Russia Earthquake and Tsunami Alert Live: जापान में सुनामी से तबाही, खाली कराया गया फुकुशिमा न्यूक्लियर प्लांट

Russia Tsunami Live: रूस में बुधवार तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 8.8 तक दर्ज की गई. भूकंप से तो नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई, लेकिन उसके बाद कई देशों में सुनामी ने तबाही मचाना शुरू कर दिया.

Russia Tsunami Live: रूस में बुधवार तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 8.8 तक दर्ज की गई. भूकंप से तो नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई, लेकिन उसके बाद कई देशों में सुनामी ने तबाही मचाना शुरू कर दिया.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Tsunami Alert in Russia Japan and US1 (2)

रूस में भूकंप के बाद सुनामी से इन देशों में तबाही Photograph: (Social Media)

Russia Tsunami Live Update: रूस का कामचटका बुधवार सुबह भूकंप के तेज झटकों से कांप उठा, इलाके में एक के बाद एक कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसमें सबसे अधिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 8.8 दर्ज की गई. उसके बाद रूस से लेकर जापान और अमेरिका तक सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया गया. सुनामी के खतरे को देखते हुए जापान के फुकुशिमा न्यूक्लियर प्लांट को खाली करा दिया गया. इसके साथ ही समुद्र के किनारे वाले इलाकों से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर भेजा जाने लगा. बता दें कि साल 2011 में जापान में 9.0 की तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके आई सुनामी में फुकशिमा न्यूक्लियर प्लांट को भारी नुकसान हुआ था.

Advertisment

रूस में आए भूकंप के बाद जापान और अमेरिका में सुनामी का अलर्ट

बता दें कि रूस के सुदूर पूर्वी इलाके कामचटका में बुधवार सुबह करीब पांच बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 8.8 दर्ज की गई. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने बताया कि इस भूकंप का केंद्र समुद्र के नीचे था. इसके बाद जापान और अमेरिकी मौसम एजेंसियों ने देश में सुनामी का अलर्ट जारी किया है.

भूकंप के बाद रूस में भी सुनामी आ गई है. अमेरिका के कैलिफोर्निया तट पर सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि सुनामी के दौरान यहां तीन फीट ऊंची समुद्र की लहरें उठने का अनुमान है. इस सुनामी से कई इलाकों में भारी तबाही मचने की आशंका है. जिसके चलते लोगों को तुरंत तटीय इलाकों को खाली करने का आदेश दिया गया है.

वहीं रूस में भूकंप के बाद आई सुनामी के बाद देश के कुरिल आइलैंड से करीब 2700 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है. जबकि जापान में सुनामी के अलर्ट के बाद 19 लाख लोगों को तटीय इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है. जापानी एजेंसियों ने देश के कई इलाकों में सुनामी से तबाही मचने की चेतावनी दी है.

ये भी पढ़ें: Russia Earthquake: रूस में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, अमेरिका-जापान में सुनामी की चेतावनी

ये भी पढ़ें: क्या है Rings of Fire, रशिया में आए शक्तिशाली भूकंप से कैसा कनेक्शन

  • Jul 30, 2025 23:40 IST

    कमचटका में 8.8 तीव्रता का भूकंप, सूनामी अलर्ट के बाद 20 लाख लोग सुरक्षित स्थानों पर भेजे गए

    बुधवार सुबह 11:25 बजे (स्थानीय समय) रूस के फार ईस्ट में रिकॉर्ड की गई छठी सबसे तीव्र भूकंप की घटना हुई, जिसकी तीव्रता 8.8 मापी गई. कमचटका प्रायद्वीप के पास आए इस भूकंप के बाद जापान, हवाई और अमेरिका के पश्चिमी तट तक सूनामी की चेतावनी जारी की गई. चीन, फिलीपींस, इंडोनेशिया, न्यूजीलैंड से लेकर पेरू, चिली और मैक्सिको तक अलर्ट जारी हुआ.

