर्जन से ज्यादा शहरों में स्कूल, कारखाने और परिवहन सेवाएं निलंबित करनी पड़ी हैं.

इस साल चीन में आने वाला 18वां तूफान है रागासा

बताया जा रहा है कि चीनी तट पर आने वाला सबसे शक्तिशाली तूफ़ान रागासा इस साल आने वाला 18वां तूफ़ान है. आधिकारिक मीडिया ने इस बारे में जानकारी दी है. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, पूर्वी ताइवान के हुआलिएन काउंटी में, मंगलवार को तूफान के कारण बैरियर झील के फटने से 17 लोगों की मौत हो गई जबकि 32 लोग घायल हुए हैं. वहीं 17 लोग अभी भी लापता हैं. मरने वालों में ज्यादातर बुजुर्ग शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: PM Modi Rajasthan Visit: राजस्थान के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, बांसवाड़ा से देंगे 1.80 लाख करोड़ की सौगात

ये भी पढ़ें: UP News: मथुरा-वृंदावन का दौरा करेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, ट्रेन से पहुंचेगी कृष्ण जी की नगरी

world news in hindi taiwan china Powerful Typhoon Typhoon China Typhoon Typhoon Ragasa
Advertisment