US: तेलंगाना के निजामुद्दीन को अमेरिका की पुलिस ने गोली मारी, युवक पर रूममेट पर चाकू से हमला करने का आरोप

तेलंगाना के एक युवक को अमेरिका में गोली मार दी गई है. युवक की मौत हो गई है. युवक को अमेरिका में किसी और ने नहीं बल्कि पुलिस ने गोली मारी है.

तेलंगाना के एक युवक को अमेरिका में गोली मार दी गई है. युवक की मौत हो गई है. युवक को अमेरिका में किसी और ने नहीं बल्कि पुलिस ने गोली मारी है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Telangana boy Nizamuddin Killed by US police

Nizamuddin (File)

तेलंगाना के एक युवक को कैलिफोर्निया की पुलिस ने गोली मार दी है. युवक की मौत हो गई है. उस पर आरोप है कि उसने कथित रूप से अपने रूममेट पर चाकू से हमला किया था. पूरी घटना तीन सितंबर की है. लेकिन परिवार को अपने बेटे के मरने की जानकारी 18 सितंबर यानी दो सप्ताह बाद मिली. घटना कैलिफोर्निया के सांता क्लारा की है. 

अब जानें क्या है पूरा मामला

Advertisment

मृतक की पहचान निजामुद्दीन के रूप में हुई है. उसके पिता का नाम हुस्सुद्दीन है. वह रिटायर्ड टीचर हैं. उन्होंने बताया कि 18 सितंबर को कर्नाटक के रायचूर में रहने वाले उनके बेटे के दोस्त ने इस बारे में बताया. निजामुद्दीन का दोस्त भी सांता क्लारा में ही रहता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पिता का कहना है कि हमने कई बार अपने बेटे को फोन करने की कोशिश की. उसका फोन हर बार बंद ही आया. हमें बाद में पता चला कि उसकी हत्या हो गई है. ये सुनते ही पूरा परिवार सदमे में आ गया है. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, निजामुद्दीन को चार गोलियां मारी गई हैं. उसका शव स्थानीय अस्पताल में रखा गया है और औपचारिकताओं को पूरा करने का इंतजार हो रहा है. 

2016 में अमेरिका गया था निजामुद्दीन

बता दें, निजामुद्दीन साल 2016 में उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए अमेरिका के फ्लोरिडा गया था. बाद में वह फ्लोरिडा से सांता क्लारा चला गया. यहां वह कुछ लोगों के साथ एक घर में रहने लगा. मामले में सामाजिक कार्यकर्ता अमजद उल्लाह खान ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखा है. उन्होंने मांग की है कि निजामुद्दीन के पार्थिव शरीर को भारत वापस लाया जाए.

अमेरिका की पुलिस ने जारी किया बयान

मामले में सांता क्लारा पुलिस ने एक बयान जारी किया है. बयान में पुलिस ने कहा कि तीन सितंबर को सुबह करीब 6 बजे 911 पर हमें एक कॉल आई. चाकू मारने के बारे में हमें पता चला. हमारे अधिकारी वहां पहुंचे और आरोपी को गोली मार दी. घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. 

अमेरिका से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Indian Army Joint Exercise: इंडियन आर्मी पहुंची अमेरिका, जानें क्या है आखिर इस तरह सेना के पहुंचने का मतलब

अमेरिका से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- अमेरिका की इस यूनिवर्सिटी में मिल रहा फ्री में पढ़ाई करने का मौका, ऐसे मिलेगा एडमिशन

US
Advertisment