'ऐसा कभी नहीं होने वाला', चीन के साथ बढ़ते संबंधों पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दी कनाडा को चेतावनी

US News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आए दिन दुनियाभर के देशों को धमकी दे रहे हैं. अब उन्होंने चीन और कनाडा के बीच बढ़ते संबंधों का भी विरोध किया है. इसके साथ ही उन्होंने ओटावा को धमकी भी दी है.

US News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आए दिन दुनियाभर के देशों को धमकी दे रहे हैं. अब उन्होंने चीन और कनाडा के बीच बढ़ते संबंधों का भी विरोध किया है. इसके साथ ही उन्होंने ओटावा को धमकी भी दी है.

author-image
Suhel Khan
New Update
donald trump warns canada

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप Photograph: (X@WhiteHouse)

US News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को चीन के साथ बढ़ते संबंधों को लेकर कनाडा की कड़ी आलोचना की.  साथ ही उन्होंने कनाडा को चेतावनी दी कि सीमा के उत्तर में बीजिंग का प्रभाव होने वाला नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने धमकी दी कि अगर ओटावा, चीन के साथ व्यापारिक संबंध बढ़ाता है तो कनाडाई सामानों पर 100 प्रतिशत का व्यापक टैरिफ लगाया जाएगा.

Advertisment

चीन और कनाडा को लेकर क्या बोले राष्ट्रपति ट्रंप?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि, "दुनिया को सबसे कम जिस चीज की जरूरत है, वह है चीन का कनाडा पर कब्जा करना. ऐसा होने वाला नहीं है, और न ही इसके करीब आने की कोई संभावना है! इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद." राष्ट्रपति ट्रंप ने कनाडा और उसके प्रधानमंत्री मार्क कार्नी को चीन के साथ आर्थिक समझौते करने के खिलाफ चेतावनी दी. उन्होंने कार्नी को धमकी दी कि अगर ओटावा ऐसे सौदों को आगे बढ़ाता है तो उस पर कड़े व्यापारिक प्रतिबंध लगाए जाएंगे.

गलतफहमी में हैं कार्नी- ट्रंप

कनाडा के प्रधानमंत्री को "गवर्नर" कहते हुए ट्रंप ने कहा कि, अगर ओटावा बीजिंग के साथ व्यापारिक संबंध बढ़ाता है तो संयुक्त राज्य अमेरिका कनाडाई सामानों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा. ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, "अगर गवर्नर कार्नी सोचते हैं कि वह कनाडा को चीन के लिए 'ड्रॉप ऑफ पोर्ट' बना देंगे, जहां से चीन अमेरिका में सामान और उत्पाद भेजेगा, तो वह घोर गलतफहमी में हैं."

'चीन कनाडा को पूरी तरह से निगल जाएगा'

ट्रंप ने सख्त लहजे में कहा कि, "चीन कनाडा को पूरी तरह से निगल जाएगा, उसे पूरी तरह से नष्ट कर देगा, जिसमें उसके व्यवसाय, सामाजिक ताना-बाना और जीवन शैली का विनाश भी शामिल है. अगर कनाडा चीन के साथ कोई समझौता करता है, तो अमेरिका में आने वाले सभी कनाडाई सामानों और उत्पादों पर तुरंत सौ फीसदी टैरिफ लगा दिया जाएगा. इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद."

ये भी पढ़ें: Russia Ukraine Peace Talk: ‘बातचीत रचनात्मक रही, लेकिन…’, जेलेंस्की ने अबू धाबी में यूक्रेन-रूस-अमेरिका शांति वार्ता पर कही यह बात

बता दें कि ट्रंप ने ये बात कनाडा पर किए गए पहले के हमले के बाद की, जिसमें उन्होंने ओटावा पर ग्रीनलैंड पर प्रस्तावित "गोल्डन डोम" मिसाइल रक्षा प्रणाली का विरोध करने और साथ ही चीन के साथ आर्थिक संबंध बढ़ाने का आरोप लगाया था. ट्रंप ने कहा था कि, "कनाडा ग्रीनलैंड पर गोल्डन डोम के निर्माण के खिलाफ है, जबकि गोल्डन डोम कनाडा की रक्षा करेगा." उन्होंने आगे कहा, "इसके बजाय, उन्होंने चीन के साथ व्यापार करने के पक्ष में मतदान किया, जो उन्हें पहले ही साल में 'खा जाएगा'."

ये भी पढ़ें: Republic Day 2026: 77वां गणतंत्र दिवस परेड क्यों है खास? यहां जानें थीम से लेकर मुख्य अतिथि से जुड़ी हर जानकारी

Donald Trump
Advertisment