PM Modi On Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान में आतंकियों की नाभि पर वार किया, जानें पीएम मोदी के भाषण की 10 बातें

PM Modi On Operation Sindoor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर और हाल ही में हुई भारत-पाक सीमा की घटनाओं पर जवाब देते हुए विस्तार से देश की सुरक्षा, सेना की कार्रवाई, और अंतरराष्ट्रीय समर्थन के बारे में बात की.

PM Modi On Operation Sindoor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर और हाल ही में हुई भारत-पाक सीमा की घटनाओं पर जवाब देते हुए विस्तार से देश की सुरक्षा, सेना की कार्रवाई, और अंतरराष्ट्रीय समर्थन के बारे में बात की.

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
PM Modi On Operation Sindoor in Parliament Session

PM Modi On Operation Sindoor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर और हाल ही में हुई भारत-पाक सीमा की घटनाओं पर जवाब देते हुए विस्तार से देश की सुरक्षा, सेना की कार्रवाई, और अंतरराष्ट्रीय समर्थन के बारे में बात की. उन्होंने विपक्ष पर भी तीखा हमला बोला और कहा कि यह समय "भारत के गौरव गान" का है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत और भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकियों की नाभि पर करारा प्रहार किया. आइए जानें उनके भाषण की 10 प्रमुख बातें

Advertisment

1. सीजफायर की सच्चाई बताई

पीएम मोदी ने साफ किया कि 10 मई को सीजफायर पाकिस्तान के आग्रह पर हुआ, न कि किसी अंतरराष्ट्रीय दबाव में. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के डीजीएमओ का फोन आया और उन्होंने कहा कि "अब और मार खाने की ताकत नहीं है।" इसके बाद ही भारत ने मानवीय दृष्टिकोण से सीजफायर स्वीकार किया.

2. ऑपरेशन सिंदूर का खुलासा

पीएम मोदी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर का लक्ष्य बेहद स्पष्ट था. आतंकियों की नाभि पर प्रहार. इस ऑपरेशन में पहलगाम में आतंक की फंडिंग और ट्रेनिंग देने वाले अड्डों को निशाना बनाया गया। उन्होंने कहा, "हमने मारा और पाकिस्तान कुछ नहीं कर पाया."

3. टेक्नोलॉजिकल वॉरफेयर का नया युग

प्रधानमंत्री ने भारत की मेड-इन-इंडिया मिसाइलों और टेक्नोलॉजी की भूमिका को रेखांकित किया. उन्होंने इसे एक "न्यू नॉर्मल" बताया कि भारत अब आतंकी हमलों का जवाब अपने समय और अपनी शर्तों पर देगा.

4. न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग का अंत

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की न्यूक्लियर धमकियों से भारत अब डरता नहीं है. भारत ने यह दिखा दिया है कि वह किसी भी स्थिति में पीछे हटने वाला नहीं है. न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग अब "बीते जमाने की बात" है.

5. बालाकोट और सर्जिकल स्ट्राइक का संदर्भ

पीएम मोदी ने पहले किए गए सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयरस्ट्राइक की भी याद दिलाई और कहा कि "हम जो लक्ष्य तय करते हैं, उसे पूरा करके रहते हैं."

6. विदेश नीति में भारत को मिला वैश्विक समर्थन

उन्होंने बताया कि यूएन के 193 देशों में से केवल तीन देशों ने पाकिस्तान का समर्थन किया. बाकी सभी देशों ने भारत की कार्रवाई को स्वाभाविक और वैध माना.

7. कांग्रेस पर तीखा हमला

पीएम मोदी ने विपक्षी पार्टी कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि देश की सेना का पराक्रम दुनिया ने सराहा, लेकिन कांग्रेस ने नहीं. उन्होंने कहा कि "कुछ लोग वीरों का सम्मान नहीं कर सकते, सिर्फ हेडलाइन बनाने में लगे रहते हैं."

8. 22 अप्रैल के हमले का बदला

प्रधानमंत्री ने बताया कि 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद उन्होंने वापस लौटकर सेना को खुली छूट दी. 6-7 मई की रात को भारत ने ऐसा जवाब दिया कि "पाकिस्तान के कई एयरपोर्ट आज भी ICU में हैं."

9. डिप्लोमैटिक कॉल और अमेरिका का संदेश

पीएम ने खुलासा किया कि अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने उन्हें कॉल करने की कोशिश की, लेकिन वह सेना के साथ मीटिंग में व्यस्त थे. उन्होंने अमेरिका को बाद में जवाब दिया कि "अगर पाकिस्तान हमला करेगा, तो भारत उसका बड़ा जवाब देगा."

10. गौरव गान का सत्र

अपने भाषण की शुरुआत और अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "यह सत्र भारत के गौरव का है, यह सत्र भारत के आत्मविश्वास का है." उन्होंने कहा कि आतंकियों के ठिकानों को नेस्तनाबूद करना अब भारत की रणनीति का हिस्सा बन चुका है.

आतंकियों के आका रो रहे और उनको देख यहां भी कुछ रो रहे

पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकियों के आका रो रहे हैं और उनको देखकर यहां भी कुछ लोग रो रहे हैं. सर्जिकल स्ट्राइक में एक खेल खेलने की कोशिश की गई लेकिन जमी नहीं. फिर इसके सबूत मांगे गए. इसके बाद ऑपरेशन सिंदूर पर कहने लगे कि इसे रोक क्यों दिया.  बस विरोध का कोई न कोई बहाना चाहिए. पूरा देश आप पर हंस रहा है.

सेना का विरोध करना कांग्रेस का पुराना रवैया है. देश ने हाल में करगिल विजय दिवस मनाया है, लेकिन देश जानता है कि उनके कार्यकाल में कांग्रेस ने करगिल की विजय को अपनाया नहीं है. डोकलाम में जब सैनिक हमारा वीरता दिखा रहा था, तब कांग्रेस के नेता चुपके से  किन से ब्रीफिंग ले रहे थे, पूरा विश्व जान गया. 

प्रधानमंत्री मोदी के इस भाषण में राष्ट्रवाद, सुरक्षा नीति और वैश्विक कूटनीति का एक साथ सम्मिलन दिखा. उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया कि भारत अब न सिर्फ जवाब देगा, बल्कि अपने तरीके से, पूरी ताकत से देगा और देश की जनता उनके साथ खड़ी है. 

PM modi Prime Minister Narendra Modi INDIA India News in Hindi Operation Sindoor Parliament Monsoon Session 2025
      
Advertisment