Bihar Elections 2025 Live Updates: ‘एनडीए 80% सीटों पर बढ़त बनाएगा’, जीतन राम मांझी ने की भविष्यवाणी

Bihar Elections 2025 Live Updates: बिहार में पहले चरण का मतदान हो चुका है. अब दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार जोर पकड़ चुका है. इस बीच शुक्रवार (7 नवंबर) को बिहार में पीएम मोदी, गृह मंत्री शाह समेत तमाम दिग्गज नेताओं की रैलियां होंगी.

Bihar Elections 2025 Live Updates: बिहार में पहले चरण का मतदान हो चुका है. अब दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार जोर पकड़ चुका है. इस बीच शुक्रवार (7 नवंबर) को बिहार में पीएम मोदी, गृह मंत्री शाह समेत तमाम दिग्गज नेताओं की रैलियां होंगी.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Bihar Election 2025

बिहार विधानसभा चुनाव

Bihar Elections 2025 Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो चुका है. पहले चरण में ऐतिहासिक मतदान दर्ज किया गया. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में करीब 65 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें लगभग 3.75 करोड़ मतदाताओं ने 121 निर्वाचन क्षेत्रों में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. यह बिहार के चुनावी इतिहास में पहले चरण में अब तक की सबसे अधिक मतदान है. इसके साथ ही दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार तेज हो गया है. शुक्रवार यानी 7 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो चुनावी रैलियां करेंगे. जबकि गृह मंत्री शाह, राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी शुक्रवार को राज्य में ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे.

Advertisment
  • Nov 08, 2025 00:01 IST

    एनडीए 80% सीटों पर बढ़त बनाएगा: जीतन राम मांझी

    Bihar Elections 2025 Live Updates: बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, ‘करीब 121 सीटों पर हुए पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए. महिलाओं की मजबूत भागीदारी के साथ मतदान प्रतिशत भी अधिक रहा. हम चुनाव आयोग को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने ऐसी व्यवस्था की जिससे बड़ी संख्या में लोग मतदान कर सकें. महिला मतदाताओं की उपस्थिति अच्छी रही. नीतीश कुमार ने लड़कियों को साइकिलें बांटीं. पुलिस भर्ती में 35% आरक्षण दिया. वह (नीतीश कुमार) महिलाओं को 10,000 रुपये भी दे रहे हैं. ये सकारात्मक संकेत हैं. मेरा अनुमान है कि एनडीए 80% सीटों पर बढ़त बनाएगा.’



  • Nov 07, 2025 23:56 IST

    दिग्विजय सिंह का बयान

    Bihar Elections 2025 Live Updates: उपमुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी कांग्रेस पार्टी से न होने पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह कहते हैं, ‘महागठबंधन में क्या चर्चा हुई है, यह केवल वही बता सकते हैं जो चर्चा में मौजूद रहे हों.’



  • Nov 07, 2025 23:49 IST

    यूपी के डिप्टी सीएम ने बिहार चुनाव को लेकर क्या कहा?

    Bihar Elections 2025 Live Updates: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक कहते हैं, ‘राजद के लोगों ने जिस तरह अपने शासनकाल में बिहार को जंगलराज में तब्दील कर दिया था, उसी तरह वे चुनाव के समय भी ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. बिहार की जनता राजद और महागठबंधन को कभी माफ नहीं करेगी. एनडीए बिहार में भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है.’



  • Nov 07, 2025 22:02 IST

    जीतन राम मांझी ने RJD को लेकर क्या कहा?

    Bihar Elections 2025 Live Updates: केंद्रीय मंत्री और हम-एस नेता जीतन राम मांझी कहते हैं, ‘वे (राजद) अपनी हार से हताश हैं और अब उनके पास गुंडागर्दी का सहारा लेने के अलावा कोई चारा नहीं है. वे अपनी संस्कृति के अनुसार व्यवहार कर रहे हैं. यह (राजद) दलित पार्टी कैसे हो सकती है? हम बार-बार कहते हैं कि दलित मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को लालू यादव ने हटा दिया. वह कैसे दावा कर सकते हैं कि उनकी पार्टी दलितों की शुभचिंतक है?’



  • Nov 07, 2025 20:39 IST

    राजद के समर्थक भी NDA को वोट दे रहे हैं: रवि किशन

    Bihar Elections 2025 Live Updates: भाजपा सांसद रवि किशन कहते हैं, ‘पहले चरण का मतदान संपन्न होने के बाद चुनाव प्रचार में उत्साह काफी बढ़ गया है. हमें एनडीए के पक्ष में जनता से, खासकर युवाओं, माताओं, बहनों से, काफी समर्थन मिल रहा है. यहां तक कि राजद के मूल मतदाता भी एनडीए को वोट दे रहे हैं. बिहार ने इस तरह का चुनाव पहले कभी नहीं देखा.’

