/newsnation/media/media_files/2024/11/08/rI8tmIfggfdHY1DRSlsY.jpg)
Russian Prez Vladimir Putin(ANI)
Nuclear Testing: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने अधिकारियों को परमाणु हथियारों के टेस्टिंग के लिए प्रस्ताव तैयार करने का आदेश दे दिया है. डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पिछले सप्ताह परमाणु परीक्षण फिर से शुरू करने वाले बयान के बाद बुधवार को पुतिन ने ये आदेश दे दिया है. बता दें, साल 1991 के बाद से रूस ने परमाणु का परीक्षण नहीं किया है.
परमाणु हथियारों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- China: ट्रंप के सीक्रेट परमाणु परीक्षण के दावे को चीन ने किया खारिज, अमेरिकी से की ये खास अपील
पुतिन ने कहा कि मैं विदेश मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय और विशेष सेवाओं और संबंधित एजेंसियों को निर्देश देता हूं कि वे इस मामले में अतिरिक्त जानकारी हासिल करें. सुरक्षा परिषद में विश्लेषण करें और न्यूक्लियर हथियारों की टेस्टिंग की संभावित तैयारियों पर सहमति प्रस्ताव बनाएं.
परमाणु हथियारों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- 'पाकिस्तान उन देशों में शामिल जो परमाणु हथियारों का कर रहे परीक्षण', अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने किया दावा
तेजी से करना चाहिए कार्रवाई- रूसी अधिकारी
रूस के सशस्त्र बलों के प्रमुख ने बताया कि रूस को तेजी से कार्रवाई करने की जरूरत है. परमाणु परीक्षण के संभावित आदेश से ये साफ होता है कि दुनिया के दो सबसे बड़े परमाणु हथियारों वाले देश भू-राजनीतिक तनाव को तेजी से बढ़ा सकता है. अब भी ये अस्पष्ट है.
परमाणु हथियारों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- 'पाकिस्तान के परमाणु हथियारों का मुशर्रफ ने US को दे दिया था नियंत्रण', CIA के पूर्व अधिकारी ने किया खुलासा
दोनों देशों के बीच तनाव
रूस के राष्ट्रपति का आदेश ट्रंप के ऐलान के जवाब के रूप में सामने आया है. अमेरिका और रूस के बीच बढ़ते तनाव ने वैश्विक सुरक्षा के लिए चिंता बढ़ा दी है. परमाणु परीक्षा फिर से करने की बात कहकर दोनों देश एक-दूसरे पर परोक्ष रूप से निशाना साध रहे हैं.
परमाणु हथियारों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- रूस ने क्रूज मिसाइल का किया परीक्षण तो यूएस ने न्यूक्लियर टेस्टिंग का किया ऐलान; जानें किसके पास कितना परमाणु हथियार
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us