Marathi Vijay Diwas: मराठी विजय दिवस के अवसर पर शनिवार को शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे एक संयुक्त रैली करेंगे. 20 साल में ये पहली बार होगा जब दोनों भाई मंच पर एक साथ नजर आएंगे. बता दें कि दोनों नेताओं ने 'आवाज मराठीचा' (मराठी की आवाज) की संयुक्त विजय रैली का प्रोग्राम बनाया है. दोनों नेताओं की ये संयुक्त रैली ऐसे वक्त में हो रही है जब हाल ही में सत्तारूढ़ महायुति सरकार ने राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में तीसरी भाषा के रूप में हिंदी को अनिवार्य बनाने के अपने फैसले को वापस ले लिया. जिसका राज और उद्धव समेत तमाम लोगों ने कड़ा विरोध किया है.
राज्य निकाय चुनाव से पहले मंच साझा करेंगे दोनों भाई
वहीं राजनीतिक गलियारों में उद्धव और राज ठाकरे के एक मंच पर आने को उनके राजनीतिक पुनर्मिलन माना जा रहा है. जो खासकर इस साल के आखिर में महाराष्ट्र में होने वाले निकाय चुनावों का गठबंधन माना जा रहा है. वहीं दोनों ही पार्टियों ने रैली के जरिए अपनी ताकत दिखाने की पूरी तैयारियां की है. इस रैली का आयोजन वर्ली के एनएससीआई डोम में किया जाएगा.
शिवसेना (यूबीटी) के एक नेता ने बताया कि हालांकि ऑडिटोरियम की क्षमता 8,000 है, लेकिन दर्शकों की संख्या इससे कहीं अधिक होने की संभावना है. हालांकि, जो लोग कार्यक्रम स्थल तक नहीं पहुंच पाएंगे उनके लिए ऑडिटोरियम के बाहर एलईडी स्क्रीन लगाई गई है. जहां से वे कार्यक्रम देख पाएंगे. इस रैली में मराठी निर्देशक-निर्माता अजीत भूरे संचालन करते नजर आएंगे.
महाराष्ट्र के नक्शे के साथ तैयार किया गया मंच
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता यशवंत किलेदार ने कहा कि, "हमने महाराष्ट्र के नक्शे के साथ एक भव्य मंच बनाया है, जिसका शीर्षक है 'आवाज मराठीचा'. कार्यक्रम के लिए करीब 6000 कुर्सियां लगाई गई हैं. एनएससीआई डोम के चारों तरफ टेंट लगाए गए हैं और फुटपाथों पर स्क्रीन लगाई गई हैं. हमें उम्मीद है कि लोग खुद-ब-खुद आएंगे. एनी बेसेंट रोड पर यातायात रोकना पड़ सकता है."
क्या बोली शिवसेना (यूबीटी) नेता
शिवसेना (यूबीटी) नेता किशोरी पेडनेकर ने कहा कि, "यह रैली मराठी के हित के लिए है, लेकिन यह स्थानीय निकाय चुनावों से पहले दोनों भाइयों के बीच नए गठबंधन की शुरुआत हो सकती है." पार्टी के एक अन्य नेता विनायक राउत ने कहा, "दोनों भाइयों को एक साथ देखने के लिए पूरे महाराष्ट्र से लोग आएंगे. एनसीपी (एसपी) के जयंत पाटिल और सीपीआई और सीपीएम जैसे सहयोगी दलों के नेता हमारे साथ शामिल होंगे."
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इतने देशों से मिल चुका है सर्वोच्च नागरिक सम्मान, लिस्ट में जुड़े ये दो नए नाम
ये भी पढ़ें: अमेरिका में कानून बना 'वन बिग ब्यूटीफुल' बिल, राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में किए विधेयक पर हस्ताक्षर