Advertisment

PROBA 3 Mission: क्या है प्रोबा-3 मिशन, लॉन्च करने जा रहा ISRO, सूरज के इस अनसुलझे रहस्य से उठेगा पर्दा?

PROBA 3 Mission: भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो अंतरिक्ष में एक और लंबी छलांग लगाने जा रहा है. ISRO 4 दिसंबर को प्रोबा-3 मिशन को लॉन्च करेगा. आइए जानते है कि ये मिशन क्या है और इससे क्या हासिल होगा.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
PROBA 3 Mission

PROBA 3 Mission: क्या है प्रोबा-3 मिशन, लॉन्च करने जा रहा ISRO, सूरज के इस अनसुलझे रहस्य से उठेगा पर्दा?

Advertisment

PROBA 3 Mission: अतंरिक्ष में अभी बहुत कुछ खोजना बाकी है. अब वैज्ञानिक असंभव को संभव करने जा रहे हैं. वे सूरज के कई रहस्य से पर्दा उठाएंगे. यूरोपीय स्पेस एजेंसी (ESA) ने प्रोबा-3 मिशन बनाया है, जिसे भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो पीएसएलवी के जरिए 4 दिसंबर को श्रीहरीकोटा से लॉन्च करने जा रहा है. ये अबतक लॉन्च किए गए स्पेस मिशनों से बेहद अलग है, क्योंकि इसमें एक साथ दो सैटेलाइट (जुडवां सैटेलाइट) लॉन्च किए गए जाएंगे. ये सैटेलाइट एक-दूसरे के तालमेल से काम करेंगे. आइए जानते हैं कि प्रोबा-3 मिशन क्या है और इससे क्या हासिल होगा.

जरूर पढ़ें: Shukrayaan: जो कोई नहीं कर पाया वो करेगा भारत! मून-मार्स के बाद शुक्र पर इतिहास रचने की बारी, सुलझाएगा ये रहस्य

क्या है प्रोबा-3 मिशन?

प्रोबा-3 मिशन कई देशों के वैज्ञानिकों की एक साथ मिलकर की कड़ी मेहनत का नतीजा है. प्रोबा (PROBA) का मतलब प्रोजेक्ट फॉर ऑनबोर्ड ऑटोनॉमी है. यह एक लैटिन वर्ड है, जिसका अर्थ ‘आओ कोशिश करें’ है. इस मिशन में एक नहीं बल्कि दो उपग्रह लॉन्च किए जाएंगे. ये दुनिया पहला Precision Formation Flying mission है यानी इसमें सैटेलाइट एक खास स्थिति में उड़ान भरेंगे. इस मिशन में स्पेन, पोलैंड, बेल्जियम, इटली, और स्वीट्जरलैंड के वैज्ञानिक शामिल है. प्रोबा-3 मिशन अगले दो सालों तक संचालित होगा. बता दें कि इससे पहले इसरो प्रोबा-1 और प्रोबा-2 की लॉन्चिंग में बड़ी भूमिका निभा चुका है.

जरूर पढ़ें: Big News: किसी को नहीं थी खबर! भारत ने परमाणु पनडुब्बी से दागी घातक मिसाइल, बढ़ती ताकत देख सदमे में दुनिया

प्रोबा-3 मिशन का मकसद

सूर्य के वायुमंडल की बाहरी परत यानी कोरोना का अध्ययन करना है. कोरोना के बारे में कहा जाता है कि ये सूर्य की सतह की तुलना में कई गुना अधिक गर्म है. इससे निकलने वाली सौर हवाएं उपग्रहों और पृथ्वी को प्रभावित करती है. हालांकि, इंसानों को ये तभी दिखाई देती है, जब पूर्ण सूर्यग्रहण होता है.

जरूर पढ़ें: Chinmoy Krishna Das: ISKCON ने चिन्मय कृष्ण दास से क्यों किया किनारा? हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ उठाई थी आवाज

कैसे काम करेंगे सैटेलाइट

प्रोबा-3 मिशन में लॉन्च सैटेलाइट आर्टिफिशियल सूर्यग्रहण बनाएंगे ताकि सूर्य के कोरोना का अध्ययन किया जा सके. इन जुड़वां सैटेलाइट में से एक पर कोरोनाग्राफ होगा जबकि दूसरे पर ऑल्टर होगा. इनमें एक सैटेलाइट सूर्य को छिपाएगा जबकि दूसरा सैटेलाइट सूर्य के कोरोना का निरीक्षण करेगा. ऐसा साल में 50 बार किया जाएगा और हर राउंड की अवधि 6 घंटे की होगी. इस तरह सूरज के उस हिस्से यानी कोरोना की स्टडी कर पाएंगे जो आसानी से नहीं दिखाता है और उसके बारे में ज्यादा कुछ पता भी नहीं है.

जरूर पढ़ें: Sabal-20 Drones: चिनूक हेलीकॉप्टर जैसा लुक-चकमा देने में है माहिर... सेना को मिले धांसू ड्रोन, जानिए खूबियां

corona proba 3 mission launched by PROBA 3 Space Probe PROBA 3 Mission Sun ESA isro Explainer
Advertisment
Advertisment
Advertisment