/newsnation/media/media_files/2025/12/08/thailand-air-strike-2025-12-08-09-31-26.jpg)
थाईलैंड ने कंबोडिया बॉर्डर के पास की एयर स्ट्राइक Photograph: (प्रतीकात्मक फोटो)
Thailand Air Strike: थाईलैंड और कंबोडिया के बीच एक बार फिर से तनाव बढ़ गया है. दोनों देशों के बीच लंबे समय से सीमा विवाद चला आ रहा है. जो एक बार फिर से हिंसक हो गया है. इस बीच थाईलैंड ने विवादित सीमा के पार हवाई हमले शुरू कर दिए हैं. थाई सेना के एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि थाईलैंड ने कंबोडिया के साथ अपनी विवादित सीमा के पास एयर स्ट्राइक की है. जिसमें एक थाई सैनिक की मौत हो गई है, जबकि कई सैनिक घायल भी हुए हैं.
F-16 लड़ाकू विमानों से की एयर स्ट्राइक
बता दें कि दोनों देशों के बीत तनाव के चलते थाईलैंड ने कंबोडिया बॉर्डर पर एफ-16 लड़ाकू विमान तैनात किए हैं और इन्हीं लड़ाकू विमानों से कंबोडिया पर हमला कर किया है. थाई सेना ने एक बयान में कहा है कि उबोन रत्चाथानी प्रांत के सबसे पूर्वी इलाके में दो स्थानों पर हुई ताजा झड़पों में कम से कम एक थाई सैनिक की मौत हुई है जबकि चार सैनिक घायल भी हुए हैं. बता दें कि थाईलैंड ने ये हवाई हमला ऐसे वक्त में किया है जब दोनों ही देशों ने एक-दूसरे पर युद्धविराम समझौते के उल्लंघन का आरोप लगा रहे हैं.
दोनों देशों के बीच जुलाई में भड़की थी हिंसा
बता दें कि दोनों देशों की बीच इसी साल जुलाई के महीने में भी भारी तनाव पैदा हो गया था और हिंसा भड़क गई थी. सीमा विवाद के चलते भड़की इस हिंसा का दौर तब पांच दिनों तक चला था और इसने युद्ध का रूप ले लिया था. इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने हस्तक्षेप किया और दोनों देशों की बीच युद्धविराम समझौता कराया था. राष्ट्रपति ट्रंप अक्टूबर में कुआलालंपुर में दोनों देशों के बीच एक बड़े सीजफायर समझौते पर हस्ताक्षर के गवाह बने थे.
ये भी पढ़ें: 'जेलेंस्की ने अभी तक नहीं पढ़ा शांति प्रस्ताव', रूस-यूक्रेन विवाद सुलझाने के लिए अमेरिकी योजना पर बोले ट्रंप
पांच दिनों में गई थी 43 लोगों की जान
जुलाई में दोनों देशों के बीच हुए संघर्ष में 43 लोगों की मौत हुई थी, जबकि करीब तीन लाख लोग अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर हो गए थे. लेकिन ट्रंप और अनवर इब्राहिम की समझौते के चलते दोनों देशों के बीच सीजफायर हुआ लेकिन ये दो महीने भी नहीं टिक पाया. बता दें कि दोनों देशों के बीच विवाद की मुख्य वजह फ्रांस के औपनिवेशिक शासन के दौरान इस क्षेत्र में खींची गई सीमाओं से जुड़ी हुई है. क्योंकि दोनों देश इस सीमा रेखा पर मौजूद कई कई मंदिरों पर अपना-अपना दावा करते हैं. जिससे यह विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच थाईलैंड की ओर से किए गए हवाई हमले ने इसे और भड़का दिया है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us