     



  • Nov 07, 2025 20:29 IST

    ललन सिंह का बड़ा बयान

    Bihar Elections 2025 Live Updates: बिहार चुनाव के पहले चरण में एनडीए के प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा, ‘विकास की जीत हुई है. जो विनाश करना चाहते हैं, उनका सफाया हो गया है. मुकेश सहनी पर मुझे कुछ नहीं कहना है. बिहार के विनाश में उनकी कोई भूमिका नहीं है, लेकिन जिनके साथ वह घूम रहे हैं, उनके माता-पिता बिहार के विनाश के प्रभारी थे. बिहार की जनता उनके गठबंधन को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है.’



  • Nov 07, 2025 18:32 IST

    तेज प्रताप दयालु हृदय वाले व्यक्ति हैं: रवि किशन

    Bihar Elections 2025 Live Updates: भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, वह (तेज प्रताप यादव) एक दयालु हृदय वाले व्यक्ति हैं. भोलेनाथ के भक्त हैं. भाजपा उन सभी लोगों के लिए अपना दिल खुला रखती है जिनका उद्देश्य सेवा है.’



  • Nov 07, 2025 18:26 IST

    रवि किशन को लेकर क्या बोले तेज प्रताप?

    Bihar Elections 2025 Live Updates:जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव कहते हैं, ‘मैं रवि किशन से पहली बार मिला... वो भगवान के भक्त हैं, और हम भी भक्त हैं.’



  • Nov 07, 2025 17:57 IST

    पीएम मोदी का जोरदार स्वागत

    Bihar Elections 2025 Live Updates: बिहार के भभुआ में आज (7 नवंबर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर उत्साही भीड़ ने उनका स्वागत किया.

     



  • Nov 07, 2025 16:52 IST

    तेज प्रताप का बड़ा बयान

    Bihar Elections 2025 Live Updates: जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव कहते हैं, ‘सरकार कोई भी बनाए, हम उसी के साथ जाएंगे जो रोजगार देगा, पलायन रोकेगा और राज्य में बदलाव लाएगा.’



  • Nov 07, 2025 16:11 IST

    मैं बिहार की नारी शक्ति का आभारी हूं: पीएम मोदी

    Bihar Elections 2025 Live Updates: बिहार के कैमूर जिले के भभुआ क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मेरे सामने महिलाओं की एक विशाल शक्ति है, जिनका आशीर्वाद सदैव हम सभी पर, एनडीए पर रहा है, और मैं बिहार की नारी शक्ति का आभारी हूं. पहले चरण के चुनाव में एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में जबरदस्त मतदान हुआ है. मैं आपका समर्थन, आपका सहयोग, आपका आशीर्वाद मांगने आया हूं.’



  • Nov 07, 2025 15:08 IST

    Bihar Elections 2025 Live Updates: दिल्ली में वोट डालने वाले बीजेपी नेताओं ने पहले चरण में किया मतदान किया: राहुल गांधी

    Bihar Elections 2025 Live Updates:कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि दिल्ली में अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले भाजपा नेताओं ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में भी मतदान किया. बांका में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गांधी ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने हरियाणा चुनावों में "वोट चोरी" के सबूत पेश किए हैं और चुनाव आयोग इन आरोपों से इनकार नहीं कर सकता. लोकसभा में विपक्ष के नेता ने बुधवार को आरोप लगाया था कि पिछले साल हरियाणा विधानसभा चुनाव "चोरी" हुए थे. उन्होंने मतदाता सूची के आंकड़ों का हवाला देते हुए दावा किया था कि 25 लाख प्रविष्टियाँ फर्जी थीं और चुनाव आयोग ने भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए भाजपा के साथ मिलीभगत की थी.



  • Nov 07, 2025 14:04 IST

    Bihar Elections 2025 Live Updates: सीएम योगी की रक्सौल में चुनावी रैली

    Bihar Elections 2025 Live Updates:पूर्वी चंपारण के रक्सौल में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि, "1990 से 2005 के बीच बिहार में जातीय नरसंहार की 60 से ज़्यादा घटनाएं हुईं. 30,000 से ज़्यादा अपहरण हुए. ये लोग जो आज लालटेन लेकर वापस आए हैं, उनके लिए ये लालटेन नहीं, डकैती का प्रमाण पत्र थे."



  • Nov 07, 2025 13:27 IST

    Bihar Elections 2025 Live Updates: 'पीएम मोदी ने नक्सलवाद का सफाया किया', बिहार में चुनावी रैली में बोले गृह मंत्री अमित शाह

    Bihar Elections 2025 Live Updates: बिहार में एक चुनावी रैली में अमित शाह ने कहा, "बिहार के गया, औरंगाबाद और जमुई में माओवादियों का बोलबाला था; पीएम मोदी ने नक्सलवाद का सफाया कर दिया."



