AI Course after 12th: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने दुनियाभर में क्रांति ला दी है. ऐसे में अब युवाओं का रुझान इस ओर बढ़ने लगा है. ऐसे में अब तमाम स्टूडेंस्ट 12वीं के बाद इंजीनियरिंग या मेडिकल फील्ड में करियर की बजाए एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एक्सपर्ट बनकर अपना करियर संभारना चाहते हैं. लेकिन एआई के कोर्स और उसके कॉलेजों को लेकर उनमें भ्रम की स्थित है. ऐसे में हम ऐसे युवाओं को कुछ ऐसे कोर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो उनके एआई एक्सपर्स बनने में मदद करेंगे. यही नहीं इन कोर्स को करने के बाद उन्हें लाखों रुपये महीने के नौकरी मिल जाएगी. साथ ही उन्हें ज्यादा दिनों तक नौकरी ढ़ूंढने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा.
जानें आखिर क्या है AI और इसमें कितना सुरक्षित है फ्यूचर
AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हाल के दिनों में युवाओं के बीत तेजी क्रेज में आई है. इस टेक्नोलॉजी के माध्यम से कंप्यूटर और मशीनें इंसानों की तरह सोच, समझकर फैसले लेने का काम करती है. इस टेक्नोलॉजी अब हर सेक्टर में तेजी से मांग बढ़ रही है. फिर चाहे हेल्थकेयर हो या फाइनेंस, एग्रीकल्चर हो या एडटेक यही नहीं सिनेमा और म्यूजिक इंडस्ट्री में भी एआई का जबरदस्त इस्तेमाल किया जा रहा है. इसलिए एआई का कोर्स करने वालों का भविष्य भी सुरक्षित है. क्योंकि इस कोर्स और एआई एक्सपर्ट्स की मांग अब तेजी से बढ़ रही है.
बारहवीं के बाद कर सकते हैं एआई के ये कोर्स
1. बारहवीं पास करने के बाद आप बीटेक इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (B.Tech in AI) कर सकते हैं. यह 4 साल का इंजीनियरिंग कोर्स है जो AI और मशीन लर्निंग की गहरी समझ देता है. इस कोर्स को करने के बाद करियर के तमाम विकल्प खुलते हैं. फिलहाल आईआईटी हैदराबाद, वीआईएम, एसआरएम यूनिवर्सिटी इन कोर्स को करा रही हैं.
2. बी.एससी इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (B.Sc in AI): इसके अलावा आप 12वीं पास करने के बाद बीएससी इन एआई कर सकते हैं. ये कोर्स तीन साल का है जो एक डिग्री कोर्स है. इस कोर्स के दौरान AI के सिद्धांतों और तकनीक के इस्तेमाल के बारे में सिखाया जाता है. फिलहाल ये कोर्स देश में आईआईआईटी हैदराबाद, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी और एमिटी यूनिवर्सिटी में कराए जा रहे हैं.
3. डिप्लोमा इन एआई एंड मशीन लर्निंग: यह कोर्स कम अवधि का है. इस कोर्स के दौरान भी स्टूडेंट्स को AI और मशीन लर्निंग के बुनियादी ज्ञान के साथ कौशल प्रदान किया जाता है.
4. सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स इन एआई, मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग, नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग: यह कोर्स विशिष्ट क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने वाला एक छोटी अवधि का कोर्स है. इसके अलावा आप ऑनलाइन कोर्स भी कर सकते हैं. इनमें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म AI, मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग में सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्सेज प्रदान करते हैं.
ये भी पढ़ें: AI in Delhi School: दिल्ली सरकार ने स्कूलों में लगेगा AI लैब्स, मांगे आवेदन
ये भी पढ़ें: AI में जॉब पाने के लिए किस सब्जेक्ट की करें पढ़ाई ? कंपनी रिक्रूटर्स ने दी जानकारी