/newsnation/media/media_files/2025/06/02/1ZGC6vLPbMwOcNFEMn91.jpg)
These 3 heroes played an important role in giving victory to Punjab Kings in pbks vs mi match in ipl 2025 Photograph: (Social media)
PBKS vs MI: आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-2 में पंजाब किंग्स ने शानदार जीत दर्ज करते हुए फाइनल के लिए टिकट कटा लिया है. पंजाब ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर 11 साल बाद फाइनल का सफर तय किया. पंजाब की इस जीत में कप्तान श्रेयस अय्यर की 87 रनों की पारी तो अहम थी ही, लेकिन 2 और खिलाड़ी भी थे, जिनके बिना PBKS की ये जीत असंभव थी. तो आइए आपको पंजाब के उन हीरोज के बारे में बताते हैं.
श्रेयस अय्यर ने खेली धाकड़ पारी
मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने कमाल की बल्लेबाजी की और अपनी टीम को जीत की दहलीज पार करवाकर फाइनल तक पहुंचाया. कप्तान श्रेयस अय्यर ने 212.20 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों पर 87 रन की तूफानी पारी खेली. कप्तान ने अपनी पारी में 5 चौके और 8 छक्के लगाए. इस धाकड़ पारी के लिए अय्यर को मैच खत्म होने के बाद मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया.
A 1⃣1⃣ year wait ends... 🥹#PBKS are in the #TATAIPL 2025 Final and who better than Captain Shreyas Iyer to take them through ❤
— IndianPremierLeague (@IPL) June 1, 2025
Scorecard ▶ https://t.co/vIzPVlDqoC#PBKSvMI | #Qualifier2 | #TheLastMile | @PunjabKingsIPLpic.twitter.com/vILymKxqXp
नेहार वडेरा ने खेली अहम पारी
पंजाब किंग्स को जीत दिलाने में नेहाल वडेरा की भी अहम भूमिका रही. नेहाल ने 29 गेंदों पर 48 रन की अहम पारी खेली, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए. नेहाल ने अपनी इस पारी की बदौलत पंजाब को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया था. भले ही वह आउट हो गए और मैच फिनिश नहीं कर पाए, मगर उनकी इस पारी ने पंजाब को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
प्रियांश आर्या ने दिलाई तेज शुरुआत
204 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स ने पावर प्ले में अपने 2 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन बोर्ड पर 62 रन लगे थे, जिसमें सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या का अहम रोल रहा. आर्या ने इस अहम मुकाबले में 200 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की और 10 गेंदों पर 20 रन की अहम पारी खेली. अपनी पारी में प्रियांश ने 2 चौके और 1 छक्का लगाया.
ये भी पढ़ें: PBKS vs MI: श्रेयस अय्यर की धाकड़ पारी से जीती पंजाब किंग्स, 3 जून को फाइनल में होगा अब RCB से सामना