  • Nov 07, 2025 13:26 IST

    Bihar Elections 2025 Live Updates: मतदान के दौरान सुरक्षाकर्मियों को 'धमकाने' के आरोप में RJD उम्मीदवार पर मामला दर्ज

    Bihar Elections 2025 Live Updates:पटना की मनेर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार भाई वीरेंद्र पर चुनाव ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को कथित तौर पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है. दानापुर-2 के एसडीपीओ अमरेंद्र कुमार झा ने बताया कि राजद नेता पर गुरुवार को एक बुजुर्ग महिला को मतदान केंद्र ढूंढ़ने में मदद करते समय एक सुरक्षाकर्मी के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप है.



  • Nov 07, 2025 11:44 IST

    Bihar Elections 2025 Live Updates: संजय कुमार झा ने बिहार में एनडीए की वापसी की जताई उम्मीद

    Bihar Elections 2025 Live Updates: बिहार में पहले चरण का मतदान हो चुका है. इसके साथ ही सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. इस बीच जदयू सांसद और राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने पहले चरण के मतदान के बाद एनडीए की जीत पर विश्वास जताया है.उन्होंने कहा कि भारी मतदान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति समर्थन का एक मज़बूत संकेत है. झा ने कहा कि ऐतिहासिक रूप से, बिहार में उच्च मतदान प्रतिशत सत्तारूढ़ सरकार के पक्ष में रहा है, और ज़मीनी स्तर से मिली जानकारी 2010 से भी बेहतर परिणाम दर्शाती है.



  • Nov 07, 2025 11:41 IST

    Bihar Elections 2025 Live Updates: गृह मंत्री शाह ने 'स्वदेशी संकल्प पत्र' का किया नेतृत्व

    Bihar Elections 2025 Live Updates: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को पटना में वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ के ऐतिहासिक अवसर पर स्वदेशी संकल्प पत्र की शपथ लेकर राष्ट्र का नेतृत्व किया.



  • Nov 07, 2025 10:17 IST

    Bihar Elections 2025 Live Updates: बिहार चुनाव में एनडीए को मिली मज़बूत बढ़त: पीएम मोदी

    Bihar Elections 2025 Live Updates: बिहार में गुरुवार को पहले चरण के लिए मतदान हुआ. पहले चरण में राज्य में भारी मतदान हुआ. इसके बाद पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें पीएम मोदी ने लिखा, "बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में एनडीए ने महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली है और दूसरे चरण में भी समर्थन की लहर दिखाई दे रही है."



  • Nov 07, 2025 10:15 IST

    Bihar Elections 2025 Live Updates: विजय सिन्हा के काफिले पर हुए हमले को लेकर क्या बोले प्रशांत किशोर

    Bihar Elections 2025 Live Updates: बिहार में पहले चरण के तहत गुरुवार को 121 सीटों पर मतदान हुआ. इस दौरान लखीसराय में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के काफिले पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. विजय सिन्हा के काफिले पर हुए हमले को लेकर जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशात किशोर ने बिहार की एनडीए सरकार पर निशाना साधा. प्रशांत किशोर ने कहा कि वोटिंग के समय उन्होंने अपने और अपनी सरकार के चाल-चरित्र और चेहरे पर मुहर लगाई है कि यहां पर कोई सुरक्षित नहीं है. कानून का राज नहीं है.



  • Nov 07, 2025 10:11 IST

    Bihar Elections 2025 Live Updates: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे भी करेंगे जनसभा

    Bihar Elections 2025 Live Updates: वहीं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे भी शुक्रवार को बिहार में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. उनकी पहली रैली दोपहर 1:05 बजे बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के सिरनी कोठी स्थित सरकारी हाई स्कूल के खेल मैदान में होगी. जबकि दूसरी रैली दोपहर 3:00 बजे पूर्वी चंपारण जिले के ही बकरपुर स्थित सरकारी मिडिल स्कूल के खेल मैदान में आयोजित की जाएगी.



  • Nov 07, 2025 10:06 IST

    Bihar Elections 2025 Live Updates: प्रधानमंत्री मोदी की आज बिहार में दो चुनावी जनसभा

    Bihar Elections 2025 Live Updates: बिहार में पहले चरण के मतदान के बाद अब दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार तेज हो गया है. शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज बिहार के चुनाव रण में ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार में दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की पहले रैली औरंगाबाद में होगी. उसके बाद पीएम मोदी भभुआ में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी औरंगाबाद में दोपहर 1.45 बजे तो भभुआ में दोपहर 3.30 बजे विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.



Bihar Elections 2025
Advertisment