Delhi Airport: आईजीआई एयरपोर्ट के ATC में आई तकनीकी खराबी, 100 से ज्यादा उड़ाने प्रभावित

Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट से शुक्रवार सुबह से विमान उड़ान नहीं भर पा रहे हैं. बताया जा रहा है कि इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) के एटीसी में तकनीकी खराबी आ गई है. जिसके चलते आईटीआई एयरपोर्ट से विमान उड़ान नहीं भर पा रहे हैं.

Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट से शुक्रवार सुबह से विमान उड़ान नहीं भर पा रहे हैं. बताया जा रहा है कि इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) के एटीसी में तकनीकी खराबी आ गई है. जिसके चलते आईटीआई एयरपोर्ट से विमान उड़ान नहीं भर पा रहे हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Delhi Airport Flight

दिल्ली एयरपोर्ट के ATC में आई तकनीकी खराबी Photograph: (Social Media)

Delhi Airport: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) सिस्टम में शुक्रवार सुबह अचानक से  तकनीकी खराबी आ गई. जिसके चलते आईजीआई एयरपोर्ट पर विमान के संचालन में परेशानी आ रही है. इस वजह से यहां से अभी विमानों  का संचालन ठप हो गया है. फिलहाल आईजीआई एयरपोर्ट ने ना तो विमान उड़ान भर पा रहे हैं और ना ही विमानों की लैंडिंग हो पा रही है. बताया जा रहा है कि एटीसी में आई खराबी के चलते 100 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित हुई हैं.

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली एयरपोर्ट के एटीसी में एक सॉफ्टवेयर से संबंधित कोई समस्या आ गई है. जिसके चलते आईजीआई एयरपोर्ट पर विमानों का संचालन नहीं हो पा रहा है और कई उड़ानों में देरी हुई है. एयर इंडिया और स्पाइसजेट समेत कई एयरलाइन्स की उड़ानें प्रभावित हुई हैं, जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

आईजीआई  एयरपोर्ट ने जारी किया बयान

एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) में आई तकनीकी खामी के संबंध में दिल्ली एयरपोर्ट ने एक बयान भी जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि, "एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल (ATC) सिस्टम में तकनीकी समस्या के कारण, IGIA पर उड़ान संचालन में देरी हो रही है. उनकी टीम DIAL सहित सभी हितधारकों के साथ मिलकर इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने की कोशिश कर रही है. ऐसे में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी फ्लाइट से जुड़े  सभी अपडेट्स संबंधित एयरलाइन्स से कर सकते हैं." इसके साथ ही आईजीआई ने इस तकनीकी समस्या से पैदा हुई परेशानी पर खेद भी जताया है. आईजीआई एयरपोर्ट के मुताबिक, एटीसी में आई तकनीकी खामी के चलते कम से कम 100 उड़ानों में देरी हुई है.

स्पाइसजेट ने भी यात्रियों को दी ये सलाह

इसके साथ ही स्पाइसजेट एयरलाइन ने भी अपने यात्रियों को सलाह दी है. एयरलाइंस ने कहा कि है कि दिल्ली में एयर ट्रैफिक कंट्रोल की भीड़ की वजह से सभी आगमन और प्रस्थान करने वाली उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. ऐसे  में स्पाइसजेट ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी उड़ान का स्टेटस चेक करते रहें. जिससे उन्हें कोई दिक्कत ना हो.

ये भी पढ़ें: Delhi Air Pollution: दिल्ली के हवा गुणवत्ता सूचकांक में नहीं हो रहा सुधार, 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया AQI

ये भी पढ़ें: Bihar Elections 2025 Live Updates: पीएम मोदी की आज बिहार में दो चुनावी जनसभा, औरंगाबाद और भभुआ में करेंगे रैली को संबोधित

IGI Airport Delhi Airport
Advertisment