Delhi Air Pollution: दिल्ली के हवा गुणवत्ता सूचकांक में नहीं हो रहा सुधार, 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया AQI

Delhi Air Pollution: नवंबर का पहला सप्ताह सप्ताह समाप्त होने वाला है लेकिन अभी भी दिल्ली की हवा में कोई सुधार देखने को नहीं मिल रही है. बल्कि ये अभी भी बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है.

Delhi Air Pollution: नवंबर का पहला सप्ताह सप्ताह समाप्त होने वाला है लेकिन अभी भी दिल्ली की हवा में कोई सुधार देखने को नहीं मिल रही है. बल्कि ये अभी भी बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Delhi AQI

दिल्ली की हवा अभी भी बेहद खराब Photograph: (ANI)

Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली की हवा में अभी भी कोई सुधार नजर नहीं रहा है. दिल्ली की हवा अभी भी 'बहुत खराब' खराब श्रेणी में बनी हुई है. शुक्रवार सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 329 दर्ज किया गया. जो 'बहुत खराब' श्रेणी में रहा. इससे पहले गुरुवार को भी राजधानी की हवा अचानक से बेहद खराब हो गई. इस दौरान दिल्ली के वायु गुणवत्ता सूचकांक में 100 से ज्यादा अंकों का उछाल दर्ज किया गया. जिसके चलते राजधानी के अधिकांश इलाके घनी धुंध में लिपटे नजर आए. दिल्ली की हवा अचानक 'बेहद खराब' श्रेणी में पहुंचने की वजह पड़ोसी राज्य हरियाणा और पंजाब के खेतों में जलाई जाने वाली पराली को माना जा रहा है. 

Advertisment

गुरुवार को इतना दर्ज किया गया एक्यूआई

इससे पहले गुरुवार शाम 4 बजे, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक आधिकारिक तौर पर 311 दर्ज किया गया जो 'बेहद खराब' श्रेणी में था, जो एक दिन पहले के 202 से काफी अधिक रहा. केंद्र की निर्णय सहायता प्रणाली (DSS) के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली के PM 2.5 प्रदूषण में अनुमानित 9.48 प्रतिशत का योगदान पराली जलाने का था.

हालांकि, DSS इस योगदान में अभी भी बढ़ोतरी का अनुमान लगाया हैजिसके शुक्रवार तक 38 प्रतिशत तक बढ़ने की संभावना है. क्योंकि उत्तर-पश्चिमी हवाएं लगातार चल रही हैं और कृषि आग से निकलने वाला धुआं शहर में आ रहा है. बता दें कि ये साल का वह समय होता है जब शांत हवाएं, गिरता तापमान और फसल अवशेष जलाना एक साथ होता है. पिछले रिकॉर्ड के अनुसार, पराली की आग का योगदान आमतौर पर नवंबर के पहले सप्ताह में चरम पर होता है.

कहां कितना दर्ज किया गया वायु गुणवत्ता सूचकांक

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार सुबह कर्तव्य पथ पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 297 दर्ज किया गया.  जो 'खराब' श्रेणी में था. वहीं आनंद विहार के आसपास शुक्रवार सुबह धुंध की एक परत छाई नजर आई. इस दौरान सीपीसीबी ने इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक 329 रिकॉर्ड किया. जो 'बेहद खराब' श्रेणी में रहा. जबकि लोधी रोड, एम्स और सफदरजंग अस्पताल के आसपास के इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 222 दर्ज किया गया. जो 'खराब' श्रेणी में रहा. इसके अलावा अक्षरधाम के आसपास के इलाकों में भी शुक्रवार सुबह एक्यूआई 329 दर्ज किया गया जो 'बहुत खराब' श्रेणी को दर्शाता है.

ये भी पढ़ें: Vande Matram: वंदे मातरम को 150 साल पूरे, 1875 में आज ही लिखा गया था; दिल्ली में आयोजित समारोह में पीएम मोदी होंगे शामिल

ये भी पढ़ें: Donald Trump: 'पीएम मोदी मेरे मित्र हैं और मैं वहां जाऊंगा', व्यापार वार्ता के बीच आया राष्ट्रपति ट्रंप का बयान

Delhi Air Pollution
Advertisment