Government Jobs for 10th Pass: हर किसी की ख्वाहिश होती है कि वह पढ़ाई पूरी कर जल्द से जल्द नौकरी करने लगे. जिससे उसकी लाइफ सेट हो जाए. लेकिन स्नातक डिग्री लेने के चक्कर में पड़ जाते हैं, जिससे उनका काफी समय खराब हो जाता है, लेकिन अगर आप दसवीं के बाद ही नौकरी करना चाहते हैं तो हम आपको कुछ ऐसी नौकरियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो दसवीं के पास आसानी से मिल जाती हैं. लेकिन उनके लिए आपको तैयारी करनी पड़ेगी. तो चलिए आपको बताते हैं दसवीं के बाद कौन-कौनसी नौकरी की आप तैयारी कर सकते हैं.
राज्य पुलिस कांस्टेबल परीक्षा
अगर आप पुलिस फोर्स में जाना चाहते हैं तो अलग-अलग राज्यों में दसवीं के बाद पुलिस कांस्टेबल की समय-समय पर भर्ती निकलती है. जिसके लिए दसवीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए आपको अभी से तैयारी करनी होगी. तैयारी कर आप जल्द से जल्द इस परीक्षा को पास कर पुलिस विभाग में नौकरी कर सकते हैं.
रेलवे भर्ती बोर्ड में ग्रुप डी
इसके अलावा आप रेलवे में भी दसवीं के बाद आवेदन कर सकते हैं. रेलवे में ट्रैक मेंटेनर और हेल्पर/असिस्टेंट जैसे पदों पर दसवीं पास के लिए भर्ती निकलती है.
सीमा सुरक्षा बल
इसके साथ ही सीमा सुरक्षा बल (BSF) में भी आप दसवीं के बाद नौकरी कर सकते हैं. बता दें कि देश के पांच सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सज में बीएसएफ की शामिल है. बीएसएफ में अलग-अलग ट्रेड्स के लिए कांस्टेबल ट्रेड्समैन की भर्ती होती है. जिसके लिए आप दसवीं करने के बाद योग्य हो जाते हैं. इस भर्ती के अलावा आप केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में भी कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इंडियन कोस्ट गार्ड
यही नहीं इंडियन कोस्ट गार्ड में भी दसवीं के बाद कई नौकरियां निकलती हैं. ये देश की एक मैरिटाइम लॉ एनफोर्समेंट एंड सर्च एंड रेस्क्यू एजेंसी है, जहां आप दसवीं पास कर आसानी से नौकरी पा सकते हैं. इंडियन कोस्ट गार्ड में आप 10वीं के बाद सेलर (सामान्य ड्यूटी) के पद के लिए योग्य हो जाते हैं.
भारतीय सेना सैनिक भर्ती
दसवीं के बाद आप भारतीय सेना में भी नौकरी के योग्य हो जाते हैं. अगर आप सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहते हैं तो जल्द तैयारी शुरू कर दें. भारतीय सेना में आप दसवीं के बाद सैनिक जनरल ड्यूटी, सैनिक तकनीकी, सैनिक क्लर्क/स्टोरकीपर तकनीकी पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
भारतीय नौसेना
इसके अलावा दसवीं के बाद आप भारतीय नौसेना में भी नौकरी के पात्र हो जाते हैं. दसवीं के बाद आप भारतीय नौसेना में ट्रेड्समैन मेट पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: दसवीं के बाद कर लें दो साल का ये कोर्स, पढ़ाई खत्म होते ही मिल जाएगी नौकरी
ये भी पढ़ें: इंजीनियरिंग में नहीं मिल रहा एडमिशन तो 12वीं के बाद कर लें ये कोर्स, नहीं होगी नौकरी की कमी