     प्रशांत क्षेत्र में दो मिलियन से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया. हालांकि अब हालात नियंत्रण में हैं और किसी तरह की जानमाल की हानि की पुष्टि नहीं हुई है. सभी अंतरराष्ट्रीय अलर्ट हटा लिए गए हैं.

     

     

     



  • Jul 30, 2025 17:28 IST

    रूस में आए शक्तिशाली भूकंप पर सरकार की पहली प्रतिक्रिया, कोई हताहत नहीं

    रूस के सुदूर पूर्वी हिस्से में आए शक्तिशाली भूकंप पर सरकार की ओर से पहली आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आई है. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने पत्रकारों को बताया कि सभी एलर्ट सिस्टम सही तरीके से काम कर रही थीं. उन्होंने राहत की बात कहते हुए कहा कि भगवान का शुक्र है कि कोई जनहानि नहीं हुई.

    भूकंप के झटकों से क्षेत्र में कुछ समय के लिए दहशत का माहौल रहा, लेकिन समय पर अलर्ट सिस्टम सक्रिय होने के चलते किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है. प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है.



  • Jul 30, 2025 16:46 IST

    फ्रेंच पॉलिनेशिया के नुकु हीवा द्वीप पर 4 मीटर ऊंची लहर की चेतावनी, प्रशासन अलर्ट पर

    फ्रेंच पॉलिनेशिया के नुकु हीवा द्वीप पर समुद्र में 4 मीटर ऊंची लहर आने की चेतावनी जारी की गई है. पहले अनुमानित लहर की ऊंचाई 2.2 मीटर थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है. यह लहर स्थानीय समयानुसार रात 1 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 11:30) के बाद किसी भी समय आ सकती है. नुकु हीवा, मारकिसास द्वीपसमूह का सबसे बड़ा द्वीप है. अन्य द्वीपों जैसे हिवा ओआ और ऊआ हुआ में 1.1 से 2.2 मीटर ऊंची लहरें आने की आशंका है. प्रशासन ने सतर्क रहने की अपील की है. 



  • Jul 30, 2025 14:49 IST

    बाबा वेंगा ने की थी रूस और जापान में भूकंप-सुनामी की भविष्यवाणी

    Russia Tsunami Update: रूस-जापान समेत दुनियाभर के करीब चार दर्शन देशों में सुनामी का खतरा मंडरा रहा है. रूस में बुधवार को आए भूकंप के बाद रूस और जापान में सुनामी आ गई है. इस प्राकृतिक आपदा को लेकर बाबा वेंगा ने सालों पहले भविष्यवाणी कर दी थी. देखें ये पूरी रिपोर्ट...



  • Jul 30, 2025 13:50 IST

    जापान में सुनामी से तबाही, खाली कराया गया फुकुशिमा न्यूक्लियर प्लांट

    Russia Tsunami Live Update: रूस में आए भूकंप के बाद दुनियाभर के देशों में सुनामी से तबाही का खतरा बढ़ गया है. इस बीच खबर आई है कि सुनामी ने जापान में तबाही मचाना शुरू कर दिया है. सुनामी के बाद जापान के फुकुशिमा न्यूक्लियर प्लांट को खाली करा दिया गया है.



  • Jul 30, 2025 13:07 IST

    रूस में भूकंप के बाद सुनामी से तबाही

    Russia Tsunami Live update: रूस में भीषण भूकंप आने के बाद दुनियाभर के 44 देशों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. वहीं रूस में सुनामी ने तबाही मचाना शुरू कर दी है. 



  • Jul 30, 2025 13:00 IST

    सुनामी के लिए ये दुनियाभर के ये इलाके डेंटर जोन में

    Tsunami Live Update: रूस के कामचटका में बुधवार को आए भूकंप के बाद दुनियाभर के कई देशों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई. रूस में बुधवार सुबह 8.8 तीव्रता के भूकंप के झटके आए. इस भूकंप से इमारतें हिल गईं हालांकि कहीं से किसी भी प्रकार जान या माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है, लेकिन जापान से लेकर अमेरिका तक सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है. देखें ये रिपोर्ट



  • Jul 30, 2025 12:21 IST

    पेरू में सुनामी की चेतावनी की गई जारी

    रूस में आए शक्तिशाली भूकंप के बाद पेरू में भी सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है. पेरू नौसेना ने समुद्र में 3 मीटर ऊंची लहरों के आने की संभावना जताई है. नौसेना इसको लेकर अलर्ट मोड पर है. 



