Flood: अचानक आई बाढ़ से 95 लोगों की मौत, हेलिकॉप्टर से लोगों का रेस्क्यू कर रहे बचाव दल

मूसलाधार बारिश बाढ़ आ गई है. 95 लोगों की बाढ़ से मौत हो गई है. सड़कों पर 3 मीटर तक पानी जमा हुआ है. रेस्क्यू दल लोगों को बचाने में जुटा है.

मूसलाधार बारिश बाढ़ आ गई है. 95 लोगों की बाढ़ से मौत हो गई है. सड़कों पर 3 मीटर तक पानी जमा हुआ है. रेस्क्यू दल लोगों को बचाने में जुटा है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Spain Flood .jpg

Flood

मूसलाधार बारिश के कारण अचानक बाढ़ आ गई है. बाढ़ से अब तक 95 लोगों की मौत हो चुकी है. कई वाहन बाढ़ के पानी में बह गए हैं. एक मालगाड़ी भी बेपटरी हो गई है. रेल लाइन और नेशनल हाइवे पर ट्रैफिक बधित हो गया है. गांवों की गलियां नदियां बन गई है. मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि गुरुवार को भी ऐसा ही मौसम रहने वाला है. बाढ़ की यह घटना यूरोपीय देश स्पेन की है. 

Advertisment

यह है पूरा मामला

स्पेन के पूर्वी शहर वेलेंशिया की आपातकालीन सेवा ने बुधवार को 51 लोगों के मरने की पुष्टि की. कैस्टिला ला मैंका क्षेत्र के केंद्रीय कार्यालय ने कुएंका में 88 साल के वृद्धा की मौत की पुष्टि की. रेल अधिकारियों ने बताया कि मलगा के पास एक ट्रेन पटरी से उतर गई है. ट्रेन में 300 लोग बैठे हुए थे. गनीमत कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ है. वेलेंशिया और मैड्रिड शहर के बीच हाई-स्पीड रेल सेवा भी बधित हुई है. अचानक आई बाढ़ ने मलागा प्रांत से लेकर वेलेंशिया तक तबाही मचा दी है. स्पेनिश मीडिया में बाढ़ के हालात के कई फोटो वीडियो जारी किए गए हैं, जिसमें कारें पानी के तेज बहाव के कारण बहती दिख रही हैं. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Ayodhya World Record: अयोध्या में दीपोत्सव पर रचे गए दो इतिहास, जानें क्या-क्या बने विश्व कीर्तिमान

1000 से अधिक जवान तैनात

निचले इलाकों में स्थित घरों में कई फुट पानी भरा हुआ है. रेस्क्यू फोर्स ने लोगों को घरों और कारों से बाहर निकालने के लिए हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया. बाढ़ से निपटने के लिए आपातकालीन बल के 1000 से अधिक जवान तैनात हैं. स्पेन सरकार ने बचाव प्रयासों के लिए आपात समिति का गठन किया है. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में दोबारा शुरू होगा आरक्षण? रिटायरमेंट में पहले चंद्रचूड़ सुनाएंगे फैसला

सड़कों पर तीन मीटर तक भरा पानी, कई लोग लापता...

वेलेंशिया के यूटियल शहर के मेयर रिकार्डो गैबल्डन ने मीडिया को बताया कि मेरे जीवन का सबसे बुरा दिन कल था. हम चूहों की तरह फंसे हुए हैं. कार और कूड़ादान सड़कों पर बह रहे हैं. सड़कों पर तीन मीटर तक पानी भरा हुआ है. हमारे शहर के कई लोग अब भी लापता हैं. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Bad News: दिवाली के दिन आई बुरी खबर, लाखों लोगों के राशन कार्ड रद्द करने जा रही है सरकार, नहीं मिलेगा राशन

flood
      
Advertisment