'अमेरिकी सुरक्षा को नुकसान पहुंचा सकता है सुप्रीम कोर्ट का संभावित फैसला', टैरिफ को लेकर ट्रंप ने दी चेतावनी

US News: अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ट्रंप के टैरिफ को दी गई चुनौतियों की समीक्षा कर रहा है. इसके संभावित फैसले पर ट्रंप ने चेतावनी दी है. ट्रंप ने कहा है कि टैरिफ को लेकर उनके अधिकारों को सीमित करने वाला शीर्ष अदालत का फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर कर देगा.

US News: अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ट्रंप के टैरिफ को दी गई चुनौतियों की समीक्षा कर रहा है. इसके संभावित फैसले पर ट्रंप ने चेतावनी दी है. ट्रंप ने कहा है कि टैरिफ को लेकर उनके अधिकारों को सीमित करने वाला शीर्ष अदालत का फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर कर देगा.

author-image
Suhel Khan
New Update
Donald Trump on US Supreme Court

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप Photograph: (X@WhiteHouse)

US News: अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के टैरिफ को लेकर दिए गए फैसले पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि टैरिफ लगाने के उनके अधिकार को सीमित करने वाला सुप्रीम कोर्ट का संभावित फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर करेगा. उन्होंने कहा कि देश उनकी टैरिफ नीतियों की वैधता पर फैसले का इंतजार कर रहा है. बता दें कि ट्रंप की ये चेतावनी ऐसे समय में आई है जब अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ट्रंप के टैरिफ के व्यापक इस्तेमाल को दी गई चुनौतियों की समीक्षा कर रहा है. जो पिछले महीने की 5 तारीख से शुरू हुई थी.

Advertisment

जानें क्या है पूरा मामला?

बता दें कि ट्रंप ने पिछले कुछ महीनों में दुनियाभर के कई देशों पर भारी-भरकम टैरिफ लगाया है. जिसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है. अमेरिकी शीर्ष कोर्ट 5 नवंबर से इन चुनौतियों की समीक्षा कर रहा है. कई व्यवसाय और डेमोक्रेटिक के नेतृत्व वाले राज्य अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय व्यापार न्यायालय का रुख़ कर रहे हैं. जिनमें कहा गया है कि टैरिफ लगाने की शक्तियां राष्ट्रपति के पास नहीं, बल्कि कांग्रेस यानी अमेरिकी संसद के पास हैं.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले ट्रंप ने दी चेतावनी

हालांकि इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला अभी तक नहीं आया है. लेकिन ट्रंप ने इससे पहले ही इसे लेकर चेतावनी दी है. राष्ट्रपति ट्रंप ने सुप्रीम कोर्ट के संभावित फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, "अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए इतिहास का सबसे बड़ा खतरा अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट द्वारा टैरिफ पर कोई नकारात्मक फैसला होगा." इसके साथ ही उन्होंने आगाह किया है कि ऐसा फैसला देश को "आर्थिक रूप से असुरक्षित" बना देगा. यही नहीं ट्रंप ने तर्क दिया कि, "हमें वह करने की इजाज़त नहीं दी जाएगी जो दूसरे पहले से ही कर रहे हैं."

ये भी पढ़ें: रूस-यूक्रेन में जंग को लेकर डोनाल्ड ट्रंप का दावा, 9वें युद्ध को भी रुकवाकर रहेंगे

ट्रंप ने मैक्रों की चेतावनी का किया जिक्र

बता दें कि ट्रंप ने हाल ही में चीन की यात्रा पर गए फ़्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की एक तस्वीर का भी जिक्र किया. दरअसल, चीन की यात्रा के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने बीजिंग में चेतावनी दी थी कि अगर चीन यूरोप के साथ अपने व्यापार अधिशेष का समाधान नहीं करता है, तो यूरोपीय संघ "आने वाले महीनों में" टैरिफ लगा सकता है. ट्रंप ने अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा कि, "आसानी से और तेजी से लागू किए गए टैरिफ के कारण, हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा में काफी सुधार हुआ है. हम दुनिया में अब तक के सबसे आर्थिक रूप से मजबूत देश बन गए हैं. केवल अंधकारमय और दुष्ट ताकतें ही इसे खत्म होते देखना चाहेंगी."

ये भी पढ़ें: FIFA Peace Prize: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मिला शांति पुरस्कार, विश्व-कप ड्रॉ समारोह में फीफा ने किया सम्मानित

Donald Trump US News
Advertisment