/newsnation/media/media_files/2025/12/13/asim-munir-elon-musk-imran-khan-2025-12-13-14-03-41.jpg)
इमरान खान को जेल में किया जा रहा टॉर्चर! Photograph: (Social Media)
Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर जेल में अत्याचर जारी है. वहीं दूसरी ओर अब पाक सेना उन्हें कोर्ट में घसीटने की तैयारी कर रही है और उनपर राजद्रोह का केस चलाया जा सकता है. उधर इमरान खान की पूर्व पत्नी जेमिमा खान ने एलन मस्क से मदद की गुहार लगाई है. बता दें कि बीते दिनों रावलपिंडी की आदियाला जेल में बंद इमरान खान की हत्या की खबर सामने आई थी, उसके बाद पाकिस्तान में जमकर बवाल मचा था. लेकिन बाद में उनकी बहनों ने जेल में जाकर इमरान खान से मुलाकात की थी. उसके बाद उनकी बहनों ने जेल में उनपर हो रहे अत्याचारों के बारे में बताया था.
इमरान खान पर अभी भी जेल में जारी टॉर्चर
इस बीच खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री मोहम्मद शोएब अफरीदी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि पूर्व पीएम इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को जेल में लगातार टॉर्चर किया जा रहा है. उनका ये बयान तब आया है जब गुरुवार को ही अदियाला जेल प्रशासन ने उन्हें इमरान खान से मिलने की इजाजत नहीं दी. शुक्रवार को प्रांतीय मंत्रिमंडल की बैठक को संबोधित करते हुए शोएब अफरीदी ने कहा कि भीषण सर्दी के बाद भी इमारन खान और उनकी पत्नी पत्नी को बुनियादी जरूरत की चीजें और गर्म कपड़े तक नहीं दिए जा रहे हैं.
इसके साथ ही उन्होंने इमरान खान की बहनों पर पानी की बौछारों करने को भी शर्मनाक बताया. बता दें कि बीते बुधवार को जेल के बाहर धरने पर बैठीं इमरान खान की बहनों और उनके समर्थकों को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने पानी की बौछार की थी. वहीं सीएम अफरीदी को इमरान खान से मुलाकात की इजाजत नहीं मिलके के बाद उन्होंने भी धरना प्रदर्शन किया.
.@elonmusk
— Jemima Goldsmith (@Jemima_Khan) December 12, 2025
Elon, you may recall we have met before.
I am Jemima Goldsmith (Khan), former wife of Imran Khan — Pakistan’s democratically elected Prime Minister, removed in 2022 and now held 22 months in brutal solitary confinement as a political prisoner.
Our two sons have not…
इमरान खान पर राजद्रोह का केस चलाने की तैयारी
इस बीच खबर है कि पाकिस्तानी सेना इमरान खान पर राजद्रोह का केस चलाने की तैयारी कर रही है. क्योंकि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के पूर्व चीफ फैज हमीद को हाल ही में मिलिट्री कोर्ट ने 14 साल की सजा सुनाई. फैज पूर्व पीएम इमरान खान के करीबी हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि अब पाक आर्मी इमरान खान के खिलाफ भी राजद्रोह का केस चला सकती है.
क्योंकि सेना प्रमुख आसिम मुनीर इमरान खान को अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानता है. जेल में बंद इमरान ने बार-बार आसिम मुनीर के सामने परेशानी पैदा कर चुके हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि फैज को सजा के एलान के बाद अब मुनीर इमरान खान को भी मिलिट्री कोर्ट में घसीट सकता है और वहां उनपर राजद्रोह का मुकदमा चलाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Pakistan News: इमरान खान का मुंंह बंद करने के लिए सेना ने चली चाल, 24 घंटे के अंदर लिए 5 बड़े फैसले
इमरान खान की पूर्व पत्नी जेमिमा ने मांगी मस्क से मदद
इस बीच इमरान खान की पूर्व पत्नी जेमिमा ने भी इमरान के लिए एलन मस्क से मदद मांगी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मामला एलन मस्क को टैग करते हुए एक खुला संदेश लिखा. जिसमें उन्होंन आरोप लगाए कि उनके पोस्ट लोगों तक नहीं पहुंच पा रही. एक्स पर उनकी बातों की पहुंच लगभग शून्य कर दिया गया है. जेमिमा गोल्डस्मिथ ने शुक्रवार को एक्स पर लिखा.
उन्होंने कहा कि इमरान खान के साथ हो रहे बर्ताव और उनकी कानूनी स्थिति पर उनकी पोस्ट लोगों तक नहीं पहुंच रही. इसके साथ ही उन्होंने एलन मस्क से अपील करते हुए कहा कि एक्स पर उनके अकाउंट की विजिबिलिटी कम कर दी गई है. जेमिमा ने लिखा, इमरान खान को 22 महीने से गैरकानूनी तरीके से अकेले रखा गया है और उनके बेटों को उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि एक्स ही एकमात्र जगह है जहां से वह दुनिया को बता सकती हैं कि इमरान मानवाधिकारों से वंचित एक राजनीतिक कैदी हैं. जेमिमा ने लिखा कि, "आपने फ्री स्पीच का वादा किया था, न कि ऐसी स्पीच का जिसे कोई सुन ही न सके."
ये भी पढ़ें: Pakistan: ‘इमरान खान सुरक्षा के लिए खतरा नहीं हैं’, PTI ने सेना की टिप्पणियों पर किया पलटवार
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us