IND vs BAN: बांग्लादेश को हराकर Asia Cup 2025 के फाइनल में पहुंचा भारत, अभिषेक के बाद कुलदीप और बुमराह का धमाल

IND vs BAN: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर-4 में बांग्लादेश को 41 रनों से हराकर भारत फाइनल में पहुंच गया है. टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए. बांग्लादेश के लिए सैफ हसन ने 69 रनों की पारी खेली.

IND vs BAN: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर-4 में बांग्लादेश को 41 रनों से हराकर भारत फाइनल में पहुंच गया है. टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए. बांग्लादेश के लिए सैफ हसन ने 69 रनों की पारी खेली.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs BAN Asia Cup 2025

IND vs BAN Asia Cup 2025 Photograph: (Social Media)

IND vs BAN: भारत ने बांग्लादेश को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर-4 में 41 रनों से हरा दिया है. इसी के साथ सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया एशिया कप 2025 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गए है. भारत के दिए 169 रनों के जवाब में बांग्लादेश की टीम 127 रनों पर सिमट गई. बांग्लादेश के लिए अकेले सैफ हसन ने 69 रन बनाए. किसी बल्लेबाज ने उनका साथ नहीं दिया. कुलदीप यादव ने 3 विकेट चटकाए.

Advertisment

बांग्लादेश की रही थी खराब शुरुआत

169 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने 87 रन पर ही 5 विकेट गंवा दिए. तनजिद हसन (1), परवेज हुसैन इमोन (21), तौहीद हृदोय (7), शमीम हुसैन (0,) कप्तान जाकेर अली (4)  रन बनाकर चलते बने. इसके बाद मोहम्मद सैफुद्दीन के रूप में बांग्लादेश को छठां झटका लगा. मोहम्मद सैफुद्दीन 4 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद देखते ही देखते बांग्लादेश की पूरी टीम 127 रनों पर सिमट गई.

सैफ हसन की पारी बांग्लादेश की नहीं आई काम

बांग्लादेश के ओपनर सैफ हसन ने अकेले 51 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 5 छक्के लगाए. परवेज हुसैन इमोन और सैफ हसन के अलावा बांग्लादेश का कोई बल्लेबाजा दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया. 

कुलदीप यादव ने चटकाए 3 विकेट

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए. वहीं वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 18 रन खर्च कर 2 विकेट झटके. जबकि अक्षर पटेल को 1 सफलता मिली. हार्दिक पांड्या ने 2 ओवर में 14 रन देकर कोई विकेट नहीं लिए.

ऐसी रही टीम इंडिया की बल्लेबाजी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 6 विकेट पर 168 रन बनाए. अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों पर 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 75 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं हार्दिक पांड्या ने 29 गेंद पर 38 रन बनाए. शुभमन गिल ने 29 रनों का योगदान दिया. वहीं बांग्लादेश के लिए रिशाद हुसैन ने 2 विकेट लिए. जबकि तन्जीम हसन साकिब, मोहम्मद सैफुद्दीन और मुस्तफिजुर रहमान को 1-1 सफलता मिली. 

यह भी पढ़ें:  IND vs BAN: मुस्तफिजुर रहमान ने रचा नया इतिहास, सूर्या का विकेट लेते ही ऐसा करने वाले बने बांग्लादेश के पहले गेंदबाज

यह भी पढ़ें:  IND vs BAN: शुभमन गिल ने लगाया 89 मीटर लंबा छक्का, बांग्लादेश टीम में मचाई खलबली, वीडियो हुआ वायरल

Kuldeep Yadav Saif Hassan IND vs BAN Asia Cup 2025 cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment