/newsnation/media/media_files/2025/04/04/Zb1dSPSz2fONHKq3oMig.jpg)
Delhi IGI airport Photograph: (File Photo)
Delhi IGI Airport: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (IGIA) पर गुरुवार को उड़ानों में हुई देरी को लेकर प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्रालय का बयान सामने आया है. मंत्रालय के एक अधिकारी ने साफ किया है कि यह देरी किसी साइबर हमले की वजह से नहीं हुई है. अधिकारी ने बताया कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के सॉफ्टवेयर को अपग्रेड करने के दौरान तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके चलते उड़ानों की योजना से जुड़ा ऑटोमैटिक अपडेट सिस्टम काम करना बंद कर गया. उन्होंने कहा, 'यह कोई साइबर अटैक नहीं है, बल्कि तकनीकी गड़बड़ी है.'
जानकारी रखने वाले सूत्रों के मुताबिक, आईटी मंत्रालय ने शुक्रवार सुबह स्थिति की जांच की थी ताकि साइबर हमले की आशंका को खारिज किया जा सके. इसके बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी औपचारिक रूप से बताया कि यह मामला तकनीकी गड़बड़ी का है, न कि किसी साइबर हमले का.
इसलिए आई यात्रियों को परेशानी
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा देश का सबसे व्यस्त हवाईअड्डा है, जहां रोजाना 1,500 से अधिक उड़ानें संचालित होती हैं. फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट 'फ्लाइटरडार24' के अनुसार, गुरुवार को अकेले 513 उड़ानें देरी से रवाना हुईं. इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा और कई उड़ानें घंटों तक रनवे पर खड़ी रहीं.
DIAL ने जारी किया था ये बयान
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने एक बयान जारी कर बताया कि उड़ान संचालन में आई बाधा 'ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम' में चल रही तकनीकी समस्या के कारण हुई. यह सिस्टम एटीसी की फ्लाइट प्लानिंग प्रक्रिया का अहम हिस्सा है, जो उड़ानों के समय और दिशा निर्धारण में मदद करता है.
यह भी पढ़ें: IGI Airport पर 300 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट, जानिए क्या था सिस्टम फेल्योर का कारण
हालांकि, एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने जानकारी दी है कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) का ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (AMSS) पूरी तरह से ठीक कर लिया गया है और अब यह सामान्य रूप से काम कर रहा है.
यह भी पढ़ें: Delhi IGI Airport की तकनीकी खामी दूर, AMSS सिस्टम बहाल, उड़ानें जल्द होंगी सामान्य
यह भी पढ़ें: Delhi Airport: आईजीआई एयरपोर्ट के ATC में आई तकनीकी खराबी, 100 से ज्यादा उड़ाने प्रभावित
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us