Weather Update: दिल्ली-NCR में मौसम हुआ सुहावना, अगले 24 घंटे में मूसलाधार बारिश, वज्रपात और ओलावृष्टि का खतरा

Weather Update: अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा-पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

Weather Update: अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा-पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
artifical rainfall

rainfall Photograph: (social media)

मौसम विभाग देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बरसात का अनुमान लगाया है. मैदानी क्षेत्र से लेकर पहाड़ी क्षेत्रों और पूर्वोत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक आसमान में बादल छाए रहने वाले हैं. मौसम विभाग के अनुसार, 10, 11 और 12 जुलाई तक यानी सावन की शुरुआत से पहले ही मानसून के दोबारा से गति पकड़ने की संभावना बताई जा रही है. मौसम विभाग ने गुरुवार को राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा-पंजाब और दिल्ली-एनसीआर में गरज चमक के संग आंधी और बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. 

Advertisment

लैंडस्लाइड का खतरा बना हुआ है

इस बीच आकाशीय बिजली गिरने के साथ ओलावृष्टि का खतरा बना हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश तो उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बादल फटने और अचानक बाढ़ के साथ लैंडस्लाइड का खतरा बना हुआ है. अगले 24 घंटे में दक्षिण भारत के तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल एवं कर्नाटक सहित छत्तीसगढ़, झारखंड में भी मानसूनी बरसात का अलर्ट घोषित किया गया है. 

इस तरह की बारिश पूर्वोत्तर के राज्यों असम, सिक्किम, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश के कुछ भागों में देखी जा सकती है. वहीं, मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश में भारी बरसात की संभावना है. 

10 जुलाई को यूपी में कैसा रहेगा मौसम 

यूपी में 10 जुलाई से कई जिलों में मौसमी गतिविधियां तेज होने की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग ने राजधानी लखनऊ,आगरा, बलिया, गोरखपुर, वाराणसी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और मेरठ सहित करीब 15 जिलों में तेज हवाओं के चलने के साथ गरज चमक और मध्यम से तेज बरसात की संभावना व्यक्त की है. इस बीच 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. वहीं आकाशीय बिजली गिरने के साथ कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है. 

दिल्ली-NCR में छाए रहेंगे बादल 

दिल्ली-NCR में बदल छाए रहने वाले हैं. बुधवार को न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान लगाया है. अगले 3 से 4 दिन मौसमी गतिविधियों में तेजी देखने को मिलेगी. 10 जुलाई से पूरे एनसीआर में तेज बारिश के आसार बने हुए हैं. 

Weather Forcast Today Delhi weather forcast weather forcast weather Weather Update
Advertisment