Advertisment

India Britain के बीच सबसे बड़ी डील, देगा ऐसा पावरफुल सिस्टम, बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ेंगे जंगी जहाज!

India Britain: भारत और ब्रिटेन के बीच अबतक की सबसे बड़ी डील हुई है, जिसके तहत भारत को एक पावरफुल सिस्टम मिलेगा. ये सिस्टम समुद्री जहाजों के लिए बड़े काम का है. जानिए पूरी खबर

author-image
Ajay Bhartia
New Update
India Britain Deal

India Britain के बीच सबसे बड़ी डील, देगा ऐसा पावरफुल सिस्टम, बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ेंगे जंगी जहाज!

Advertisment

India Britain: भारतीय नौसेना को लेकर बड़ा अपडेट आया है. भारत ब्रिटेन के बीच अबतक की सबसे बड़ी डील हुई है. इस समझौते के तहत ब्रिटेन भारत को ऐसा पावरफुल सिस्टम देगा, जिससे भारतीय जंगी जहाज समंदर में बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ेंगे. ऐसा होते ही भारतीय नौसेना को युद्ध के दौरान जबरदस्त रणनीतिक बढ़त मिलेगी, जिससे वो पलभर में ही दुश्मन के खेमे में हाहाकार मचा देगी. आइए जानते है कि ये डिल किस बारे में है और इससे कैसे और कितनी इंडियन नेवी की ताकत में इजाफा होगा.  

जरूर पढ़ें: India Russia: मोदी-पुतिन का बड़ा धमाका, शुरू किया सीक्रेट ट्रेड रूट, बरसेगा पैसा-‘कंगाल’ होंगे चीन-पाकिस्तान!

भारत को इस बात का लंबे समय से इंतजार था कि कैसे भारतीय जंगी जहाजों की रफ्तार को बढ़ाया जाए.  मोदी सरकार ने वक्त की जरूरत को समझा और ये डील फाइनल करने में जरा भी देर नहीं लगाई. यही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की ताकत है. इस डील के भारत को ब्रिटेन से इलेक्ट्रिक प्रोपल्शन सिस्टम (Electric Propulsion Systems) देगा. आइए जानते हैं ये सिस्टम क्या होता है और कैसे ये जंगी जहाजों में कैसे काम आएगा और इसके मिलने से भारतीय नौसेना को क्या फायदा होगा.

क्या है इलेक्ट्रिक प्रोपल्शन सिस्टम?

भारत में अभी जितने भी जहाज हैं वे डीजल, इंजन, गैस टरबाइन या फिर स्टीम टरबाइन से चलते हैं. इनकी रफ्तार कम होती है, लेकिन इनकी तुलना में इलेक्ट्रिक प्रोपल्शन सिस्टम काफी पावरफुल होता है. जब ये भारतीय जंगी जहाजों में लगेगा तो उनकी रफ्तार में जबरदस्त इजाफा होगा. इलेक्ट्रिक प्रोपल्शन सिस्टम के जरिए भारी लड़ाकू जहाज आसानी से सागर में दौड़ा जा सकते हैं. वजह, इलेक्ट्रिक प्रोपल्शन सिस्टम समंदर में काफी तेज के साथ पानी को पीछे धकेलता है, जिससे जहाज काफी तेज रफ्तार से चल पाता है.

जरूर पढ़ें: Bada Dhamaka: लो भाई… आई बड़ी खुशखबरी! चीन की लग गई वाट, पैसे से भर जाएगी आपकी जेब!

भारत-ब्रिटेन के बीच क्या हुई है डील 

भारत और यूनाइटेड किंगडम ने भारतीय नौसेना के लिए इलेक्ट्रिक पॉपुलेशन सिस्टम के डिजाइन और विकास पर सहयोग करने के लिए एक एसओआई पर हस्ताक्षर किए हैं. इस समझौते के तहत भारत ब्रिटेन के साथ मिलकर अपने लिए इलेक्ट्रिक पॉपुलेशन सिस्टम को विकसित करेगा. साथ ही वो भारत को इलेक्ट्रिक प्रोपल्शन सिस्टम से जुड़ी ट्रेनिंग, उपकरण और ढांचागत संसाधनों के विकास के लिए सहयोग करेगा. 

जरूर पढ़ें: Big Decision: ये है मोदी की ताकत… लिया ऐसा बड़ा फैसला, न्यूक्लियर पावर का किंग बनेगा भारत, चीन को लगी मिर्ची!

डील से भारत को क्या होगा फायदा?

भारत के जंगी जहाज तेजी के साथ दुश्मन पर अटैक कर पाएंगे. इससे भारतीय नौसेना को दुश्मन के खिलाफ रणनीतिक बढ़त मिल पाएगा. किसी भी युद्ध को जितने में रफ्तार की बड़ी भूमिका होती है. जो जितनी तेजी के साथ अटैक कर सकता है, उसके जितने की संभावना उतनी ही अधिक बढ़ जाती है. भारत के जंगी जहाज ही नहीं बल्कि कॉर्मिशल जहाज भी अपने गंतव्य तक जल्द पहुंच पाएंगे. इससे भारत का समय और पैसा दोनों ही बचेगा. इसलिए ये डील भारत के लिए सोने पे सुहागा साबित होगी.

जरूर पढ़ें: India Canada: भारत-जर्मनी ने मिलकर कर दिया बड़ा खेला, कनाडा को लगा कई सौ करोड़ का झटका, ट्रूडो ने पकड़ा माथा!

india uk relationship Indian Warship Warship India Britain India Britain Deal Electric Propulsion Systems Modi Government Indian naval warship Narendra Modi india uk India UK relations Indian Navy Explainer
Advertisment
Advertisment
Advertisment