/newsnation/media/media_files/2025/10/09/donald-trump-on-gaza-peace-plan-2025-10-09-06-50-31.jpg)
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति Photograph: (X@WhiteHouse)
Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश में ड्रग्स तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए वेनेजुएला पर हमला करने की अमेरिकी योजना को सिरे से नकार दिया. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका की वेनेजुएला पर हमला करने की कोई योजना नहीं है. बता दें कि वेनेजुएला पर अमेरिका के हमला करने की खबरें पिछले कई दिनों से मीडिया में आ रही थीं, लेकिन ट्रंप ने ऐसी किसी भी योजना से इनकार कर दिया. यह खबर उन रिपोर्टों के बाद आई है जिनमें कहा गया था कि अमेरिका वेनेजुएला में कोकीन प्रतिष्ठानों और मादक पदार्थों की तस्करी के रास्तों को निशाना बनाने की योजना पर विचार कर रहा है.
जानें वेनेजुएला पर हमला करने की योजना पर क्या बोले ट्रंप?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जब इस बारे में पूछा गया कि क्या अमेरिका के वेनेजुएला पर हमला करने की योजना बनाने की खबरें सच हैं? इसके जवाब में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि, "नहीं, यह सच नहीं है." बता दें कि पिछले हफ्ते, अमेरिकी वॉर सचिव पीट हेगसेथ ने अमेरिकी नौसेना के सबसे उन्नत विमानवाहक पोत, यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड को यूरोप से कैरिबियन की ओर ट्रांसफर करने का आदेश दिया था. इससे पहले, अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने भी चेतावनी दी थी कि वेनेजुएला में जमीनी हमले एक वास्तविक संभावना है, जो लैटिन अमेरिका में मादक पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क के खिलाफ वाशिंगटन के अभियान में तेजी का संकेत देता है.
"There are reports that you are considering strikes within Venezuela. Is that true?"@POTUS: "No, it's not true." pic.twitter.com/YwXua82X9H
— Rapid Response 47 (@RapidResponse47) October 31, 2025
मीडिया से बातचीत के दौरान सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने खुलासा किया कि, "राष्ट्रपति ट्रंप ने कल मुझे बताया कि एशिया से लौटने पर वे वेनेज़ुएला और कोलंबिया के खिलाफ भविष्य में संभावित सैन्य अभियानों के बारे में कांग्रेस के सदस्यों को जानकारी दे सकते हैं." हालांकि उधर अमेरिका कैरिबियन और प्रशांत क्षेत्र में कथित नशीली दवाओं की तस्करी करने वाली नौकाओं पर लगातार हवाई हमले कर रहा है.
इससे पहले बुधवार को, अमेरिकी युद्ध सचिव पीट हेगसेथ ने एलान किया था कि पूर्वी प्रशांत क्षेत्र में नए हवाई हमले में नशीली दवाओं से लदी एक नाव को निशाना बनाया गया, जिसमें चार लोग मारे गए. सितंबर की शुरुआत से यह 14वां हमला था इस दौरान 15वीं नाव भी नष्ट कर दी गई. अमेरिका के इन अभियानों में कम से कम 61 लोग मारे गए.
ये भी पढ़ें: Delhi: इन गाड़ियों की 1 नवंबर से एंट्री बैन, केवल ऐसे वाहनों पर मिलेगी छूट, घर से निकलने से पहले पढ़ लें नियम
ये भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: महिला वोट बैंक पर एनडीए और महागठबंधन की नजर, दोनों ने लगाई घोषणाओं की झड़ी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us