/newsnation/media/media_files/2025/06/02/yJb6bYeMApT5DIS1Ec28.jpg)
सीडीएस जनरल अनिल चौहान Photograph: (Social Media)
Shangri-La Dialogue 2025: भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने सिंगापुर में आयोजित शांगरी-ला डायलॉग में आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया. इसके साथ ही उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया. शांगरी-ला डायलॉग में शामिल होने के लिए पाकिस्तान के जनरल साहिर शमशाद मिर्जा ने भी सिंगापुर में थे. इस दौरान पाक जनरल मिर्जा ने सिंगापुर में एक बार फिर से कश्मीर राज अलापा.
क्या बोले सीडीएस जनरल अनिल चौहान?
शांगरी-ला डायलॉग के दौरान सीडीएस अनिल चौहान ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे विरोधियों को सबक सीखना चाहिए. मीडिया रिपोर्ट् के मुताबिक, जनरल चौहान ने कहा कि, 'हमने आतंक के खिलाफ एक नई लाइन खींच दी है. हमारे इस ऑपरेशन से विरोधियों को सबक लेने की जरूरत है.' उन्होंने आगे कहा कि, "मुझे उम्मीद है कि वे भारत के संयम की सीमा को समझ गए होंगे. हम आतंक के प्रॉक्सी वॉर से पिछले दो दशकों से लड़ रहे हैं. इस दौरान हमने अपने कई लोगों को गंवाया है. अब इसे खत्म करना चाहते हैं."
सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने कहा कि, "हम लगभग दो दशक से भी अधिक समय से आतंकवाद के इस छद्म युद्ध का सामना कर रहे हैं और हमने बहुत से लोगों को खोया है. हम इसे खत्म करना चाहते हैं." बता दें कि शुक्रवार से रविवार तक आयोजित शीर्ष वैश्विक रक्षा मंच की बैठक में दोनों पड़ोसियों के बीच चल रहे तनाव ने ध्यान आकर्षित किया.
बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी. जिसमें पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूहों का नाम सामने आया था. हालांकि पाकिस्तान ने इस आतंकी हमले में किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया. इस आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने 6-7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया. जिसके तहत भारत ने पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी. जिसमें नौ आतंकी ठिकानों को भारत ने तबाह कर दिया. जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे.