FIFA Peace Prize: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मिला शांति पुरस्कार, विश्व-कप ड्रॉ समारोह में फीफा ने किया सम्मानित

FIFA Peace Prize: शुक्रवार (5 दिसंबर) को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 2026 विश्व कप ड्रॉ में नए फीफा शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया. बता दें कि फीफा ने पहली बार ‘पीस अवॉर्ड’ शुरू किया है.

FIFA Peace Prize: शुक्रवार (5 दिसंबर) को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 2026 विश्व कप ड्रॉ में नए फीफा शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया. बता दें कि फीफा ने पहली बार ‘पीस अवॉर्ड’ शुरू किया है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
donald-trump-peace-prize

FIFA Peace Prize: वाशिंगटन डी.सी. में आयोजित 2026 विश्व कप ड्रॉ के दौरान, वैश्विक फुटबॉल संस्था FIFA ने अपने नए ‘FIFA Peace Prize’ को पहली बार दिया, और पहला पुरस्कार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दिया गया.

Advertisment

इस सम्मान समारोह में फीफा अध्यक्ष गियानी इन्फेंटिनो (Gianni Infantino) ने ट्रंप को गोल्ड ट्रॉफी, मेडल और सर्टिफिकेट सौंपकर कहा कि यह पुरस्कार ‘दुनिया भर में शांति और एकता लाने के उनके असाधारण और विशेष प्रयासों’ को सम्मानित करता है.

ट्रंप ने क्या कहा?

ट्रंप ने अवॉर्ड प्राप्त करते हुए इसे “मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा सम्मान” बताया. उन्होंने कहा कि उन्होंने कई देशों में युद्धों को रोकने, संघर्ष विराम कराने और जीवन बचाने का काम किया है.

यह भी पढ़ें- US: राष्ट्रपति ट्रंप ने वर्क परमिट को लेकर किया ये बड़ा बदलाव, हजारों भारतीयों पर पड़ेगा असर

लेकिन इस पुरस्कार को लेकर विवाद भी उठ रहा है. कई विश्लेषकों और मानवाधिकार समूहों ने सवाल उठाए हैं कि इस अवॉर्ड के लिए चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी नहीं है, और इसे ट्रंप या उनके राजनीतिक प्रभाव को बढ़ावा देने के रूप में देखा जा रहा है.

फीफा का कहना है कि यह पुरस्कार उन “व्यक्तियों को दिया जाएगा जिन्होंने दुनिया को जोड़ने, लोगों को शांतिपूर्वक एक साथ लाने” में अहम भूमिका निभाई हो. लेकिन आलोचक मानते हैं कि खेल की संस्था द्वारा अपनी पारंपरिक भूमिका- यानी सिर्फ फुटबॉल और खेल से हटकर राजनीतिक पुरस्कार देना, फीफा की विश्वसनीयता को प्रभावित कर सकता है.

यह भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप को फीफा ने दिया शांति पुरस्कार, सम्मान समारोह में दिखाई गई पीएम मोदी की क्लिप

World News Donald Trump International News
Advertisment