Delhi IGI Airport की तकनीकी खामी दूर, AMSS सिस्टम बहाल, उड़ानें जल्द होंगी सामान्य

Delhi IGI Airport: सिस्टम में खराबी आने से फ्लाइट प्लानिंग प्रभावित हुई और इसका असर दिल्ली एयरपोर्ट की उड़ानों पर पड़ा. नतीजतन, करीब 800 से अधिक उड़ानें देरी से रवाना हुईं.

Delhi IGI Airport: सिस्टम में खराबी आने से फ्लाइट प्लानिंग प्रभावित हुई और इसका असर दिल्ली एयरपोर्ट की उड़ानों पर पड़ा. नतीजतन, करीब 800 से अधिक उड़ानें देरी से रवाना हुईं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Delhi IGI Airport flight services resume

Delhi IGI Airport flight services resume Photograph: (Wikimedia)

IGI Airport: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट पर विमान सेवाओं में आई बड़ी तकनीकी दिक्कत के बाद यात्रियों के लिए राहत की खबर आई है. एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने जानकारी दी है कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) का ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (AMSS) पूरी तरह से ठीक कर लिया गया है और अब यह सामान्य रूप से काम कर रहा है.

Advertisment

आ गई थी तकनीकी गड़बड़ी

AAI के अनुसार, 6 नवंबर को आईपी बेस्ड AMSS सिस्टम में तकनीकी गड़बड़ी पाई गई थी. यह सिस्टम एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि इसके माध्यम से उड़ानों की योजना और जरूरी संदेशों का आदान-प्रदान किया जाता है. सिस्टम में खराबी आने से फ्लाइट प्लानिंग प्रभावित हुई और इसका असर दिल्ली एयरपोर्ट की उड़ानों पर पड़ा. नतीजतन, करीब 800 से अधिक उड़ानें देरी से रवाना हुईं, जबकि कुछ उड़ानें रद्द करनी पड़ीं.

लगाया गया अतिरिक्त स्टाफ

तकनीकी समस्या सामने आने के बाद नागरिक उड्डयन सचिव, AAI अध्यक्ष, सदस्य (ANS) और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की तत्काल समीक्षा बैठक बुलाई गई. इसमें समस्या का समाधान जल्द से जल्द निकालने के निर्देश दिए गए. AAI ने बताया कि खराबी को दूर करने के लिए सिस्टम बनाने वाली कंपनी (OEM) को भी तुरंत काम पर लगाया गया. इस बीच, एयर ट्रैफिक में बाधा न आए, इसके लिए अतिरिक्त स्टाफ को लगाया गया ताकि फ्लाइट प्लान को मैन्युअल रूप से प्रोसेस किया जा सके और संचालन सुरक्षित बना रहे.

मौके पर मौजूद AAI के इंजीनियरों की टीम

AAI ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) के विशेषज्ञों और AAI के इंजीनियरों की एक टीम लगातार मौके पर मौजूद है. उनकी मदद से AMSS सिस्टम को सफलतापूर्वक बहाल कर लिया गया है. अब यह सिस्टम पूरी तरह कार्यशील है, हालांकि तकनीकी गड़बड़ी के दौरान बने बैकलॉग के कारण स्वचालित संचालन को पूरी तरह सामान्य होने में थोड़ा समय लग सकता है.

यात्रियों को AAI ने भरोसा दिलाया है कि सभी उड़ानें जल्द ही सामान्य समय पर संचालित होने लगेंगी और किसी भी तरह की सुरक्षा या संचालन संबंधी समस्या नहीं रहेगी. इस घटना ने यह भी दिखाया कि एयरपोर्ट प्रबंधन और तकनीकी टीमें कितनी तेजी से मिलकर काम कर रही हैं ताकि देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डे का संचालन सुरक्षित और सुचारु बना रहे.

यह भी पढ़ें: Delhi Airport: आईजीआई एयरपोर्ट के ATC में आई तकनीकी खराबी, 100 से ज्यादा उड़ाने प्रभावित

IGI Airport Delhi NCR
Advertisment