/newsnation/media/media_files/2025/11/07/bihar-election-2025-2025-11-07-09-47-48.jpeg)
बिहार विधानसभा चुनाव
Bihar Elections 2025 Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो चुका है. पहले चरण में ऐतिहासिक मतदान दर्ज किया गया. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में करीब 65 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें लगभग 3.75 करोड़ मतदाताओं ने 121 निर्वाचन क्षेत्रों में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. यह बिहार के चुनावी इतिहास में पहले चरण में अब तक की सबसे अधिक मतदान है. इसके साथ ही दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार तेज हो गया है. शुक्रवार यानी 7 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो चुनावी रैलियां करेंगे. जबकि गृह मंत्री शाह, राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी शुक्रवार को राज्य में ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे.
- Nov 07, 2025 13:27 IST
Bihar Elections 2025 Live Updates: 'पीएम मोदी ने नक्सलवाद का सफाया किया', बिहार में चुनावी रैली में बोले गृह मंत्री अमित शाह
Bihar Elections 2025 Live Updates: बिहार में एक चुनावी रैली में अमित शाह ने कहा, "बिहार के गया, औरंगाबाद और जमुई में माओवादियों का बोलबाला था; पीएम मोदी ने नक्सलवाद का सफाया कर दिया."
- Nov 07, 2025 13:26 IST
Bihar Elections 2025 Live Updates: मतदान के दौरान सुरक्षाकर्मियों को 'धमकाने' के आरोप में RJD उम्मीदवार पर मामला दर्ज
Bihar Elections 2025 Live Updates:पटना की मनेर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार भाई वीरेंद्र पर चुनाव ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को कथित तौर पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है. दानापुर-2 के एसडीपीओ अमरेंद्र कुमार झा ने बताया कि राजद नेता पर गुरुवार को एक बुजुर्ग महिला को मतदान केंद्र ढूंढ़ने में मदद करते समय एक सुरक्षाकर्मी के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप है.
- Nov 07, 2025 11:44 IST
Bihar Elections 2025 Live Updates: संजय कुमार झा ने बिहार में एनडीए की वापसी की जताई उम्मीद
Bihar Elections 2025 Live Updates: बिहार में पहले चरण का मतदान हो चुका है. इसके साथ ही सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. इस बीच जदयू सांसद और राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने पहले चरण के मतदान के बाद एनडीए की जीत पर विश्वास जताया है.उन्होंने कहा कि भारी मतदान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति समर्थन का एक मज़बूत संकेत है. झा ने कहा कि ऐतिहासिक रूप से, बिहार में उच्च मतदान प्रतिशत सत्तारूढ़ सरकार के पक्ष में रहा है, और ज़मीनी स्तर से मिली जानकारी 2010 से भी बेहतर परिणाम दर्शाती है.
#WATCH | #BiharElection2025 | Patna, Bihar: On the first phase voting, JD(U) MP and national working president Sanjay Kumar Jha says, "...Highest voting took place here. This is for the return of NDA Govt to power, look at the past track record of Bihar. This has always been the… pic.twitter.com/wYpzFreAa2
— ANI (@ANI) November 7, 2025 - Nov 07, 2025 11:41 IST
Bihar Elections 2025 Live Updates: गृह मंत्री शाह ने 'स्वदेशी संकल्प पत्र' का किया नेतृत्व
Bihar Elections 2025 Live Updates: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को पटना में वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ के ऐतिहासिक अवसर पर स्वदेशी संकल्प पत्र की शपथ लेकर राष्ट्र का नेतृत्व किया.
#WATCH | Patna, Bihar: Union Home Minister Amit Shah leads others in taking an oath from 'Swadeshi Sankalp Patra', on the 150th anniversary of 'Vande Mataram'. pic.twitter.com/PMl9Ytn66k
— ANI (@ANI) November 7, 2025 - Nov 07, 2025 10:17 IST
Bihar Elections 2025 Live Updates: बिहार चुनाव में एनडीए को मिली मज़बूत बढ़त: पीएम मोदी
Bihar Elections 2025 Live Updates: बिहार में गुरुवार को पहले चरण के लिए मतदान हुआ. पहले चरण में राज्य में भारी मतदान हुआ. इसके बाद पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें पीएम मोदी ने लिखा, "बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में एनडीए ने महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली है और दूसरे चरण में भी समर्थन की लहर दिखाई दे रही है."
बिहार विधानसभा चुनावों में पहले चरण की वोटिंग में एनडीए ने भारी बढ़त हासिल कर ली है। इसके साथ ही दूसरे चरण में भी हर तरफ उसकी लहर नजर आ रही है। जनता-जनार्दन के इसी जोश के बीच कल दोपहर करीब 1:45 बजे औरंगाबाद और लगभग 3:30 बजे भभुआ में अपने परिवारजनों से संवाद का सौभाग्य प्राप्त…
— Narendra Modi (@narendramodi) November 6, 2025 - Nov 07, 2025 10:15 IST
Bihar Elections 2025 Live Updates: विजय सिन्हा के काफिले पर हुए हमले को लेकर क्या बोले प्रशांत किशोर
Bihar Elections 2025 Live Updates: बिहार में पहले चरण के तहत गुरुवार को 121 सीटों पर मतदान हुआ. इस दौरान लखीसराय में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के काफिले पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. विजय सिन्हा के काफिले पर हुए हमले को लेकर जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशात किशोर ने बिहार की एनडीए सरकार पर निशाना साधा. प्रशांत किशोर ने कहा कि वोटिंग के समय उन्होंने अपने और अपनी सरकार के चाल-चरित्र और चेहरे पर मुहर लगाई है कि यहां पर कोई सुरक्षित नहीं है. कानून का राज नहीं है.
#WATCH | Gaya, Bihar | On the attack on the convoy of Dy CM Vijay Kumar Sinha, Jan Suraaj founder Prashant Kishor says, "He himself confirmed the 'chaal, charitra, chehra' of his government. Nobody is safe here and there is no rule of law... Till now, it was the public tolerating… pic.twitter.com/wBQXtxTfJr
— ANI (@ANI) November 7, 2025 - Nov 07, 2025 10:11 IST
Bihar Elections 2025 Live Updates: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे भी करेंगे जनसभा
Bihar Elections 2025 Live Updates: वहीं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे भी शुक्रवार को बिहार में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. उनकी पहली रैली दोपहर 1:05 बजे बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के सिरनी कोठी स्थित सरकारी हाई स्कूल के खेल मैदान में होगी. जबकि दूसरी रैली दोपहर 3:00 बजे पूर्वी चंपारण जिले के ही बकरपुर स्थित सरकारी मिडिल स्कूल के खेल मैदान में आयोजित की जाएगी.
- Nov 07, 2025 10:06 IST
Bihar Elections 2025 Live Updates: प्रधानमंत्री मोदी की आज बिहार में दो चुनावी जनसभा
Bihar Elections 2025 Live Updates: बिहार में पहले चरण के मतदान के बाद अब दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार तेज हो गया है. शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज बिहार के चुनाव रण में ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार में दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की पहले रैली औरंगाबाद में होगी. उसके बाद पीएम मोदी भभुआ में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी औरंगाबाद में दोपहर 1.45 बजे तो भभुआ में दोपहर 3.30 बजे विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)

Follow Us