Operation Pimple: कश्मीर घाटी में सेना का ताबड़तोड़ एक्शन, दो आतंकी हो गए ढेर

Operation Pimple: इंडियन आर्मी को कश्मीर घाटी में सफलता मिली है. सेना ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. आतंकी भारत में घुसपैठ करना चाह रहे थे.

Operation Pimple: इंडियन आर्मी को कश्मीर घाटी में सफलता मिली है. सेना ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. आतंकी भारत में घुसपैठ करना चाह रहे थे.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Border File 222

Indian Army: (X@ChinarcorpsIA)

जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना को बड़ी कामयाबी मिली है. सेना ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. घटना कुपवाड़ा के केरन सेक्टर की है. खुद भारतीय सेना ने इस ऑपरेशन की जानकारी दी है. खास बात है कि इस अभियान का नाम सेना ने ऑपरेशन पिंपल रखा है. 

Advertisment

सात नंवबर से जारी अभियान

इंडियन आर्मी की चिनार कोर के अनुसार, इलाके की तलाशी अभी जारी है. सात नवंबर को ये अभियान शुरू हुआ था, जो घुसपैठ की कोशिश वाली खुफिया जानकारी के आधार पर था. 

चिनार कोर ने दी चुनौती

सोशल मीडिया प्लेटफोर्स एक्स पर चिनार कोर ने कहा कि अलर्ट सैनिकों ने संदिग्ध हरकत देखी और उन्हें चुनौती दी, जिन्होंने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद भारतीय सेना ने आतंकियों को घेर लिया.

तीन दिन पहले भी सेना ने की कार्रवाई

बता दें, दो दिन पहले भी बुधवार तड़के किश्तवाड़ जिले के सुदूर इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी. 

संयुक्त टीमों ने मिलकर कार्रवाई की

सुरक्षा एजेंसियों को आतंकियों की मौजूदगी के वजह से सैन्य बलों ने ऑपरेशन पिंपल शुरू किया था. सूचना मिलते ही सेना की व्हाइट नाइट कोर और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीमों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया. इलाके में दो-तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका थी. 

indian-army
Advertisment