/newsnation/media/media_files/2025/04/10/8Rqv4Vs7iCwjKL33ckXr.jpg)
PM Modi (File)
Vande Matram: आज राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम को 150 साल पूरे हो गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में 150 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में साल भर चलने वाले समारोह की शुरुआत करेंगे. खास मौके पर वे एक स्मारक डाक टिकट और एक सिक्का भी जारी करेंगे.
सल भर जारी रहेगा कार्यक्रम
कार्यक्रम सात नवंबर 2025 से सात नवंबर 2026 तक एक साल तक चलने वाले राष्ट्रव्यापी उत्सव की औपचारिक शुरुआत का प्रतीक है. इस कालजयी रचना के 150 साल पूरे होने का जश्न मनाता है. भारत के स्वतंत्रता आंदोलन को प्रेरित किया. इस रचना ने राष्ट्रीय गौरव और एकता को बनाए रखा.
वंदे भारत के पूर्ण संस्करण का होगा गायन
पीएमओ की ओर से जारी बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे नई दिल्ली के स्टेडियम में वंदे मातरम के वर्षभर चलने वाले समारोह का उद्घाटन करेंगे. समारोह के मुख्य कार्यक्रम के अलावा, समाज के सभी वर्गों के नागरिकों के साथ सार्वजनिक स्थानों पर सुबह 9.50 बजे वंदे भारत के पूर्ण संस्करण का सामूहिक गायन किया जाएगा.
आज ही चटर्जी ने लिखा था वंदे मातरम
गौरतलब है कि इस साल वंदे मातरम की रचना के 150 साल पूरे हो गए. अक्षय नवमी के शुभ अवसर पर बंक्रिमचंद्र चटर्जी ने सात नवंबर 1875 को वंदे मातरम लिखा था.
पीएम मोदी ने किया ये ट्वीट
खास मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट लिखा. उन्होंने कहा कि सात नवंबर देशवासियों के लिए ऐतिहासिक होने जा रहा है. हम वंदेमातरम गान के गौरवशाली 150 वर्षों का उत्सव मना रहे हैं. ये प्रेरक आह्वान है. ये गीत देश की कई पीढ़ियों के राष्ट्रभक्ति की भावना से ओतप्रोत है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि खास अवसर पर सुबह 9.30 बजे दिल्ली में आयोजित एक समारोह में शामिल होने का सौभाग्य मिलेगा. यहां एक स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी किया जाएगा. वंदे मातरम का सामूहिक गान ही कार्यक्रम की असल रौनक होने वाला है.
कल 7 नवंबर का दिन देशवासियों के लिए ऐतिहासिक होने जा रहा है। हम वंदेमातरम् गान के गौरवशाली 150 वर्षों का उत्सव मनाने जा रहे हैं। यह वो प्रेरक आह्वान है, जिसने देश की कई पीढ़ियों को राष्ट्रभक्ति की भावना से ओतप्रोत किया है। इस विशेष अवसर पर सुबह करीब 9:30 बजे दिल्ली में एक समारोह…
— Narendra Modi (@narendramodi) November 6, 2025
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us