अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कई देशों में नई टैरिफ दरों का ऐलान किया है. ट्रंप के अनुसार, अमेरिका फिलिपींस पर 25 फीसदी, इराक पर 30 फीसदी, मॉल्डोवा पर 25 फीसदी टैरिफ लागू करेगा. यह एक अगस्त से लागू होगा. इसके साथ ही अमेरिका की ओर से अल्जीरिया पर 30 फीसदी, लीबीया पर 30 फीसदी और ब्रुनेई पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा होगी.
इन देशों पर लगाया टैरिफ
एक दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने साउथ कोरिया और जापान समेत 14 देशों पर टैरिफ लागू किया है. ट्रंप ने इन देशों के नेताओं को भेजे अधिकारिक पत्र में टैरिफ की जानकारी दी है. टैरिफ की सबसे अधिक दर 30 फीसदी है. ये इराक,अल्जीरिया और लीबिया पर लागू की गई है.
क्या है ट्रंप की रणनीति?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मानना है कि इन देशों के साथ अमेरिका का व्यापार संतुलन बिगड़ गया है. उनका मानना है कि अमेरिका अब नुकसान नहीं सहेगा. इस तरह से वह उन देशों पर दबाव बनाने की कोशिश में है जो अमेरिकी बाजार तक पहुंचना तो चाहते हैं, लेकिन अपने बाजार को नहीं खोलते हैं. ये टैरिफ इसी रणनीति का अंग है. ट्रंप के इन टैरिफ फैसलों से कई देश काफी नाराज हैं. खासतौर पर एशिया और उत्तरी अफ्रीका के देश. विशेषज्ञों का मानना है कि इससे वैश्विक व्यापार संबंधों में तनाव बढ़ रहा है. कुछ देशों के लिए अमेरिकी बाजार तक पहुंच महंगी हो सकती है.
ये भी पढ़ें: क्या यह सच नहीं है कि रोहिंग्याओं के नाम वोटर लिस्ट में हैं? बिहार बंद पर BJP-JDU का पलटवार
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-NCR में मौसम हुआ सुहावना, अगले 24 घंटे में मूसलाधार बारिश, वज्रपात और ओलावृष्टि का खतरा
ये भी पढ़ें: Rajasthan Plane Crash: राजस्थान में वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश, हादसे में दोनों पायलट्स की मौत