Sabal-20 Drones: चिनूक हेलीकॉप्टर जैसा लुक-चकमा देने में है माहिर... सेना को मिले धांसू ड्रोन, जानिए खूबियां

Sabal-20 Drones: भारतीय सेना को सबल-20 ड्रोन मिले हैं. इस ड्रोन का लुक चिनूक हेलीकॉप्टर जैसा है. इतना ही नहीं ये ड्रोन दुश्मनों को चकमा देने में माहिर है. आइए इस ड्रोन की खूबियों के बारे में जानते हैं.

Sabal-20 Drones: भारतीय सेना को सबल-20 ड्रोन मिले हैं. इस ड्रोन का लुक चिनूक हेलीकॉप्टर जैसा है. इतना ही नहीं ये ड्रोन दुश्मनों को चकमा देने में माहिर है. आइए इस ड्रोन की खूबियों के बारे में जानते हैं.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Sabal-20 Drones

Sabal-20 Drones: चिनूक हेलीकॉप्टर जैसा लुक-चकमा देने में है माहिर... सेना को मिले धांसू ड्रोन, जानिए खूबियां

Sabal-20 Drones: भारतीय सेना की सैन्य ताकत में लगातार इजाफा हो रहा है. अब उसके बेड़े में सबल-20 ड्रोन शामिल हुए हैं. इस धांसू ड्रोन की डिजाइन चिनूक हेलीकॉप्टर से प्रेरित है. सबल-20 ड्रोन की खूबियां दुश्मनों के होश उड़ा देने वाली हैं. दुश्मन को चकमा देने में माहिर ये ड्रोन अपने आने की कानों-कान खबर नहीं लगने देता है. सबक-20 ड्रोन से भारतीय सेना की लॉजिस्टिक कैपेबिलिटीज बढ़ेगी. ईस्टर्न थिएटर कमांड को डिलीवर हुए इन ड्रोन की खूबियों के बारे में आइए जानते हैं.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Shukrayaan: जो कोई नहीं कर पाया वो करेगा भारत! मून-मार्स के बाद शुक्र पर इतिहास रचने की बारी, सुलझाएगा ये रहस्य

सेना के लिए क्यों अहम सबल ड्रोन?

सबक-20 ड्रोन की डिलीवरी से भारतीय सेना के आधुनिकीकरण अभियान को और भी मजबूती मिलेगी. ये ड्रोन सेना की ताकत को भी ज्यादा बढ़ाएंगे. दुश्मनों से निपटने के लिए भारतीय सेना को मिले ये ड्रोन कई तरह के ऑपरेशन को अंजाम दे सकता है. यह ड्रोन पलक झपकते ही कठिनाई वाले और हाई एल्टीट्यूड वाले इलाकों में बनी पोस्ट या फिर बंकर के साथ आसानी से पहुंच सकते हैं. ये ड्रोन जवानों की तैनाती की कठिन से कठिन लोकेशन पर भी जा सकेंगे. 

जरूर पढ़ें: Big News: किसी को नहीं थी खबर! भारत ने परमाणु पनडुब्बी से दागी घातक मिसाइल, बढ़ती ताकत देख सदमे में दुनिया

इसके अलावा आपदा और राहत कार्यों में भी यह ड्रोन आर्मी की मदद करेगा. इससे सेना के लॉजिस्टिक ऑपरेशंस बढ़ेंगे और मैन पावर में भी बचत होगी. ड्रोन की मदद से कम समय में आसानी से खतरों की पहचान की जा सकेगी. एंड्योरएयर सिस्टम्स के सबल 20 लॉजिस्टिक्स ड्रोन की बात करें को यह एक एडवांस इलेक्ट्रिक अनमैंड एरियल व्हीकल है. इसकी खूबियों को देखते हुए भारतीय सेना में इसे शामिल किया गया है. 

यहां देखें- Sabal-20 Drone का वीडियो

जरूर पढ़ें: Analaksya: PM मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ की नई छलांग, IIT कानपुर ने की चमत्कारिक खोज, अदृश्य हो पाएंगे जेट

सबल-20 ड्रोन की खूबियां?

  • सबल-20 ड्रोन करीब 20 किलोग्राम तक भार उठा सकता है, जो लंबी दूरी तक उड़ान भर सकता है. ये ड्रोन ऐसी जगहों पर सामान पहुंचाने में सक्षम है, जहां बड़े-बड़े वाहन जैसे ट्रक नहीं पहुंच सकते हैं. 

  • यह उन तमाम लोकेशंस पर आसानी से उड़ान भर सकता है, जहां सैनिकों के पहुंचने और वापस लौटने में ज्यादा दिक्कत होती है. इस ड्रोन के रोटर्स लंबे हैं और यह चिनक की तरह दिखाई पड़ते हैं. 

जरूर पढ़ें: Big Achievement: मोदी सरकार में और बढ़ी सेना की ताकत, उतारी रॉबोटिक डॉग्स आर्मी, दुश्मनों का निकालेगी दम!

  • यह हल्के-फुल्के टर्बुलेटर भी उड़ान भर सकता है और तो और हाई एल्टीट्यूड टेरेन और थोड़े उबड़ खाबड़ इलाकों में भी यह आसानी से उड़ान भर सकता है. 

  • ये ड्रोन वर्टिकल टेक ऑफ और लैंडिंग कर सकते हैं. इस तरह की खूबियों वाला ये पहला ड्रोन है. इस वजह से ये ड्रोन कम जगह में भी लैंड किया जा सकता है.  

  • उड़ान के दौरान ये ड्रोन बहुत कम आवाज करता है, जिससे दुश्मन को इसके आने की कानों-कान खबर तक नहीं लगती है.

जरूर पढ़ें: Bad News: मालदीव ने फिर दिया भारत को धोखा, मोइज्जू सरकार ने खेला बड़ा GAME, खतरे में भारतीयों की पहचान!

Utility News drones UAV drones Explainer india army Use of drones armed drones india Sabal-20 Drones
      
Advertisment