नेतन्याहू के खिलाफ तुर्किये भड़का, गाजा नरसंहार के आरोप में जारी किया गिरफ्तारी वारंट

इस्तांबुल अभियोजक कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, 37 संदिग्धों में इजरायल के रक्षा मंत्री काट्ज, राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-ग्वीर और सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल इयाल जमीर के नाम भी शामिल किए हैं.

इस्तांबुल अभियोजक कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, 37 संदिग्धों में इजरायल के रक्षा मंत्री काट्ज, राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-ग्वीर और सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल इयाल जमीर के नाम भी शामिल किए हैं.

author-image
Mohit Saxena
New Update
Benjamin Netanyahu

netanyahu Photograph: (ANI)

तुर्किये ने इजरायल को लेकर सख्त रुख अपना लिया है. फिलस्तीन में इजरायल के हमले को यहां की सरकार ने नरसंहार की संज्ञा दी है. इसे लेकर इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी सरकार के आला अधिकारियों के खिलाफ कथित नरसंहार के लिए गिरफ्तारी वारंट को जारी किया है. इस्तांबुल अभियोजक कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, सूचीबद्ध 37 संदिग्धों में इजरायल के रक्षा मंत्री काट्ज, राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-ग्वीर और सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल इयाल जमीर के नाम भी शामिल किए हैं.  

Advertisment

ये भी पढ़ें: दिल्ली में IGI Airport पर फ्लाइट्स लेट होने के पीछे क्या साइबर अटैक थी वजह? जानें IT मंत्रालय ने क्या कहा

मानवता के खिलाफ अपराध का आरोप लगाया

तुर्किये ने इजरायल पर नरसंहार और मानवता के खिलाफ अपराध का आरोप लगाया. इजरायल ने गाजा में व्यवस्थित रूप से अंजाम दिया है. बयान में 'तुर्किये -फलस्तीनी  मैत्री अस्पताल' का उल्लेख है. इसे तुर्किए ने गाजा पट्टी में तैयार किया था. इस पर मार्च में इजरायल ने बमबारी की थी. 

इजराइल ने वारंट को पीआर स्टंट बताया

बीते वर्ष तुर्किये ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में इजरायल पर नरसंहार का आरोप लगाते हुए. दक्षिण अफ्रीका के केस में अपना समर्थन दिया. डोनाल्ड ट्रंप की क्षेत्रीय शांति योजना के 10 अक्टूबर से तबाह फलस्तीनी क्षेत्र में एक नाजुक युद्धविराम है. इजराइल ने इस वारंट को पीआर स्टंट बताया. इजरायली विदेशी गिदोन सार ने एक्स पर कहा कि इजरायल तानाशाह एर्दोआन के नवीनतम पीआर स्टंट को पूरी तरह से अस्वीकार करता है.

ये भी पढ़ें: Operation Pimple: कश्मीर घाटी में सेना का ताबड़तोड़ एक्शन, दो आतंकी हो गए ढेर

Benjamin Netanayahu
Advertisment