अमेरिका की इस यूनिवर्सिटी में मिल रहा फ्री में पढ़ाई करने का मौका, ऐसे मिलेगा एडमिशन

Free Education in US: अगर आप भी अमेरिका में बिना पैसों के पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि अमेरिकी की कई टॉप यूनिवर्सिटी दुनियाभर के छात्रों को फ्री में पढ़ाई कराने का मौका दे रही हैं.

Free Education in US: अगर आप भी अमेरिका में बिना पैसों के पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि अमेरिकी की कई टॉप यूनिवर्सिटी दुनियाभर के छात्रों को फ्री में पढ़ाई कराने का मौका दे रही हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
princeton university

अमेरिकी की इस यूनिवर्सिटी में फ्री में करें पढ़ाई Photograph: (Social Media)

Free Education in US: अगर आप भी अमेरिका में पढ़ाई करना चाहते हैं, लेकिन पैसों की तंगी के चलते आप अपने इस सपने को पूरा नहीं कर पा रहे हैं तो आपके लिए ये खास अवसर हो सकता है, क्योंकि अमेरिका की एक टॉप यूनिवर्सिटी छात्रों को फ्री में एडमिशन दे रही है. दरअसल, अमेरिका की प्रिंसटन यूनिवर्सिटी ऐसे स्टूडेंट्स को फ्री में पढ़ने का मौका दे रही है जिनके परिवार की आय 2.50 लाख डॉलर सालाना से कम है. बता दें कि आईवी लीग का हिस्सा प्रिंसटन ने अपने फाइनेंशिल एड प्रोग्राम का दायरा बढ़ाने का एलान किया है. इस योजना के तहत फॉल इनटेक 2025 से उन सभी छात्रों को ट्यूशन फीस में छूट दी गई है. जिनके परिवार की आय 2.50 लाख डॉलर यानी करीब 2.18 करोड़ रुपये से कम है.

Advertisment

सिर्फ ट्यूशन फीस होगी माफ

बता दें कि इस योजना के तहत विश्वविद्यालय सिर्फ छात्रों की ट्यूशन फीस माफ करेगा. जबकि छाभों को अपने रहने-खाने का खर्च खुद उठाना होगा. बता दें कि प्रिंसटन यूनिवर्सिटी का ये फैसला ऐसे स्टूडेंस्ट के लिए काफी महत्वपूर्ण है जो पढ़ने की इच्छा रखते हैं लेकिन पैसी की तंगी के चलते अपनी आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं. बता दें कि अमेरिका की प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में किसी भी कोर्स की फीस भर पाना हर किसी के बस की बात नहीं है.

जहां लाखों रुपये में फीस लगती है. प्रिंसटन के मुताबिक, जिन परिवारों की आय 1.50 लाख डॉलर यानी 1.31 करोड़ रुपये से कम है उन्हें भी अपने बच्चों को यहां पढ़ाने  के लिए फीस देने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके साथ ही ऐसे छात्रों का बाकी खर्च भी विश्वविद्यालय खुद उठाएगा. यानी 1.31 करोड़ रुपये से कम कमाने वाले परिवारों के बच्चे इस यूनिवर्सिटी में बिल्कुल फ्री पढ़ सकते हैं.

क्यों छात्रों को फ्री में पढ़ाने का मौका दे रही प्रिंसटन यूनिवर्सिटी

जानकारी के मुताबिक, यूनिवर्सिटी की ये स्कीम उस योजना का हिस्सा है जिसके तहत शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातक स्टूडेंट्स को मिलने वाला आर्थिक एड का खर्च लगभग 16 प्रतिशत बढ़ाया गया है जो 327 मिलियन डॉलर है. हालांकि ऐसा नहीं है कि प्रिंसटन ही स्टूडेंट्स को फ्री में पढ़ाने का मौका दे रही है, बल्कि अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी और मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जैसे टॉप संस्थान भी मिडिल क्लास परिवारों के बच्चों को पढ़ाई का मौका दे रही है.

कौन कर सकता हैं इन यूनिवर्सिटी में आवेदन?

बता दें कि इस योजना के तहत दुनियाभर से स्टूडेंट्स अमेरिका की इन टॉप यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए आवेदन कर सकते हैं. जिसके लिए उन्हें कोई फीस नहीं देनी होगी. हालांकि अक्सर अमेरिका के उच्च शैक्षणिक संस्थानों में महंगी फीस के चलते उनकी आलोचना होती है. जिससे कई लोग अपनी आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते. इसीलिए इन यूनिवर्सिटी ने गरीब स्टूडेंट्स को फ्री में पढ़ाने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें: इंजीनियरिंग नहीं 12वीं के बाद अपने बच्चे को करवाएं AI के ये कोर्स, करोड़ों में होगा सैलरी पैकेज

ये भी पढ़ें: दसवीं के बाद शुरू कर दें इन सरकारी नौकरियों की तैयारी, कम उम्र में सेट हो जाएगी लाइफ

 

Education News In Hindi US Harvard University Anual India conclave Harvard University Princeton University
      
Advertisment