Advertisment

Maharashtra: नई सरकार के फॉर्मूले में नया ट्विस्ट, एकनाथ शिंदे ने उठाया चौंकाने वाला कदम, आखिर किस धर्मसंकट में हैं फंसे?

Maharashtra New Government: दिल्ली के बाद आज यानी शुक्रवार को मुंबई में महायुति के दिग्गजों नेताओं की मीटिंग होने वाली थी, लेकिन एकनाथ शिंदे सतारा चले गए.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Eknath Shinde

Maharashtra: नई सरकार के फॉर्मूले में नया ट्विस्ट, एकनाथ शिंदे ने उठाया चौंकाने वाला कदम, आखिर किस धर्मसंकट में हैं फंसे?

Advertisment

Maharashtra Politics: नतीजों के 5 दिन भी महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. बीजेपी का चेहरा सीएम पद की शपथ लेगा. मगर डिप्टी सीएम और मंत्रालयों को लेकर पेंच फंसा हुआ है. दिल्ली के बाद आज यानी शुक्रवार को मुंबई में महायुति के दिग्गजों नेताओं की मीटिंग होने वाली थी, लेकिन एकनाथ शिंदे सतारा चले गए. इसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि महायुति में सरकार बनाने को लेकर अभी मोलतोल का दौर जारी है.

जरूर पढ़ें: India Britain के बीच सबसे बड़ी डील, देगा ऐसा पावरफुल सिस्टम, बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ेंगे जंगी जहाज!

महाराष्ट्र में सरकार फॉर्मूला कैसा होगा. ये सब कुछ करीब-करीब गुरुवार शाम दिल्ली में उस बैठक में तय हो गया, जो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर हुई. शाह की इस बैठक में एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार शामिल हुए. बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि तीनों नेताओं के महाराष्ट्र निकलने से पहले फॉर्मूला फाइनल हो गया, लेकिन दिल्ली से मुंबई लौटते ही कहानी में फिर नया ट्विस्ट में आ गया. 

दिल्ली में सेंट्रल लीडरशिप के साथ मीटिंग के बाद मुंबई में महायुति नेताओं की अहम मीटिंग होनी थी, लेकिन कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे मुंबई से अचानक सतारा रवाना हो गए. सतारा में उनका पैतृक गांव है, तो क्या शिंदे बीजेपी के पत्ते खुलने का इंतजार कर रहे हैं या फिर कहानी कुछ और है. क्या अपने रोल को लेकर एकनाथ शिंदे किसी धर्मसंकट में फंस गए हैं. 

जरूर पढ़ें: Big News: उड़ते ही 'गायब' हो जाएंगे भारतीय फाइटर जेट, जानिए क्या है अनलक्ष्य, जिससे संभव हो पाया ये असंभव!

सीएम पद को लेकर कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन डिप्टी सीएम को लेकर पेंच फंसा हुआ है. एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम बनने के लिए तैयार नहीं हैं. गृह मंत्रालय को लेकर बीजेपी और शिंदे सेना में खींचतान चल रही है. दरअसल शिंदे गृह मंत्रालय के साथ पीडब्ल्यूडी विभाग भी मांग रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीजेपी एकनाथ शिंदे को 12 मंत्री पद देने पर राजी है. वहीं, बीजेपी अजित पवार को 8-10 मंत्री पद देने पर राजी है. बीजेपी एकनाथ शिंदे और अजित पवार को केंद्र में एक-एक मंत्री पद भी दे सकती है, लेकिन शिंदे समर्थक चाहते हैं कि वो केंद्र की राजनीति में ना जाएं.

बीजेपी कहती है कि कहीं कोई पेंच नहीं है. महायुति स्थिर और मजबूत सरकार देने जा रही है. हालांकि, सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी के दो ऑब्जर्वर भी 1 दिसंबर को मुंबई जाएंगे. वे बीजेपी विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे और CM के नाम का ऐलान करेंगे. सूत्रों के मुताबिक नई सरकार का शपथ 2 दिसंबर को हो सकता है. चर्चा इस बात की भी है कि शाह के साथ हुई बैठक में एकनाथ शिंदे को डिप्टी CM या फिर केंद्र में मंत्री पद ऑफर किया गया है.

जरूर पढ़ें: India-Russia: बड़ा खेल करने की तैयारी में मोदी-पुतिन, बना रहे ऐसा ‘रहस्यमयी’ इंजन, हिल जाएगा सुपरपावर अमेरिका!

अगर शिंदे केंद्र में मंत्री पद स्वीकार करते हैं तो शिवसेना शिंदे गुट से किसी और नेता को डिप्टी CM बनाया जा सकता है. महाराष्ट्र में नई सरकार को लेकर अटकलों का दौर अब खत्म होने वाला है. दो दिसंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण हो सकता है. इस सरकार में एक सीएम और दो डिप्टी सीएम हो सकते हैं. शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी और अन्य बड़े केंद्रीय नेता शामिल हो सकते हैं. 

जरूर पढ़ें: PROBA 3 Mission: क्या है प्रोबा-3 मिशन, लॉन्च करने जा रहा ISRO, सूरज के इस अनसुलझे रहस्य से उठेगा पर्दा?

Maharashtra Politics maharashtra Eknath Shinde Explainer
Advertisment
Advertisment
Advertisment