Northeast Flood: पूर्वोत्तर में आफत की बारिश, 30 से अधिक की मौत, सेना का 'ऑपरेशन जल राहत-2' जारी

Northeast Flood: मणिपुर के हालातों की बात करें तो यहां 19 हजार से अधिक लोग बाढ़ की चपेट में हैं और 3,365 घरों को नुकसान हुआ है. अब तक इस आपदा में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

Northeast Flood: मणिपुर के हालातों की बात करें तो यहां 19 हजार से अधिक लोग बाढ़ की चपेट में हैं और 3,365 घरों को नुकसान हुआ है. अब तक इस आपदा में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Northeast Floods

Northeast Floods Photograph: (social)

Northeast Flood: पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में पिछले चार दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. असम, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, मेघालय और मणिपुर जैसे राज्यों में बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. अब तक इस आपदा में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि लाखों लोग प्रभावित हुए हैं. मौसम विभाग ने 5 जून तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

Advertisment

सेना का 'ऑपरेशन जल राहत-2' जारी

मणिपुर की राजधानी इम्फाल के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में बाढ़ ने तबाही मचाई है. सेना और असम राइफल्स ने राहत और बचाव के लिए 'ऑपरेशन जल राहत-2' के तहत अब तक 500 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला है. जेएनआईएमएस अस्पताल में फंसे मरीजों को सेना की नावों की मदद से बाहर निकाला गया. प्रभावित इलाकों में 10 राहत टुकड़ियों को तैनात किया गया है जो BAUTs और रबड़ की नावों से लैस हैं. लिलोंग में इरिल नदी के टूटे हुए किनारे की मरम्मत भी की गई है ताकि और पानी न फैले.

असम में हालात बेहद गंभीर

राज्य के 19 जिलों में बाढ़ से 3.64 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं. ब्रह्मपुत्र और बराक समेत 10 नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. कई जगहों पर सड़कें और रेल मार्ग बंद हो गए हैं. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने और प्रशासन की सलाह मानने की अपील की है.

अन्य राज्यों में भी संकट

मणिपुर में 19,000 से अधिक लोग बाढ़ की चपेट में हैं और 3,365 घरों को नुकसान हुआ है. रविवार को 1,500 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया. त्रिपुरा में भी 10,000 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं.

मिजोरम और सिक्किम में चेतावनी

मिजोरम की राजधानी आइजोल में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण 2 जून को सभी स्कूल बंद रहे. 30 मई से अब तक 211 भूस्खलन की घटनाएं हो चुकी हैं. वहीं सिक्किम के लाचेन और लाचुंग में फंसे 1,000 पर्यटकों को आज रेस्क्यू किया जा रहा है. सरकार और राहत एजेंसियां पूरी मुस्तैदी से कार्य में जुटी हैं, लेकिन हालात फिलहाल गंभीर बने हुए हैं.

यह भी पढ़ें: Flood: अचानक आई बाढ़ से 95 लोगों की मौत, हेलिकॉप्टर से लोगों का रेस्क्यू कर रहे बचाव दल

Assam news in hindi Assam News Northeast state news flood in assam news state News in Hindi Northeast flood
      
Advertisment