/newsnation/media/media_files/2025/11/03/us-president-trump-on-pakistan-nuclear-weapon-test-2025-11-03-12-56-09.jpg)
पाकिस्तान को लेकर ट्रंप ने किया बड़ा दावा Photograph: (X@WhiteHouse)
Donald Trump News: रूस-यूक्रेन की 3 साल से जंग जारी है. अब सीजफायर को लेकर बातचीत चल रही है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्र​पति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'वे पूरी दुनिया में शांति स्थापित कर रहे हैं. युद्धों को सुलझाने की कोशिश में हैं, जो आज तक किसी ने नहीं सुलझाए हैं. उन्होंने कहा कि 8 युद्ध रुकवा चुका हूं और 9वां युद्ध भी रुकवाकर रहूंगा.' उन्होंने कहा कि लगता है कि रूस-यूक्रेन का युद्ध रुक जाएगा और दोनों देश सीजफायर के बेहद करीब हैं. पिछले हफ्ते, 2,000 सैनिक बेवजह मारे गए. हमें इसे रोकना होगा, हम इस पर बहुत मेहनत कर रहे हैं."
#WATCH | US President Donald Trump says, "...We're making peace all over the world. We're settling wars at levels that nobody's ever seen before. Eight of them. We're looking for one more. That's Russia-Ukraine, if that's possible and I think we'll get there eventually. Last… pic.twitter.com/dQJmez5oyC
— ANI (@ANI) December 4, 2025
यूक्रेन पीस प्लान बनाकर पेश किया
राष्ट्रपति ट्रंप का कहना है कि बीते हफ्ते जंग में 8000 सैनिकों की मौत हो गई. बीते माह 27 हजार सैनिक मारे गए. इस नरसंहार को रोकना ही होगा. इस पर काम करने की जरूरत है. यूक्रेन पीस प्लान बनाया गया है. इस पर रूस सहमत है. यूक्रेन ने भी सहमति जताई है. इसे लेकर प्रयास जारी हैं. रूस की कुछ शर्तें हैं. रूस को कब्जे वाले 2 शहर चाहिए. इन्हें वह राज्य बनाना चाहता है. यूक्रेन की नाटो सदस्यता रूस को कतई स्वीकार नहीं है. दोनों के बीच छिड़ी जंग का बड़ा कारण यहीं बताया गया है.
युद्ध पर क्या बोले पुतिन?
इस बीच युद्ध को लेकर रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने एक इंटरव्यू में कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध पर बातचीत की. उन्होंने कहा कि रूस अपनी तरफ से जंग को तभी रोकेगा, जब यूक्रेन की सेना उन इलाकों से हट जाएगी. रूस अपने हितों की रक्षा करेगा. उनके लोगों के हिंतों की रक्षा करेगी, जो उस इलाके में निवास करते हैं. यूक्रेन की सरकार ने यहां पर बने चर्च को बंद किया है. यहां पर अधिकतर लोग रूसी बोलते हैं. उन्होंने कहा कि जब तक रूस के टारगेट पूरे नहीं होंगे. तब तक यूक्रेन के साथ जंग खत्म नहीं होने वाली है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us