/newsnation/media/media_files/2025/01/19/RB0bSAVPRNn5tqTdnaRs.jpg)
दिल्ली एयरपोर्ट के ATC में आई तकनीकी खराबी Photograph: (Social Media)
Delhi Airport: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) सिस्टम में शुक्रवार सुबह अचानक से तकनीकी खराबी आ गई. जिसके चलते आईजीआई एयरपोर्ट पर विमान के संचालन में परेशानी आ रही है. इस वजह से यहां से अभी विमानों का संचालन ठप हो गया है. फिलहाल आईजीआई एयरपोर्ट ने ना तो विमान उड़ान भर पा रहे हैं और ना ही विमानों की लैंडिंग हो पा रही है. बताया जा रहा है कि एटीसी में आई खराबी के चलते 100 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित हुई हैं.
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली एयरपोर्ट के एटीसी में एक सॉफ्टवेयर से संबंधित कोई समस्या आ गई है. जिसके चलते आईजीआई एयरपोर्ट पर विमानों का संचालन नहीं हो पा रहा है और कई उड़ानों में देरी हुई है. एयर इंडिया और स्पाइसजेट समेत कई एयरलाइन्स की उड़ानें प्रभावित हुई हैं, जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
At least 100 flights have been delayed at Delhi’s Indira Gandhi International Airport (IGIA) due to a technical issue with the Air Traffic Control (ATC) system: Delhi Airport https://t.co/8q1DPueFv5
— ANI (@ANI) November 7, 2025
आईजीआई एयरपोर्ट ने जारी किया बयान
एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) में आई तकनीकी खामी के संबंध में दिल्ली एयरपोर्ट ने एक बयान भी जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि, "एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल (ATC) सिस्टम में तकनीकी समस्या के कारण, IGIA पर उड़ान संचालन में देरी हो रही है. उनकी टीम DIAL सहित सभी हितधारकों के साथ मिलकर इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने की कोशिश कर रही है. ऐसे में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी फ्लाइट से जुड़े सभी अपडेट्स संबंधित एयरलाइन्स से कर सकते हैं." इसके साथ ही आईजीआई ने इस तकनीकी समस्या से पैदा हुई परेशानी पर खेद भी जताया है. आईजीआई एयरपोर्ट के मुताबिक, एटीसी में आई तकनीकी खामी के चलते कम से कम 100 उड़ानों में देरी हुई है.
स्पाइसजेट ने भी यात्रियों को दी ये सलाह
इसके साथ ही स्पाइसजेट एयरलाइन ने भी अपने यात्रियों को सलाह दी है. एयरलाइंस ने कहा कि है कि दिल्ली में एयर ट्रैफिक कंट्रोल की भीड़ की वजह से सभी आगमन और प्रस्थान करने वाली उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. ऐसे में स्पाइसजेट ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी उड़ान का स्टेटस चेक करते रहें. जिससे उन्हें कोई दिक्कत ना हो.
ये भी पढ़ें: Delhi Air Pollution: दिल्ली के हवा गुणवत्ता सूचकांक में नहीं हो रहा सुधार, 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया AQI
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us