/newsnation/media/media_files/2025/01/27/nUGX7cUIbbjYJa4ICcCe.png)
Donald Trump (ANI)
G20 Summit: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस साल जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे. खुद डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात की जानकारी देंगे. बता दें, इसी महीने दक्षिण अफ्रीका में जी20 शिखर सम्मेलन आयोजित होने वाला है.
जी20 सम्मेलन में शामिल होने वाले मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि साउथ अफ्रीका में अब जी20 में नहीं होना चाहिए. वहां के हालात खराब हैं. मैंने उन्हें बता दिया है कि मैं वहां अमेरिका का प्रतिनिधित्व करने नहीं जा रहा हूं. बता दें, ट्रंप ने ये बातें बुधवार को की. दअरसल, मियामी में अमेरिका बिजनेस फोरम नाम का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल हुए थे.
South Africa shouldn’t even be in the G20’s anymore, Trump said, adding he won’t attend the G20 summit there. pic.twitter.com/iyFTOqJqke
— AMERICA FIRST (@Justupdates98) November 6, 2025
पीएम मोदी जाएंगे जोहान्सबर्ग
इस साल जी20 की अध्यक्षता साउथ अफ्रीका के पास है. 22 से 23 नवंबर को जोहान्सबर्ग में पहली बार ये समिट होने वाला है. डोनाल्ड ट्रंप भले ही इस कार्यक्रम में शामिल न हों लेकिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिखर सम्मेलन में शामिल होने जोहान्सबर्ग जाएंगे.
भारत में भी आयोजित हुआ था जी20 शिखर सम्मेलन
बता दें, भारत ने दिसंबर 2022 से नंवबर 2023 तक जी20 की अध्यक्षता की थी. सितंबर 2023 में नई दिल्ली में 18वां जी20 शिखर सम्मेलन आयोजित हुआ था. उस वक्त दुनिया भर के कई बड़े नेता भारत आए थे. अमेरिका में उस वक्त जो बाइडन की सरकार थी और जो बाइडन जी20 के लिए भारत आए थे. भारत की अध्यक्षता को दुनिया भर के नेताओं ने सराहा था.
क्या है जी20
बता दें, जी20 में कुल 19 देशों, यूरोपीय संघ और अफ्रीकी संघ का एक संगठन हैं. अफ्रीकी संघ को नई दिल्ली जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान ही स्थायी सदस्य का दर्जा दिया गया था.
ये 19 देश जी20 का हिस्सा
- अर्जेंटीना
- ऑस्ट्रेलिया
- ब्राज़ील
- कनाडा
- चीन
- फ़्रांस
- जर्मनी
- भारत
- इंडोनेशिया
- इटली
- जापान
- मेक्सिको
- रूस
- सऊदी अरब
- दक्षिण अफ्रीका
- दक्षिण कोरिया (रिपब्लिक ऑफ कोरिया)
- तुर्की (तुर्किये)
- यूनाइटेड किंगडम
- संयुक्त राज्य अमेरिका
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us