World Chess Championship 2024: वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप के फाइनल गेम में डिंग लिरने को हराकर डोमराज गुकेश ने इतिहास रच दिया है. डिंग लिरेन की गलती के बाद इतिहास में सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन बन गए हैं. दोनों बहुत गंभीरता के साथ गेम खेल रहे थे ऐसा लग रहा था कि गेम टाइ हो जाएगा लेकिन लिरने की एक गलती ने पासा ही पलट दिया है.पांच घंटे तक खेल खत्म होने के साथ ही डिंग ने एक गलती की, जिसकी वजह से उन्हें गेम, मैच और ताज दोनों से हाथ धोना पड़ा
चेस मास्टर आर प्रग्गनानंद ने दी बधाई
ऐसा लग रहा था कि हम टाईब्रेक की ओर बढ़ रहे हैं, लेकिन गुकेश ने अपनी कोशिश जारी रखी और डिंग को हराने में कामयाब रहे. 23वें मूव के बाद विश्व चैंपियन के पास समय पर 23 मिनट कम थे. गुकेश ने विश्व चैंपियन से सवाल पूछने के लिए शुरुआती चरण में कुछ नए खेल दिखाए. उनकी इस कामयाबी पर उन्हें हर जगह से बधाइयां मिल रही है. फेमस चेस मास्टर आर प्रग्गनानंद ने भी गुकेश को बधाई दी है.
7 साल की उम्र से ही सीख रहे हैं चेस खेलना
उन्होंने लिखा कि भारतीय शतरंज के लिए एक ऐतिहासिक क्षण? बधाई गुकेश हाई प्रेशर में खेल को आगे बढ़ाना प्रेरणादायक है, अपना सर्वस्व देने के लिए डिंग लिरेन को बहुत सम्मान. सोशल मीडिया पर उन्हें हर तरफ से बधाईयां मिल रही है. भारत के लिए भी ये गर्व की बात है. डी गुकेश चेन्नई के रहने वाले हैं. गुकेश ने सात साल की उम्र से ही चेस सीखना शुरू कर दिया था. शुरुआत में उन्हें भास्कर ने कोचिंग दी फिर बाद में खुद विश्वनाथन आनंद ने ट्रेनिंग दी.
ये भी पढ़ें-Success Story: नवजात बच्चे को संभालते हुए पास की सिविल जज की परीक्षा, पति ने कुछ यूं जताया गर्व
ये भी पढ़ें-REET Exam: रीट एग्जाम पैर्टन में हुए बदलाव, आंसर नहीं देने पर होगी नेगेटिव मार्किंग
ये भी पढ़ें-ऐसा देश जिसकी राजधानी ही नहीं, दुनिया का सबसे खतरनाक जेल है वहां, बताइए उस जगह का नाम