  • Jul 30, 2025 11:58 IST

    अमेरिका-जापान समेत दुनियाभर के 44 देशों में सुनामी का खतरा

    Russua Tsunami Live: रूस में 8.8 तीव्रता का भूकंप आने के बाद दुनियाभर के 44 देशों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने रूस, इक्वाडोर और उत्तर पश्चिमी हवाई द्वीप पर 3 मीटर से ज्यादा ऊंची सुनामी लहरें उठने की चेतावनी दी है. वहीं जापान, चिली, कोस्टा रिका, फ्रेंच पोलिनेशिया, गुआम, हवाई, जार्विस द्वीप, जॉन्सटन एटोल, किरिबाती, मिडवे द्वीप, पाल्मायरा द्वीप, पेरू, समोआ, सोलोमन द्वीप में 1 से 3 मीटर ऊंची सुनामी लहरें उठने का अनुमान है.

    वहीं ऑस्ट्रेलिया,  कोलंबिया, फिलीपींस, पापुआ न्यू गिनी, अंटार्कटिका, कोलंबिया, कुक द्वीप, फिजी, अल सल्वाडोर, हाउलैंड ग्वाटेमाला के अलावा, इंडोनेशिया, बेकर द्वीप,  कोसरे, केर्माडेक द्वीप, मैक्सिको, मार्शल द्वीप, न्यूजीलैंड, न्यू कैलेडोनिया, निउए, निकारागुआ, पलाउ, उत्तरी मारियाना द्वीप, पिटकेर्न द्वीप, पनामा, पोहनपेई, ताइवान, टोकेलाऊ, टोंगा, तुवालु, वानुअतु, वेक द्वीप, वालिस और फ्यूटुना और अमेरिकी समोआ में 0.3 से एक मीटर ऊंची सुनामी की लहरें उठने का अनुमान है. जबकि चीन, उत्तर कोरिया, ब्रुनेई, दक्षिण कोरिया, वियतनाम और मलेशिया में 0.3 मीटर ऊंची सुनामी की लहरें उठ सकती हैं.



  • Jul 30, 2025 10:59 IST

    रूस में भूकंप से हिलीं इमारतें, भारी नुकसान की खबर

    Russia Tsunami Live Updates: रूस में बुधवार तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इस भूकंप से इमारतें हिल गईं और लोग बुरी तरह से डर गए. इस भूकंप से कई इलाकों में इमारतों को नुकसान होने की खबर है. सोशल मीडिया में भूकंप से इमारतों को हुए नुकसान की कई तस्वीरें साझा की जा रही है. जिनमें इमारतों के शीशे और एक इमारत का आगे का हिस्सा टूटा हुआ नजर आ रहा है.



  • Jul 30, 2025 10:54 IST

    रूस में भयंकर भूकंप के बाद आई सुनामी

    Russia Tsunami Live: रूस में बुधवार को आए 8.8 तीव्रता के भूकंप के बाद कई इलाकों में सुनामी आ गई है. जिसके चलते सरकार ने तटीय इलाकों को खाली करने को कहा है. तटीय इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है.



  • Jul 30, 2025 10:28 IST

    रूस में भयंकर भूकंप के बाद कई इलाकों में सुनामी का अलर्ट

    Russia Tsunami Live Updates: रूस के कामचटका में बुधवार तड़के 8.8 की तीव्रता का भूकंप आया. इस भूकंप के बाद रूस, जापान और अमेरिका में सुनामी की अलर्ट जारी किया गया. साथ ही तटीय इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है. उधर फिजी द्वीप समूह के दक्षिण में भी सुनामी की आशंका जताई गई है.



tsunami warning tsunami warning alert Russia Earthquake russia earthquake news russia earthquake tsunami warning US Tsunami Alert Japan Tsunami Alert
      
Advertisment