हर माता-पिता का सपना होता है कि उनका बच्चे अपनी पढ़ाई लिखाई पूरी कर जल्द से जल्द नौकरी करने लगे. लेकिन कई बार स्नातक या परास्नातक पूरा करने के बाद भी नौकरी नहीं मिलती. ऐसे में उन्हें सालों सरकारी नौकरी की तैयारी में अपना वक्त बर्बाद करना पड़ता है. क्योंकि सालों तैयारी के बाद भी सरकारी नौकरी में भर्ती नहीं निकलती ऐसे में कई बार उन्हें अपने फैसले पर पछतावा होता है. लेकिन यहां हम आपको एक ऐसे कोर्स के बारे में बताने जा रहे है. जो आप दसवीं के बाद कर सकते हैं. उसके बाद आपको तुरंत नौकरी भी मिल जाएगी. यही नहीं ये कोर्स आपके सरकारी नौकरी के सपने को भी पूरा करेगा.
दसवीं के बाद करें आईटीआई डिप्लोमा
दरअसल, ग्रामीण और गरीब तबके से आने वाले परिवार अपने बच्चों की पढ़ाई पर ज्यादा पैसा खर्च नहीं कर पाते और ना ही वे सालों तक पढ़ाई-लिखाई में उनका समय बर्बाद करना चाहते, ऐसे स्टूडेंट्स के लिए आईटीआई डिप्लोमा सबसे बेहतर है. क्योंकि हर जिले में सरकारी आईटीआई कॉलेज मौजूद हैं जहां बेहद कम फीस लगती है. इसके अलावा आप प्राइवेट कॉलेज से भी आईटीआई डिप्लोमा कर सकते हैं. आईटीआई डिप्लोमा में आपको दसवीं पास करने के बाद ही एडमिशन मिल जाएगा. जिसके लिए आपको एक प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी. इस प्रवेश परीक्षा को पास करने के बाद आप आसानी से आईटीआई डिप्लोमा में एडमिशन ले सकते हैं.
आईटीआई डिप्लोमा में होती हैं ये ट्रेड
आईटीआई डिप्लोमा में कई ट्रेड होती है. जो आपको किसी एक फील्ड का डिप्लोमा सर्टिफिकेट देती है और आप उस फील्ड में नौकरी तलाश सकते हैं. आईटीआई में आप इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रोनिक्स मैकेनिक, टूल एंड डाईमेकर, डेस्कटॉप पब्लिशिंग ऑपरेटर, पर्यावरण स्वास्थ्य अधिकारी, मैकेनिक, वेल्डर, ड्राफ्ट्समैन सिविल, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक, प्लंबर, उपकरण मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान, प्रशीतन इंजीनियरिंग, बढ़ई, ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल, पाइप फिटर, भूमि की नाप, वास्तुकला ड्राफ्ट्समैनशिप, बाल और त्वचा की देखभाल, मशीनिस्ट, टर्नर
कहां मिल सकती है नौकरी
आईटीआई डिप्लोमा करने के बाद आप किसी प्राइवेट कंपनी में आसानी से नौकरी पा सकते हैं. इसके अलावा रेलवे में लोको पायलट और टेक्निशियन की नौकरी के अलावा राज्यस्तर पर निकलने वाली नौकरियों के लिए भी आप पात्र हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: ये हैं भारत सरकार के बोर्डिंग स्कूल, जहां 12वीं क्लास तक होती है फ्री में पढ़ाई, ऐसे मिलता है एडमिशन
ये भी पढ़ें: क्या SSC परीक्षा में फैली अव्यवस्था एक साज़िश थी? ये शिकायतें सामने आईं, जानें पूरा मामला