/newsnation/media/media_files/2025/09/25/pm-modi-rajasthan-visit-2025-09-25-06-50-11.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Photograph: (DD)
PM Modi Rajasthan Visit: पीएम मोदी गुरुवार यानी 25 सितंबर को एक बार फिर से राजस्थान के दौरे पर जा रहे हैं. इस दौरान वे बांसवाड़ा से राजस्थान को करीब एक लाख 80 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. जिसके तहत पीएम मोदी कई परियोनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इसमें 2800 मेगावाट की माही बांसवाड़ा परमाणु विद्युत परियोजना भी शामिल है. जिसका पीएम मोदी गुरुवार को शिलान्यास करने वाले हैं. बता दें कि माही बांध के पास बनने वाली ये परियोजना परमाणु ऊर्जा मिशन के तहत तैयार की जा रही है. जिसपर करीब 42 हजार करोड़ रुपये का खर्च आएगा.
देश की आठवीं परमाणु परियोजना का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बांसवाड़ा में जिस परमाणु परियोजना का शिलान्यास करने जा रहे हैं वह देश की आठवीं परमाणु परियोजना होगी. इसके साथ ही पीएम मोदी 700-700 मेगावाट की चार इकाइयों का भी शिलान्यास करेंगे. बता दें कि इसके पहले रिएक्टर का निर्माण अगले अप्रैल 2026 तक शुरू हो सकता है. जो साढ़े पांच साल में बनकर तैयार होगा.
राजस्थान में कल होने वाले विकास कार्यक्रम से राज्य के साथ-साथ देश की ऊर्जा सुरक्षा को नई मजबूती मिलने वाली है। बांसवाड़ा में दोपहर बाद करीब 1.45 बजे 1 लाख 22 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करूंगा। इनमें एटॉमिक पावर प्रोजेक्ट्स के साथ ही हेल्थ,…
— Narendra Modi (@narendramodi) September 24, 2025
वहीं अक्टूबर में दूसरी इकाई का भी निर्माण शुरू होगा. दो साल के भीतर तीसरी और चौथी यूनिट के निर्माण का काम भी शुरू हो जाएगा. इन परियोजनाओं के पूरा होने में कुल आठ वर्ष का समय लगेगा. बता दें कि फिलहाल देश में सात परमाणु परियोजनाओं में 22 रिएक्टर काम कर रहे हैं. जिनकी क्षमता 6,780 मेगावाट है. इनमें से राजस्थान का रावतभाटा परमाणु ऊर्जा संयंत्र देश के सबसे बड़े स्टेशनों में शामिल है. बता दें कि भारत अपनी परमाणु क्षमता को 2031-32 तक बढ़ाकर 22,480 मेगावाट तक करने के लक्ष्य पर अग्रसर है. गुरुवार को जिस परियोजना का शिलान्यास किया जाएगा वो इस मिशन में मील का पत्थर साबित होगी. परियोनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के बाद पीएम मोदी जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें: चुनाव आयोग का ऐलान, नाम जोड़ना हो या हटाना, अब बिना आधार लिंक मोबाइल नंबर नहीं होगा संभव
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: बांग्लादेश को हराकर Asia Cup 2025 के फाइनल में पहुंचा भारत, अभिषेक के बाद कुलदीप और बुमराह का धमाल