Donald Trump: 'पीएम मोदी मेरे मित्र हैं और मैं वहां जाऊंगा', व्यापार वार्ता के बीच आया राष्ट्रपति ट्रंप का बयान

Donald Trump News: हाल ही में अमेरिका ने रूसी कच्चे तेल की खरीद पर चिंता जताते हुए भारतीय आयातों पर 50 प्रतिशत तक का टैरिफ लगाया था, जिसमें 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क रूसी तेल से जुड़ा था.

Donald Trump News: हाल ही में अमेरिका ने रूसी कच्चे तेल की खरीद पर चिंता जताते हुए भारतीय आयातों पर 50 प्रतिशत तक का टैरिफ लगाया था, जिसमें 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क रूसी तेल से जुड़ा था.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Donald Trump will visit india

Donald Trump Photograph: (X@WhiteHouse)

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुलकर प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके साथ बातचीत बेहद अच्छी चल रही है. ट्रंप ने यह भी संकेत दिया कि वे अगले साल भारत का दौरा कर सकते हैं, ताकि दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्तों को और मजबूत किया जा सके. वॉशिंगटन स्थित ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी को 'महान व्यक्ति' और 'मित्र' बताया. उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग लगातार बढ़ रहा है और भारत ने रूस से तेल खरीदना लगभग बंद कर दिया है.

Advertisment

प्रधानमंत्री मेरे मित्र- ट्रंप

ट्रंप ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी मेरे मित्र हैं. हमने बातचीत की है और उन्होंने मुझे भारत आने के लिए आमंत्रित किया है. हम इस पर विचार कर रहे हैं और मुझे लगता है कि मैं वहां जाऊंगा. वह एक महान व्यक्ति हैं.' जब उनसे सीधे पूछा गया कि क्या वे अगले साल भारत आने वाले हैं, तो उन्होंने जवाब दिया, 'हां, यह संभव है.'

यह भी पढ़ें: Nuclear Testing: ट्रंप के बाद अब पुतिन ने की परमाणु हथियारों के टेस्टिंग की बात, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

व्यापार वार्ता के बीच आया बयान

यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंधों को लेकर उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में अमेरिका ने रूसी कच्चे तेल की खरीद पर चिंता जताते हुए भारतीय आयातों पर 50 प्रतिशत तक का टैरिफ लगाया था, जिसमें 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क रूसी तेल से जुड़ा था. हालांकि, अब संकेत मिल रहे हैं कि वॉशिंगटन अपने रुख में नरमी ला रहा है. व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने भी कहा था कि राष्ट्रपति ट्रंप भारत-अमेरिका संबंधों को और बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और भारत को अमेरिका का एक 'महत्वपूर्ण साझेदार' मानते हैं. माना जा रहा है कि जब ट्रंप ने भारत आने की संभावना जताई है, तो यह दोनों देशों के रिश्तों में नई दिशा दे सकता है. 

यह भी पढ़ें: ट्रंप के टैरिफ वॉर से दुनिया को राहत? अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में आज हो सकता है आखिरी फैसला!

यह भी पढ़ें: G20 Summit: जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने जोहान्सबर्ग नहीं जाएंगे डोनाल्ड ट्रंप, जानें क्या बोले अमेरिकी राष्ट्रपति

Narendra Modi PM modi Donald Trump
Advertisment