AI in Delhi School: दिल्ली सरकार ने स्कूलों में लगेगा AI लैब्स, मांगे आवेदन

AI in Delhi School: दिल्ली सरकार ने स्कूलों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) लैब बनाने के लिए प्रपोजल दिए हैं. शिक्षा विभाग ऐसे ऑर्गेनाइजेशन की तलाश कर रहा है जो छात्रों को एडवांस टेक्नोलॉजी स्किल विकसित करने में मदद करे.

author-image
Priya Gupta
New Update
AI in Delhi School invites government proposals for set up

photo-social media

AI in Delhi School: दिल्ली सरकार ने स्कूलों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) लैब बनाने के लिए प्रपोजल दिए हैं. शिक्षा निदेशालय की अगुवाई में इस पहल का उद्देश्य छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और रोबोटिक्स में स्किल देना है. शिक्षा विभाग ऐसे ऑर्गेनाइजेशन की तलाश कर रहा है जो छात्रों को एडवांस टेक्नोलॉजी स्किल विकसित करने में मदद करने के लिए इन लैब को स्थापित करने और मैनेज करने में सक्षम हों. प्रस्तावों में छात्रों के लिए बुनियादी ढांचे, सॉफ्टवेयर और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग मॉड्यूल पर फोकस करने की पूरी उम्मीद है. 

Advertisment

कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूली छात्रों को उभरती हुई टेक्नोलॉजी से परिचित कराना, इनोवेशन और समस्या-समाधान कौशल को बढ़ावा देना है. लैब में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कोडिंग, रोबोटिक्स और मशीन लर्निंग में ट्रेनिंग शामिल होगा. यह कोशिश स्कूलों में टेक्नोलॉजी-संचालित शिक्षा की बढ़ती मांग के अनुरूप है.

क्या होनी चाहिए पात्रता

प्रस्ताव प्रस्तुत करने वाले संगठनों के पास AI, रोबोटिक्स और मशीन लर्निंग शिक्षा में एक्सपर्टीज होनी चाहिए. उन्हें लैब्स बनाने और उनके मैनेज के लिए लंबे समय के लिए उसे कैसे मैनेज कर पाएंगे उन सब का प्लानिंग होना चाहिए. छात्रों को एआई से कैसे जोड़ा जाए उनके अंदर इंस्ट्रेस्ट दिलाने के लिए क्या प्लान हो इसकी भी पूरी ब्लू प्रिंट होनी चाहिए. अगर आपके पास ये सब है तो दिल्ली निदेशालय आपको बुला रही है. आप कुछ इस तरह से आवेदन कर सकते हैं. 

एप्लीकेशन  प्रोसेस

लैब सेटअप की ब्लूप्रिंट और एक डिटेल्स प्लान बना लें.
इन सब को सेट करने में कितना खर्च आएगा इसका पूरी बजट बना लें.
प्रस्तावित सिलेबस और ट्रेनिंग मॉड्यूल.
इसी तरह की परियोजनाओं में पिछला अनुभव क्या था
दिल्ली सरकार के शिक्षा पोर्टल पर जल्द ही जमा करने की अंतिम तिथि घोषित की जाएगी.

ये भी पढ़ें-World Chess Championship 2024: सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चेस चैपिंयन बनें डी गुकेश, बचपन से ही चेस से है प्यार

ये भी पढ़ें-IIT सहित इन कॉलेज में बिना जेईई और सीयूईटी के जरिए ओलंपियाड स्कोर से मिलता है एडमिशन, यहां देखें लिस्ट

ये भी पढ़ें-BPSC परीक्षा में परीक्षार्थियों ने काटा बवाल, क्वेश्चन पेपर देने में हुई लापरवाही, छात्रों ने लगाया आरोप

Delhi Govt Schemes delhi school
      
Advertisment