/newsnation/media/media_files/2025/07/05/texas-flood-2025-07-05-11-24-48.jpg)
अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ का कहर Photograph: (Social Media)
Texas Flood: अमेरिका के टेक्सास में इनदिनों कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है. दरअसल, टेक्सास में आई बाढ़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है. जबकि 25 लोग लापता बताए जा रहे हैं. काउंटी शेरिफ लैरी एल लीथा ने शनिवार को इस बारे में जानकारी दी. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप ने भी टेक्सास में आई बाढ़ पर दुख जताया और इसे एक भयानक घटना करार दिया. इसके साथ ही ट्रंप ने संघीय मदद का भी वादा किया है.
टेक्सास की बाढ़ पर क्या बोले ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एयर फोर्स वन में अपने न्यू जर्सी गोल्फ क्लब की यात्रा के दौरान मीडिया से कहा कि, "टेक्सास में आई बाढ़ भयानक है. यह चौंकाने वाली है. मुझे अभी तक यह पता नहीं है कि इसमें कितने लोग मारे गए हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि कुछ युवा इस हादसे का शिकार हुए हैं." वहीं संघीय मदद के सवाल पर ट्रंप ने कहा कि, "ओह हां, हम उनका ख्याल रखेंगे. हम गवर्नर के साथ काम कर रहे हैं. यह एक भयानक घटना है."
BREAKING: 20 children are missing in the Texas Hill Country flash flood.
— Brian Krassenstein (@krassenstein) July 4, 2025
Praying for the best.
This is not a time to be defunding weather research and NOAA. pic.twitter.com/VpUpnAylKk
टेक्सास में राहत बचाव अभियान जारी
वहीं टेक्सास राज्य के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने शुक्रवार को बताया कि, मध्य टेक्सास में बाढ़ के पानी में बहे लोगों की तलाश रात भर जारी रही. राज्य और स्थानीय अधिकारी खोज और बचाव अभियान में लगे हुए हैं. राहत बचाव अभियान रात में भी जारी रहेगा. वे सुबह सूरज उगने के समय काम करेंगे. वे बिना रुके, लापता लोगों को खोजने की कोशिश करेंगे." बताया जा रहा हैकि पीड़ितों का पता लगाने के लगातार कोशिश जारी है और इसमें इन्फ्रारेड तकनीक वाले पहले प्रतिक्रिया हेलीकॉप्टर को लगाया गया है जो रात भर उड़ान भर रहे हैं.
केर काउंटी में 200 लोगों की बचाई गई जान
उधर टेक्सास के केर काउंटी में बाढ़ में फंसे 200 से ज्यादा लोगों को बचा लिया गया है. यहां भी आपातकालीन सेवाएं लगातार जारी हैं. शुक्रवार रात मेजर जनरल थॉमस एम सुएलजर ने कहा, "कुछ घंटे पहले तक, हमने 237 लोगों को बचाया या निकाला था और उनमें से 167 को हेलीकॉप्टर से निकाला गया था. जब मौसम अनुकूल होता है तो हम हेलीकॉप्टर से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया कर रहे हैं." उन्होंने कहा कि शनिवार को, कर्मियों को निकासी आश्रयों के प्रबंधन में मदद करने के लिए भेजा जाएगा, जिससे अब तक मिले लोगों की पुष्टि करने के लिए ट्रैकिंग प्रयासों में मदद मिल सके.
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इतने देशों से मिल चुका है सर्वोच्च नागरिक सम्मान, लिस्ट में जुड़े ये दो नए नाम
ये भी पढ़ें: दो दशक बाद एक मंच पर नजर आएंगे उद्धव और राज ठाकरे, मुंबई के वर्ली में विजय दिवस पर करेंगे संयुक्त रैली