/newsnation/media/media_files/2024/11/30/C1QRWrtm6f9CIIdB4fwl.jpg)
आज पुडुचेरी के पास टकरा सकता है चक्रवात फेंगल (Social Media)
Cyclone Fengal Update: बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान अब रौद्र रूप ले चुका है जिसके आज यानी शनिवार को पुडुचेरी के पास तट से टकराने की संभावना है. बताया जा रहा है चक्रवाती फेंगल शनिवार दोपहर को पुडुचेरी के तट के पास दस्तक देगा. इस दौरान यहां करीब 90 किमी प्रति घंटी की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग की मांने तो इस दौरान तमिलनाडु समेत आसपास के राज्यों में भारी बारिश होने की भी संभावना है. फेंगल तूफान के चलते प्रशासन अलर्ट पर है और लोगों को भी आगाह कर दिया गया है.
कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान फेंगल के चलते उत्तरी तमिलनाडु और पुडुचेरी के कुछ स्थानों पर शनिवरार को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही सुदूर इलाकों में कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है. चक्रवात फेंगल के तट से टकराने से पहले तमिलनाडु सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे शनिवार को घरों से बाहर न निकलें. फेंगल तूफान के चलते आज (शनिवार) तमिलनाडु और पुडुचेरी में स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की गई है. वहीं आईटी कंपनियों से अपने कर्मचारियों को घर के काम करवाने का निर्देश दिया गया है.
ये भी पढ़ें: India Britain के बीच सबसे बड़ी डील, देगा ऐसा पावरफुल सिस्टम, बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ेंगे जंगी जहाज!
Cyclonic Storm 'Fengal' over Southwest Bay of Bengal near latitude 11.8°N and longitude 81.7°E, about 210 km southeast of Chennai. To move west-northwestwards and cross north Tamil Nadu-Puducherry coasts between Karaikal and Mahabalipuram close to Puducherry as a cyclonic storm… pic.twitter.com/iJ4blYKHkj
— ANI (@ANI) November 30, 2024
आज दोपहर तट से टकरा सकता है चक्रवात फेंगल
चक्रवात फेंगल के असर को देखते हुए पूर्वी तटीय मार्ग और पुराने महाबलीपुरम मार्ग को आज सार्वजनिक परिवहन के लिए रोक दिया गया है. इस बीच राज्य के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री केकेएसएसआर रामचंद्रन ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें उन्होंने तैयारियों और राहत उपायों के कामों की समीक्षा की. बताया जा रहा है कि चक्रवात फेंगल के प्रभाव से कई तटीय इलाकों में उच्च ज्वार और बारिश के साथ मौसम में बदलाव देखा गया है.
ये भी पढ़ें: 30 November 2024 Ka Rashifal: इन 5 राशि के जातकों पर आज रहेगी शनिदेव की कृपा, जानें अन्य का हाल!
आंध्र प्रदेश के तटों पर भी जारी की गई चेतावनी
चक्रवात फेंगल का असर तमिलनाडु और पुडुचेरी के अलावा आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में भी देखने को मिल सकता है. जिसके चलते राज्य के तटीय इलाकों में भी अलर्ट जारी किया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की मानें तो चक्रवात फेंगल तमिलनाडु के तटीय जिलों के पास पहुंचने के बाद तटीय क्षेत्रों के मौसम में बदलाव देखने को मिला है. जिसके चलते उच्च ज्वार और बारिश हो रही है. आईएमडी ने उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और आसपास के दक्षिण आंध्र प्रदेश तटों के लिए भी चेतावनी जारी की है.