/newsnation/media/media_files/2024/11/27/jOAruJnUsYC3FIjUhI6l.jpg)
Big Achievement: मोदी सरकार में और बढ़ी सेना की ताकत, उतारी रॉबोटिक डॉग्स आर्मी, दुश्मनों का निकालेगी दम!
Indian Army Robotic Dog: मोदी सरकार में लगातार सेना की ताकत बढ़ रही है. राजस्थान के जैसलमेर में सीमा पर रॉबोटिक डॉग्स को उतारा गया है. परीक्षण में इन रॉबोटिक डॉग्स ने जिस तरह से जवानों के साथ दम दिखाया. उसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. ये रॉबोटिक डॉग्स आर्मी इतनी खतरनाक होगी कि कुछ ही सेकेंड्स में ही दुश्मनों का दम निकाल देगी. परीक्षण में सफल रहे इन रॉबोटिक डॉग्स की जल्द ही सीमा पर तैनाती देखने को मिल सकती है. आइए इन रोबोटिक्स डॉग्स की खूबियां जानते हैं.
जरूर पढ़ें: Analaksya: PM मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ की नई छलांग, IIT कानपुर ने की चमत्कारिक खोज, अदृश्य हो पाएंगे जेट
सैन्य अभ्यास में रोबोटिक डॉग्स
जैसलमेर के फॉरवर्ड ऑपरेशनल बेस पर 14 से 21 नवंबर तक एक सैन्य अभ्यास आयोजित हुआ, जिसमें सेना की बैटल एक्स डिवीजन ने इन रोबोटिक डॉग्स का इस्तेमाल किया. सैन्य सूत्रों के मुताबिक, इस अभ्यास में 50 से अधिक जवानों ने और 10 रोबोटिक डॉग्स ने हिस्सा लिया. ये रोबोटिक डॉग्स काफी खूबियों से लैस हैं, जो हर तरह से दुश्मनों के छुक्के छुड़ाने में सक्षम बताए जा रहे हैं. सीमा पर पेट्रोलिंग के अलावा अन्य कई तरह से ये सैनिकों की मदद करेंगे.
जरूर पढ़ें: Big News: Bangladesh के खिलाफ एक्शन के मूड में भारत! तो क्या चिन्मय को अरेस्ट कर आग से खेल रही यूनुस सरकार?
रोबोटिक डॉग्स ने क्या किया?
पोखर फायरिंग रेंज में रोबोटिक डॉग ने भारतीय सेना की बेटल एक्स डिवीजन के साथ अभ्यास किया है. बेटल एक्स डिवीजन के अभ्यास में इन रोबोटिक डॉग्स (Robotic Dog Military) ने दुश्मनों के ठिकानों की जानकारी देने हथियार पहुंचाने और युद्ध क्षेत्र में जवानों को सुरक्षित रखने जैसे कई कार्यों को अंजाम दिया. रोबोटिक डॉग्स के सफल परीक्षण के बाद भारतीय सेना ने खुशी जताई.
28 oct 2024 को सेना का जवान(आर्मी डॉग) फैंटम आतंकियों की फायरिंग में शहीद हुआ था
— Ajit Doval ᴾᵃʳᵒᵈʸ🇮🇳 (@IAjitDoval_IND) November 19, 2024
अब भारत ने रोबोटिक डॉग तैयार कर लिया है, इतना शानदार इनोवेशन जो हमारे जवानों की मदद करेगा तथा तकनीक और पराक्रम का यह संगम आतंकियों के मंसूबे ध्वस्त करेगा।
जय हिंद🇮🇳 pic.twitter.com/r8dtiywf8j
रोबोटिक डॉग्स की खूबियां
रोबोटिक डॉग्स सेना की दुश्मनों को ढूंढने में मदद करेंगे. उनकी सामान की सप्लाई में मदद करेंगे.
ये डॉग्स थर्मल कैमरा हाई रेजोल्यूशन सेंसर और रडार से लैस हैं, जो बर्फ, रेगिस्तान, जमीन और ऊंचाई वाले इलाकों में हर बाधा को पार करने में सक्षम हैं.
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि रोबोटिक डॉग्स 10 किलोमीटर के लंबे दायरे में काम कर सकते हैं. वाईफाई और 4G LT तकनीक से ऑपरेट होते हैं.
इन रोबोटिक डॉग्स की बैटरी लाइफ भी काफी अच्छी है. एक घंटे चार्ज करने के बाद ये लगातार 10 घंटे तक काम कर सकते हैं.
रोबोटिक डॉग्स: कैसे करते हैं काम?
ये रोबोटिक डॉग सेंसर्स के जरिए से काम करते हैं. इनमें एक रिमोट कंट्रोल यूनिट होती है, जिससे इनको मॉनिटर किया जाता है. इनकी ऑपरेशनल काफी अच्छी है. सेना के जवान दूर बैठे हुए 10 किलोमीटर के दायरे में इन रोबोटिक डॉग को ऑपरेट कर सकते हैं और उनका इस्तेमाल निगरानी और दुर्गम-जोखिम भरे इलाकों में सेना को सामान की सप्लाई में कर सकते हैं.
जरूर पढ़ें: Subhadra Yojana: जानिए, क्या है सुभद्रा योजना, 20 लाख महिलाओं के खाते में जमा किस्त, खुशी से खिले चेहरे