/newsnation/media/media_files/2025/06/02/iIecB8dhWSYgcFz1zCnR.jpg)
australian star all rounder Glenn Maxwell announces ODI retirement with immediate effect Photograph: (Social media)
Glenn Maxwell Announces ODI Retirement: सोमवार की सुबह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने अचानक वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. हालांकि, मैक्सी ने सिर्फ वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया है, वह टी-20 फॉर्मेट में खेलते रहेंगे. ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अपने रिटायरमेंट को लेकर प्रतिक्रिया दी है.
ग्लेन मैक्सवेल ने क्या बोला
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने साफ कर दिया है कि वह 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होंगे. ग्लेन मैक्सवेल ने फाइनल वर्ड पॉडकास्ट में कहा, 'मैंने हमेशा कहा है कि अगर मुझे लगता है कि मैं अभी भी खेलने के लिए अच्छा हूं, तो मैं अपनी जगह नहीं छोडूंगा मैं सिर्फ कुछ सीरीज तक ही सीमित नहीं रहना चाहता था और स्वार्थी कारणों से खेलना नहीं चाहता था.'
🚨 JUST IN: Glenn Maxwell announces ODI retirement with immediate effect#CricketTwitterpic.twitter.com/fanjJqG07C
— Cricbuzz (@cricbuzz) June 2, 2025
अपने संन्यास को लेकर कहा, 'मैंने (चयनकर्ताओं के अध्यक्ष) जॉर्ज बेली के साथ अच्छी बातचीत की और उनसे पूछा कि आगे के बारे में उनके क्या विचार हैं.
हमने 2027 विश्व कप के बारे में बात की और मैंने उनसे कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मैं इसमें सफल हो पाऊंगा, अब समय आ गया है कि मेरी जगह पर बैठे हुए लोगों को खेलने का मौका मिले और वह अपनी जगह पक्की कर सकें.' उम्मीद है कि उन्हें उस भूमिका को बनाए रखने के लिए पर्याप्त मौके मिलेंगे.'
ग्लेन मैक्सवेल के वनडे रिकॉर्ड
ग्लेन मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 149 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 126.70 की स्ट्राइक रेट और 33.81 के औसत से 3990 रन बनाए हैं. तो वहीं, 47.32 के औसत से 77 विकेट भी लिए हैं. इसके अलावा इस खिलाड़ी ने 116 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 155 की स्ट्राइक रेट और 30 के औसत से 2664 रन बनाए हैं. वहीं, इस फॉर्मेट में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 43 विकेट भी लिए हैं.
ये भी पढ़ें: PBKS vs MI: श्रेयस अय्यर के साथ ये 2 खिलाड़ी भी हैं पंजाब की जीत के हीरो, वरना मुंबई मार लेती बाजी