Advertisment

नाइजीरिया में दर्दनाक हादसा, नाइजर नदी में पलटी नाव, 27 लोगों की मौत, 100 से अधिक लापता

Nigeria Boat Capsized: नाइजीरिया में शुक्रवार को यात्रियों से भरी एक नाव नदी में पलट गई. जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई. जबकि 100 से ज्यादा लोग लापता हो गए. जिनकी अभी तलाश की जा रही है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Nigeria Boat Capsized

नाइजीरिया में नदी में पलटी नाव (Social Media)

Advertisment

Nigeria Boat Capsized: अफ्रीकी देश नाइजीरिया में एक नाव के नदी में पलटने की खबर है. बताया जा रहा है कि इस दर्दनाक हादसे में 27 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 100 से ज्यादा लोग अभी भी लापता है. इनमें ज्यादातर महिलाएं शामिल हैं. हादसा देश की सबसे बड़ी नाइजर नदी में हुआ है. नाइजर राज्य के आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता इब्राहिम औदु के मुताबिक, जिस वक्त नाव नदी में पलटी उसपर करीब 200 लोग सवार थे. उन्होंने बताया कि जब ये हादसा हुआ उस वक्त नाव कोगी राज्य से पड़ोसी राज्य नाइजर जा रही थी.

अब तक नदी से निकाले गए 27 शव

वहीं कोगी राज्य आपातकालीन सेवाओं की प्रवक्ता सैंड्रा मूसा ने कहा है कि, बचाव दल ने शुक्रवार शाम तक नदी से 27 शव निकाल लिए हैं. जबकि स्थानीय गोताखोर अभी भी लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि हादसे करीब 12 घंटे बाद कोई जीवित नहीं मिला. हालांकि अभी तक अधिकारियों ने नाव के नदी में डूबने के कारणों की पुष्टि नहीं की है कि आखिर लोगों से भरी ये नाव नदी में कैसे डूब गई.

ये भी पढ़ें: Cyclone Fengal: समुद्र में उठने लगी ऊंची लहरें, पुडुचेरी के पास आज दस्तक देगा चक्रवाती तूफान फेंगल, प्रशासन अलर्ट

नाव में सवार थे क्षमता से अधिक लोग

वहीं स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हादसा नाव में क्षमता से ज्यादा लोगों के बैठे होने की वजह से होने का अनुमान है. बता दें कि अफ्रीकी देश नाइजीरिया के दूरदराज के इलाकों में नावों पर क्षमता से अधिक लोगों का होना आम बात है, जहां अच्छी सड़कों की कमी के चलते कई लोगों के पास कोई वैकल्पिक मार्ग नहीं होता.

ये भी पढ़ें: Maharashtra: नई सरकार के फॉर्मूले में नया ट्विस्ट, एकनाथ शिंदे ने उठाया चौंकाने वाला कदम, आखिर किस धर्मसंकट में हैं फंसे?

जिसके चलते वह अक्सर नाव में बैठकर ही अपना सफर तय करते हैं. राज्य में नाइजीरिया की राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के संचालन के प्रभारी जस्टिन उवाज़ुरोनी के अनुसार, हादसा शुक्रवार को हुआ. लेकिन राहत बचावकर्मियों को घटना स्थल का पता लगाने में कई घंटे लग गए.

ये भी पढ़ें: 30 November 2024 Ka Rashifal: इन 5 राशि के जातकों पर आज रहेगी शनिदेव की कृपा, जानें अन्य का हाल!

देश में अक्सर होती है नाव पलटने की घटनाएं

बता दें कि अफ्रीका के सबसे अधिक आबादी वाले देश नाइजीरिया में ऐसी घातक घटनाएं चिंता का विषय बनती जा रही हैं. क्योंकि देश में ऐसी घटनाएं आए दिन होती रहती हैं. जहां अधिकारी जल परिवहन के लिए सुरक्षा उपायों और नियमों को लागू करने के लिए काफी मशक्कत कर रहे हैं, बावजूद इसके इस प्रकार की घटना रुक नहीं रहीं. इनमें ज्यादातर घटनाएं अत्यधिक भीड़ और नावों के रखरखाव की कमी के चलते होती हैं.

Nigeria World News world news in hindi boat capsized Boat Accident in Nigeria
Advertisment
Advertisment
Advertisment