Afghanistan: तालिबान ने अफगानिस्तान में बंद किया इंटरनेट, लड़कियों की पढ़ाई पर पड़ा सबसे ज्यादा असर

Afghanistan: अफगानिस्तान की तालिबानी सरकार ने अब पूरे देश में इंटरनेट सेवाएं रोक दी हैं. इंटरनेट बंद होने की वजह से अफगानी बहुत परेशान हो रहे हैं.

Afghanistan: अफगानिस्तान की तालिबानी सरकार ने अब पूरे देश में इंटरनेट सेवाएं रोक दी हैं. इंटरनेट बंद होने की वजह से अफगानी बहुत परेशान हो रहे हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Taliban Stops Internet in afghanistan

Afghanistan

अफगानिस्तान में इटंरनेट और मोबाइल नेटवर्क बंद हो गया है. तालिबान ने सोमवार को ये फैसला किया है. अफगानी मीडिया के अनुसार, काबुल, हेरात जैसे कई बड़े शहरों में फाइबर-ऑप्टिक इंटरनेट सर्विसेज ठप हो गईं हैं. मोबाइल डाटा इसके बाद कुछ वक्त तक काम किया लेकिन बाद में सिग्नल टॉवर बंद हो गए, जिस वजह से मोबाइल डेटा भी खत्म हो गया. तालिबानी सरकार ने अनैतिक गतिविधियों को रोकने के लिए ये फैसला किया है. 

Advertisment

तालिबान राज की ये खबर भी पढ़ें- Afghanistan: 45 साल के मर्द ने छह साल की बच्ची से किया निकाह, दूल्हे ने लड़की के परिवार को दिया था पैसा

शुरुआत में सिर्फ कंधार, बल्ख, उरूजगान, हेलमंद और निमरोज जैसे शहरों में फाइबर-ऑप्टिक नेटवर्क बंद हुए थे. बाद में ये बंदी पूरे देश में लागू हो गए. मोबाइल नेटवर्क भी इसमें शामिल ही है. बता दें, अफगानिस्तान में 2024 तक 9350 किलोमीटर का फाइबर-ऑप्टिक नेटवर्क था, जिन्हें अब तालिबान ने बंद कर दिया है. 

तालिबान राज की ये खबर भी पढ़ें- महिलाओं के बोलते ही बिगड़ जाती है मर्दों की नीयत, देश ने लगा दी औरतों की इस चीज पर पाबंदी

इंटरनेशनल कॉल पर भी रोक, परिजन चिंतित

इंटरनेट ब्लैकाउट के कारण अफगानिस्तान में इंटरनेशनल कॉल बंद हो गया है, जिस वजह से विदेशी में रह रहे परिजनों, दोस्तों और व्यापारियों से अफगानी लोग बात नहीं कर पा रहे हैं. लोकल इंटरनेट प्रोवाइडर्स का कहना है कि कार्रवाई सिर्फ तालिबान के आदेश पर हुई है. 

तालिबान राज की ये खबर भी पढ़ें- अफगानिस्तान में महिलाओं पर लगी बड़ी पाबंदी, दूसरे पुरुषों को देखने पर लगेगा जुर्माना

लड़कियों की पढ़ाई पर सबसे ज्यादा असर

तालिबान के इस फैसले ने सबसे ज्यादा लड़कियों की पढ़ाई को प्रभावित किया है. दरअसल, तालिबान पहले ही लड़कियों के स्कूल-यूनिवर्सिटी जाने पर प्रतिबंध लगा चुका है. इस वजह से वहां की महिलाएं ऑनलाइन पढ़ाई कर रहीं थीं और अब इंटरनेट बंद होने से उनकी ऑनलाइन पढ़ाई-लिखाई भी बंद हो गई है. 

लोकल ऑनलाइन बिजनेस को भी नुकसान की आशंका

अफगानिस्तान के लोकल बिजनेस भी इंटरनेट बंद होने की वजह से प्रभावित होंगे. एक व्यापारी का कहना है कि हम 21वीं सदी में जी रहे हैं लेकिन यहां ऐसा लगता ही नहीं है. मेरा पूरा कारोबार ऑनलाइन है, अब मैं क्या करूं.  

तालिबान राज की ये खबर भी पढ़ें- Taliban ने महिलाओं को लेकर दिया ये कैसा फरमान, जानकर दंग रह जाएंगे आप, कहेंगे- गजब बेवकूफी है!

taliban afghanistan
Advertisment