/newsnation/media/media_files/2025/05/11/7Sdh4fIiJMd6iR8JTM8E.png)
Imran khan (ANI)
आसिम मुनीर की आर्मी अब जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को पूरी तरह खत्म करने की कोशिश में लग गई है. उसकी मंशा है कि देश में लगातार हो रहे प्रदर्शन की जड़ को खत्म करना जरूरी है. इसे लेकर उसने 24 घंटे के अंदर पांच बड़े एक्शन लिए हैं. इमरान खान और उनसे जुड़े लोगों को इसके बारे में बता दिया गया है. कहा जा रहा है कि पाकिस्तान की सेना अब इमरान खान के मामले में और अधिक आलोचना झेलने के मूड में नहीं है.
सेना के अफसरों ने पीटीआई को साफ शब्दों में कह दिया है ​कि अब बहुत हो गया. हम अपना काम करेंगे. सेना के खिलाफ एक भी टिप्पणी को नहीं सुनेंगे. इसके बाद अदालत से लेकर सरकार तक हरकत में आ चुकी है.
24 घंटे में बदले समीकरण
1. पाकिस्तान की एक कोर्ट ने गुरुवार को आलिमा खान पर कार्रवाई की है. आलिमा खान ने जमानत को लेकर जो राशि जमा की थी, उसे अदालत ने जब्त करने का आदेश दिया है. आलिमा खान के विरुद्ध कई केस हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि सरकार का प्रयास होगा कि अलिमा को शांत किया जाए. सबसे अधिक ​अलिमा इमरान खान को लेकर आवाज उठा रहे हैं.
2. इसके बाद इमरान खान के करीबी पूर्व आईएसआई चीफ फैज हामिद को सेना चुप कराने में लगी है. उन्हें सैन्य अदालत ने 4 केस में दोषी ठहराया है. फैज को पाकिस्तान की अदालत ने फैज को 14 साल की सजा सुनाई है. फैज पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप है. फैज के माध्यम से अब इमरान खान को चोट पहुंचाने की कोशिश है.
3. ऐसा भी कहा जा रहा है ​कि पाकिस्तान के पूर्व पीएम की जेल भी बदली जाएगी. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के राजनीतिक सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने ऐसे संकेत दिए हैं. उनके मुताबिक जल्द ही इमरान खान की जेल को बदला जाएगा. सरकार इस पर विचार करेगी. इमरान को रावलपिंडी की जेल भेजने का प्रयास हो रहा है.
4. पाकिस्तान के सूचना मंत्री अता तरार का कहना है कि किसी को भी इमरान खान से मुलाकात का अवसर नहीं दिया जाएगा. तरार के अनुसार, इमरान हर मुलाकात में सेना के खिलाफ बोलते हैं. यह बिल्कुल गलत है.
5. पाकिस्तान की पंजाब असेंबली ने इमरान खान की पार्टी पीटीआई के खिलाफ प्रस्ताव पास किया है. इस प्रस्ताव में कहा गया है कि इमरान की पार्टी शत्रु राज्य का मोहरा है. उस पर तुरंत बैन लगाया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: वेनेजुएला में युद्ध जैसे हालात, राष्ट्रपति मादुरो ने की पुतिन से बात; अब क्या करेंगे ट्रंप?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us