Russia Earthquake: रूस में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, अमेरिका-जापान में सुनामी की चेतावनी

Russia Earthquake: रूस में बुधवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इसके बाद जापान और अमेरिका में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. रूस में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 8.0 दर्ज की.

Russia Earthquake: रूस में बुधवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इसके बाद जापान और अमेरिका में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. रूस में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 8.0 दर्ज की.

author-image
Suhel Khan
New Update
Russia Earthquake

भूकंप के तेज झटकों से कांपा रूस Photograph: (Social Media)

Russia Earthquake: रूस में बुधवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 8.0 दर्ज की गई. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक, भूकंप के ये झटके रूस के कामचटका प्रायद्वीप के प्रशांत तट पर महसूस किए गए. जहां करीब एक घंटे के भीतर कई बार भूकंप आया. इस भूकंप के बाद पूरे इलाके में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. जिसका असर जापान से लेकर अमेरिका तक देखा जा सकता है. जिसके चलते यहां चेतावनी जारी की गई है. फिलहाल इस भूकंप से कही से भी किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है. हालांकि 8.0 तीव्रता का भूकंप भारी तबाही मचा सकता है. जिसे देखते हुए राहत एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है.

Advertisment

भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी

इस भूकंप के बाद रूस, जापान और अमेरिका के लिए प्रशांत महासागर में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. अमेरिकी अधिकारियों ने अलास्का और हवाई सहित कई क्षेत्रों के लिए सुनामी संबंधी चेतावनी जारी की है. वहीं जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने प्रशांत तट पर 1 मीटर तक की सुनामी की लहरें उठने की चेतावनी जारी की है.

रूस के किस स्थान पर आया भूकंप

दरअसल, रूस के कामचटका में बुधवार तड़के भूकंप के कई झटके महसूस किए गए. भूकंप की प्रारंभिक अनुमानित तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 8.0 बताई गई. जिसे बाद में बढ़ाकर 8.7 कर दिया गया. इस भूकंप का केंद्र रूस के कामचटका प्रायद्वीप में पेट्रोपावलोव्स्क से लगभग 136 किलोमीटर पूर्व में था. ये भूकंप जमीन के भीतर 19 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया. यह भूकंप GMT मध्यरात्रि से लगभग आधे घंटे पहले आया. फिलहाल रूस की ओर से कामचटका में किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई जानकारी नहीं दी गई है.

 

वहीं राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप के पहले झटके बुधवार सुबह 4.54 बजे दर्ज किए गए. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.8 दर्ज की गई. इस भूकंप का केंद्र जमीन के नीचे 55 किमी की गहराई में बताया गया. इसके बाद 5.46 बजे 6.5 तीव्रता का भूकंप आया. जिसका केंद्र जमीन के नीचे 10 किमी की गहराई में बताया गया. जबकि 5.39 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.5 दर्ज की गई. इस भूकंप का केंद्र जमीन के नीचे 10 किमी की गहराई में था.

ये भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट का वो रिकॉर्ड जो करीब 90 साल से हैं अटूट, IND vs ENG सीरीज में भारतीय कप्तान कर सकता है चकनाचूर

ये भी पढ़ें: PM Modi On Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान में आतंकियों की नाभि पर वार किया, जानें पीएम मोदी के भाषण की 10 बातें

world news in hindi earthquake earthquake today Today Earthquake earthquake news Russia Earthquake
      
Advertisment