Russia Ukraine Peace Talk: ‘बातचीत रचनात्मक रही, लेकिन…’, जेलेंस्की ने अबू धाबी में यूक्रेन-रूस-अमेरिका शांति वार्ता पर कही यह बात

Russia Ukraine Peace Talk: अबू धाबी में रूस, अमेरिका और यूक्रेन के बीच युद्ध समाप्ति को लेकर अहम बातचीत हुई. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने वार्ता को सकारात्मक बताया, हालांकि बातचीत के दौरान रूसी हमलों ने शांति प्रयासों पर सवाल खड़े कर दिए.

Russia Ukraine Peace Talk: अबू धाबी में रूस, अमेरिका और यूक्रेन के बीच युद्ध समाप्ति को लेकर अहम बातचीत हुई. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने वार्ता को सकारात्मक बताया, हालांकि बातचीत के दौरान रूसी हमलों ने शांति प्रयासों पर सवाल खड़े कर दिए.

author-image
Deepak Kumar
New Update
US journalist asked question about Zelenskyy Clothes

Russia Ukraine Peace Talk: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने शनिवार (24 जनवरी) को कहा कि संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में रूस और अमेरिका के साथ हुई दो दिन की त्रिपक्षीय बैठक सकारात्मक रही. हालांकि बातचीत के दौरान रूसी हमलों ने शांति प्रयासों पर सवाल खड़े कर दिए. इस बैठक का मकसद करीब चार साल से चल रहे यूक्रेन-रूस युद्ध को खत्म करने के रास्ते तलाशना था. यह पहली बार है जब डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के अधिकारी रूस और यूक्रेन, दोनों के प्रतिनिधियों के साथ एक ही मेज पर बैठे.

Advertisment

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दी जानकारी

जेलेंस्की ने टेलीग्राम पर जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में युद्ध को समाप्त करने के संभावित मापदंडों यानी ‘पैरामीटर्स’ पर विस्तार से चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि किसी भी शांति समझौते में अमेरिका की निगरानी और भूमिका बेहद जरूरी है, ताकि यूक्रेन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और समझौता केवल कागजों तक सीमित न रहे.

बैठक में कौन-कौन हुए शामिल?

इस बैठक में अमेरिका की तरफ से राष्ट्रपति ट्रंप के दूत स्टीव विटकॉफ और जेरेड कुश्नर शामिल हुए. यूक्रेन का प्रतिनिधित्व रक्षा मंत्री रुस्तम उमेरोव और सैन्य खुफिया प्रमुख काइरिलो बुडानोव ने किया. वहीं रूस ने अपने सैन्य खुफिया और सेना के अधिकारियों को भेजा. तीनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए कि बातचीत की पूरी जानकारी अपनी-अपनी सरकारों को दी जाएगी और आगे के कदम आपसी तालमेल से तय किए जाएंगे.

शांति वार्ता के दौरान रूस ने यूक्रेन पर किया हमला

बता दें कि बातचीत के बीच ही रूस ने यूक्रेन पर ड्रोन और मिसाइल हमले तेज कर दिए. शनिवार तड़के हुए हमलों में राजधानी कीव और दूसरे बड़े शहर खारकीव को निशाना बनाया गया. इन हमलों में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हुई और 31 लोग घायल हो गए. यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्रिय सिबीहा ने कहा कि रूस की मिसाइलों ने न सिर्फ यूक्रेनी शहरों पर, बल्कि शांति वार्ता पर भी हमला किया है. जेलेंस्की के मुताबिक, अगली बैठक के लिए मुद्दे तय कर लिए गए हैं और अगले हफ्ते की शुरुआत में नई बातचीत हो सकती है. लेकिन पूर्वी क्षेत्रों को लेकर विवाद अब भी शांति की राह में सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है.

यह भी पढ़ें- युद्ध की तीसरी वर्षगांठ से पहले रूस का यूक्रेन पर बड़ा हमला, जेलेंस्की बोले - यह 'हवाई आतंकवाद'

World News russia ukraine news
Advertisment